For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घरेलू Gas Cylinder आज से हुआ महंगा, जानिए शहरों के हिसाब से बढ़े हुए दाम

|

नई दिल्ली, जुलाई 6। आज सुबह सुबह पेट्रोलियम कंपनियों ने झटका दिया है। देश में घरेलू इस्तेमाल में आने वाला गैस सिलेंडर एकदम से महंगा कर दिया गया है। यही नहीं 5 किलो वाला गैस का सिलेंडर भी आज महंगा हो गया है। हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम आज घटा है, और यह प्रति सिलेंडर 8.50 रुपये सस्ता हो गया है। इसके साथ ही यह जानिए अब किन शहरों में गैस सिलेंडर का दाम 1100 रुपये के पार निकल गया है।
आइये जानते हैं शेयरों के हिसाब से दाम

आज से इस रेट पर मिलेगा गैस का सिलेंडर

आज से इस रेट पर मिलेगा गैस का सिलेंडर

दिल्ली में गैस का सिलेंडर 50 रुपये महंगा होने के बाद अब आज से 1053 रुपये का मिलेगा। वहीं मुंबई में अब एक सिलेंडर की कीमत 1,052.50 रुपये हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में आज से गैस का सिलेंडर 1,079 रुपये का मिलेगा। चेन्नई में आज की बढ़ोत्तरी के बाद अब गैस का सिलेंडर 1,068.50 रुपये का मिलेगा।

एक क्लिक में जानिए देश के हर शेयर के गैस सिलेंडर के दाम

अब जानिए सस्ता होने के बाद कमर्शियल गैस का सिलेंडर का दाम

अब जानिए सस्ता होने के बाद कमर्शियल गैस का सिलेंडर का दाम

आज से कमर्शियल गैस का सिलेंडर सस्ता किया गया है। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 19 किलो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी की गई है। वहीं कोलकाता में यह कमी 8 रुपये की रही है। आज कीमत में कटौती के बाद यह सिलेंडर दिल्ली में 2012.50 रुपये का हो गया है। इसी तरह कोलकाता में 19 क‍िलो वाला कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर 2132 रुपये का मिलेगा। वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस का सिलेंडर 1972.50 रुपये का मिलेगा। चेन्‍नई में कमर्शियल गैस का सिलेंडर 2177.50 रुपये का मिलेगा।

गैस सिलेंडर के साथ मिलता है 50 लाख का फ्री बीमा, ये है डिटेलगैस सिलेंडर के साथ मिलता है 50 लाख का फ्री बीमा, ये है डिटेल

जानिए कितनी चुकाना होती जीएसटी

जानिए कितनी चुकाना होती जीएसटी

एलपीजी गैस सिलेंडर 5 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है। इसमें 2.5 फीसदी केन्द्र के खाते में और 2.5 फीसदी राज्य के खाते में जाते है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है। इसमें 9 फीसदी केन्द्र के खाते में और 9 फीसदी राज्य के खाते में जाते हैं।

जानिए किन शहरों में दाम 1100 रुपये के पार निकले

जानिए किन शहरों में दाम 1100 रुपये के पार निकले

  • सुपौल : 1157.5 रुपये
  • पटना : 1151 रुपये
  • भागलपुर : 1150.5 रुपये
  • औरंगाबाद : 1149.5 रुपये
  • भिंड : 1132 रुपये
  • ग्वालियर : 1137 रुपये
  • मुरैना : 1137 रुपये
  • दुमका : 1110.5 रुपये
  • रांची : 1110.57 रुपये
  • कांकेर : 1141 रुपये
  • रायपुर : 1124 रुपये
  • सोनभद्र : 1140 रुपये

English summary

Domestic gas cylinder becomes costlier by Rs 50 from today

While petroleum companies have made domestic gas cylinders expensive from today, they have reduced the price of commercial gas cylinders. The 5 kg gas cylinder has also become expensive.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X