For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या आप जानते हैं UPI की डेली लेन-देन लिमिट, अगर नहीं तो जानिए फटाफट

|

नई दिल्ली, सितंबर 25। यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (यूपीआई) का उपयोग देश में तेजी से बढ़ रहा हैं। डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन की रीढ़ यूपीआई का ऑपरेशन और मेंटेनेंस देखने वाली नेशनल पेमेंट कॉरपोरेट ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, देश में यूपीआई ट्रांजेक्शन की बात करें। तो इसका आंकड़ा 650 करोड़ के पार पहुंच चुका था। ट्रांजेक्शन को सीमा की बात करें तो देश में ट्रांसेक्शन की संख्या में पिछले एक वर्ष में सीधे 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं। आप भी यूपीआई का उपयोग जरूर ही करते होंगे। क्या आपको पता हैं। बैंक आपके ट्रासेक्शन के ऊपर एक सीमा तय करता हैं। आप एक सीमा तक ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं चलिए समझते हैं इसके बारे में।

 

Business Idea : पूरे साल उगता है ये फल, आपको बनाएगा मालामालBusiness Idea : पूरे साल उगता है ये फल, आपको बनाएगा मालामाल

हर बैंक यूपीआई ट्रांजेक्शन की एक सीमा तय करता हैं

हर बैंक यूपीआई ट्रांजेक्शन की एक सीमा तय करता हैं

हर एक बैंक ने यूपीआई ट्रांजैक्शन की प्रतिदिन की सीमा तय करता हैं उसी सीमा के भीतर व्यक्ति निश्चित अमाउंट तक पैसे को भेज सकता हैं या फिर पैसे को रिसीव कर सकता हैं इतना ही नहीं इसके साथ एक बार ने कितना पैसा यूपीआई के माध्यम से भेज सकते हैं इस पर भी अलग अलग बैंक अपने अलग अलग चार्ज रखते हैं। चलिए जानते हैं एसबीआई और एचएफएफ बैंक के यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट

यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट एसबीआई बैंक

यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट एसबीआई बैंक

एसबीआई बैंक के यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट की बात करें तो नए ग्राहकों को एसबीआई 24 घंटे में 5 हजार रु सीमा दी हैं। इसमें यूपीआई की ट्रांजेक्शन सीमा 1 लाख रु तक हैं। मगर प्रतिदिन की बात करें तो 1 लाख रु तक की सीमा नहीं हैं।

यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट एचडीएफसी बैंक
 

यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट एचडीएफसी बैंक

यदि हम एचडीएफसी बैंक की बात करते हैं तो एचडीएफसी बैंक के कस्टमर्स 1 दिन में या 1 लाख रु तक फिर 10 ट्रांजेक्शन की सीमा तक बस फंड को ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप बिल का पेमेंट करते हैं या फिर मर्चेंट ट्रांजेक्शन करते हैं तो इन्हे इसमें काउंट नहीं किया जाता हैं।

आईपीओ ऐप पर यूपीआई की सहायता से 5 लाख रु पर ट्रांजेक्शन की सीमा हैं

नए कस्टमर्स या फिर नए यूपीआई यूजर्स, जिन लोगों में अपना फोन चेंज किया है। या फिर अपना मोबाइल चेंज किया हैं। तो फिर वह व्यक्ति पहले 24 घंटे में बस 5 हजार रु तक ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वही हम आईफोन यूजर्स की बात करते हैं तो उनके लिए यह सीमा 72 घंटे की हैं

English summary

Do you know the daily transaction limit of UPI if not then know immediately

The use of Unified Payment System (UPI) is increasing rapidly in the country. Talk about UPI transactions in the country, according to an August report by the National Payments Corporate of India (NPCI), which oversees the operation and maintenance of UPI, the backbone of digital payment solutions. So its figure had crossed 650 crores.
Story first published: Sunday, September 25, 2022, 13:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X