For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रसोई गैस कनेक्शन लिया है तो मिलेगा 40 लाख रु का फायदा, जानिए कब और कैसे

|

Insurance on LPG Connection : हम सभी के घर मे रसोई गैस कनेक्शन (LPG Gas Connection) है, हम सभी लोग घर में इसका उपयोग खाना बनाने के लिए करते हैं। गैस से खाना बनाते समय सावधानी जरुर बरतनी चाहिए। क्योंकि अगर सावधानी नहीं हुई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बहुत कम लोगों को पता है कि सरकार सिलेंडर पर 40 लाख रुपए का बीमा कवर देती है। चलिए हम आज आपको इसके विषय में बताते हैं।

रसोई गैस कनेक्शन लिया है तो मिलेगा 40 लाख रु का फायदा

40 लाख का होता है बीमा कवर

LPG रसोई गैस का कनेक्शन लेते समय पेट्रोलियम कंपनियां ग्राहकों को पर्सनल एक्सीडेंट बीमा उपललब्ध कराती हैं। 40 लाख रुपये का बीमा कवर सिलेंडर के ब्लास्ट और लिकेज पर होता है। अगर ऐसा कोई हादसा होता है तो ग्राहक को आर्थिक मदद मिलती है।

रसोई गैस कनेक्शन लिया है तो मिलेगा 40 लाख रु का फायदा

पेट्रोलियम कंपनी उठाती है खर्चा

भारत में तेल कंपनियां (OMC), यानी एचपीसी (HPC), इंडियन ऑयल और बीपीसी, एलपीजी ऐसी कीसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए बीमा कवर लेती है। बीमा कवर में संपत्ति के नुकसान के लिए थर्ड पार्टी कवर भी शामिल है। इसके अलावा तेल कंपनियां पूरी कंपनी के लिए भी बीम लेती हैं। बीमा योजनाएं व्यक्तिगत उपभोक्ता के नाम पर नहीं ली जाती हैं। यहीं कारण हैं कि ग्राहकों को इसका कोई प्रीमियम नहीं देना होता है।

रसोई गैस कनेक्शन लिया है तो मिलेगा 40 लाख रु का फायदा

बीमा के लिए कैसे करना है आवेदन

एलपीजी के ग्राहक अपनी एलपीजी बीमा पॉलिसी (LPG Insurance Scheme) के तहत बीमा का दावा कर सकते हैं। इस बीमा पॉलिसी में गैस सिलेंडर फटने पर लगने वाली चोटों समेत अन्य हानियों के लिए बीमा कवर होता है। एलपीजी के कारण किसी भी दुर्घटना के लिए ग्राहक 40 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज का दावा कर सकते हैं। आप बीमा कवर पर दावा के लिए इस बेवसाईट की सहायता ले सकते हैं। गैस से खाना बनाते समय सावधानी जरुर बरतनी चाहिए। क्योंकि अगर सावधानी नहीं हुई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बहुत कम लोगों को पता है कि सरकार सिलेंडर पर 40 लाख रुपए का बीमा कवर देती है। (https://www.mylpg.in/docs/Public_Liability_Insurance_policies_for_accidents_involvin_LPG.pdf)

English summary

Do you know LPG connection comes with 40 lac insurance cover know how to claim it

We all have LPG Gas Connection in our house, we all use it for cooking.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?