For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का मौका : DSP Nifty Bank ETF में करें निवेश, आज NFO का लास्ट दिन

|
DSP Nifty Bank ETF में निवेश का लास्ट दिन

DSP Nifty Bank ETF NFO : डीएसपी म्युचुअल फंड ने निफ्टी बैंक इंडेक्स को ट्रैक करने वाली एक ओपन-एंडेड स्कीम डीएसपी निफ्टी बैंक ईटीएफ लॉन्च की है। इसका न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) सब्सक्रिप्शन के लिए 26 दिसंबर को खुला था और 28 दिसंबर 2022 तक खुला रहेगा। यह ईटीएफ निवेशकों को बैंकिंग क्षेत्र में सेक्टोरल एक्जपोजर लेने का ऑप्शन देता है। यानी आपका पैसा बैंकिंग सेक्टर में निवेश किया जाएगा। आगे जानिए इस एनएफओ की बाकी डिटेल।

Mutual Fund : 2023 में शुरू करनी है SIP, तो ये हैं 5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट ऑप्शनMutual Fund : 2023 में शुरू करनी है SIP, तो ये हैं 5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट ऑप्शन

कमाई का अच्छा मौका

कमाई का अच्छा मौका

इस स्कीम में निफ्टी बैंक इंडेक्स द्वारा कवर किए जाने वाले इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि ये स्कीम इस समय काफी अहम है क्योंकि शेयर बाजार में हालिया तेजी के बावजूद बैंकिंग शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं। इस तरह ये स्कीम एक कमाई का शानदार मौका है।

जोखिम का भी रखें ध्यान
पर ध्यान रहे कि इस स्कीम को "बहुत जोखिम भरा" (वेरी रिस्की) के तौर पर पेश किया गया है यह लॉन्ग-टर्म में पैसा कमाने वालों के लिए सबसे अच्छी स्कीम है। इसमें शामिल जोखिम के हाई लेवल को ध्यान में रखते हुए, निवेशकों को अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स से सलाह लेनी चाहिए। उनसे सलाह लेकर वे ये तय कर सकते हैं कि यह योजना उनके लिए ठीक है या नहीं।

क्या है जानकारों की सलाह

क्या है जानकारों की सलाह

मार्केट के जानकारों का कहना है कि एक बैंकिंग सिस्टम किसी भी कामकाजी अर्थव्यवस्था के दिल और जीवनदायिनी के तौर पर काम करता है। एक मजबूत बैंकिंग सिस्टम आर्थिक विकास और ग्रोथ की कुंजी होता है, विशेष रूप से भारत जैसे तेजी से विकास करने वाले देश के लिए। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए भारत के बैंकिंग सेक्टर में आगे वैल्यू अनलॉकिंग की उम्मीद है और आकर्षक वैल्युएशन के साथ यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर पेश करता है। इसलिए निवेशकों को सलाह दी गयी है कि वे इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

बैंक शेयरों को हो सकता है फायदा

बैंक शेयरों को हो सकता है फायदा

इस समय सभी प्रमुख सूचकांकों में सभी सेक्टरों में लाभ में सबसे अधिक हिस्सेदारी बैंकिंग शेयरों की है। टॉप 5 बैंक भी मजबूत क्रेडिट ग्रोथ और एसेट क्वालिटी में सुधार दर्ज कर रहे हैं। कोविड के बाद नेट इंटरेस्ट मार्जिन में विस्तार से भी बैंकों को फायदा हुआ है। मजबूत क्रेडिट ग्रोथ और ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार और बैंकों के लिए इक्विटी पर रिटर्न अन्य सकारात्मक चीजें हैं जो एक सेक्टर के रूप में बैंकिंग को निवेश के लिए बेहतर बनाती हैं।

Mutual Funds की ये स्कीम आपके बच्चे को बना देंगी मालामाल, कैसे करें Invest | Good returns
क्या होता है एनएफओ

क्या होता है एनएफओ

जब कोई कंपनी अपना शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट कराती है तो उससे पहले वो आईपीओ लेकर आती है। ये शेयरों की शुरुआती बिक्री होती है। इस तरह जब कोई म्यूचुअल फंड हाउस नयी स्कीम लेकर आता है, तो पहले उस स्कीम के लिए न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) लेकर आता है। एनएफओ अवधि में लोग निवेश करते हैं। फिर यह सामान्य तरीके से निवेश के लिए उपलब्ध हो जाती है। अब एक फंड हाउस नयी स्कीम लेकर आया है। जानते हैं उसकी डिटेल।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

DSP Nifty Bank ETF NFO today is the last day Earning Opportunity

Experts believe that this scheme is very important at this time because despite the recent rally in the stock market, banking stocks are available at attractive valuations.
Story first published: Wednesday, December 28, 2022, 16:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X