For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डबल कैशबैक : UPI से करें पेमेंट और पाएं दोगुना कैशबैक

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 03। क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट्स की सुविधा देने वाली प्लेटफॉर्म क्रेड अब अपने यूजर्स को यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। टाइगर ग्लोबल और फाल्कन एज कैपिटल के निवेश वाले स्टार्टअप का कहना है कि अब यूजर्स को ब्रांड्स के खरीद पर डील्स और भुगतान करने पर कैशबैक के साथ साथ रिवार्ड भी मिलेगा।

 

Business Idea : इस त्यौहारी सीजन में करें शुरू, होगी मोटी कमाईBusiness Idea : इस त्यौहारी सीजन में करें शुरू, होगी मोटी कमाई

क्रेडिट बैलैंस में जुड़ेगा कैशबैक

क्रेडिट बैलैंस में जुड़ेगा कैशबैक

मीडिया से बातचित करते हुए क्रेड के प्रवक्ता ने बताया कि पेमेंट पर मिलने वाले कैशबैक को क्रेड बैलैंस में जोड़ा जाएगा। यूजर्स के बैंक खाते में इसका भुगतान नहीं किया जाएगा। ग्राहकों को यह रिवार्ड्स क्रेड क्वाइंस या क्रेड जेम्स के तहत के रूप में मिलेंगे। कंपनी का मानना है कि इस अनाउंसमेंट के बाद कंपनी का इन-ऐप ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ेगा। कंपनी ने कहा कि यूजर्स अब रेवार्ड प्वाइंट मिलने से आकर्षित होंगे। कंपनी ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए क्रेड ने यह नया इनिसिवेटीव लिया है। इस सुविधा से निश्चित ही कंपनी के युजर्स बढ़ेगें

प्राइवेसी का है पूरा ध्यान
 

प्राइवेसी का है पूरा ध्यान

क्रेड से मिली जानकारी के मुताबिक यूजर्स मोबाइल नंबर जैसी पर्सनल डिटेल्स के जरिये अपनी यूपीआई आईडी क्रेड पर बना सकते हैं। इस कदम से पेमेंट कनरे वक्त प्राइवेसी सुनिश्चित रहेगी। एक बार, कस्टम वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) एक्टीवेट होने के बाद ग्राहक यूपीआई के जरीए पेमेंट करने के लिए एक्टीव हो जाएंगे।

केवल कुछ लोगों को मिलेगी यह सुविधा

क्रेड की अन्य दूसरी सुविधाओं की तरह यूपीआई के जरिये स्कैन और पे की सुविधा केवल उन यूजर्स को ही मिलेगी। जिनका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा हो। यूपीआई से पेमेंट करने के लिए बेहतर क्रेडिट स्कोर का होना बहुत जरूरी है।

इन सेवाओं को उपलब्ध कराती है क्रेड

इन सेवाओं को उपलब्ध कराती है क्रेड

क्रेड की शुरूआत भारत के सबसे ज्यादा क्रेडिट स्कोर रखने वालों के लिए क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने के लिए हुई थी। इन लोगों को बिल पेमेंट पर रिवार्ड प्वाइंट और कैशबैक भी मिलता है। बाद में क्रेड ने कंपनी लेंडिंग, ई-कॉमर्स पेमेंट्स, ब्रांड्स के लिए एडवर्टाइजिंग और शॉर्ट टर्म क्रेडिट के साथ कुछ अन्य सेवाओं को भी शुरू किया।

English summary

Double Cashback Pay with UPI and get double cashback cred will start

Cred was started for making credit card bill payments for India's highest credit scorers.
Story first published: Monday, October 3, 2022, 11:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X