For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस करोड़पतियों के गांव के बारे में जानते हैं आप? जानिए भारत के किस राज्य में है स्थित

|

नई दिल्ली, अगस्त 28। हो सकता है कि हर बार जब आप किसी गांव की तस्वीर देखते हैं, तो शांति के बाद आपके दिमाग में अगली बात आती होगी गरीबी। पुरानी फिल्मों में भी आपने देखा होगा कि नायक यदि गाँव से ताल्लुक रखता है तो आम तौर पर गरीब होता है। लेकिन भारत के सभी गांवों में गरीबी है ऐसा नहीं है। कई गांव विकास की उस ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं कि वे शहरों से टक्कर लेते हैं। वहीं एक गांव ऐसा है, जिसे करोड़पतियों का गाँव कहा जाता है। ये है महाराष्ट्र का हिवरे बाज़ार। हम आपको यहां इसी गांव की जानकारी देंगे।

अजब-गजब : मकान की हो रही थी खुदाई, तब ही जमीन के नीचे निकला Goldअजब-गजब : मकान की हो रही थी खुदाई, तब ही जमीन के नीचे निकला Gold

50 से अधिक करोड़पति

50 से अधिक करोड़पति

गांवों में रहने वाले सभी लोग गरीब नहीं होते, इस बात को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के हिवारे बाजार गांव के निवासियों ने साबित कर दिया है। इस गांव को करोड़पतियों गांव के नाम से जाना जाता है। इस गांव में 50 से अधिक निवासी ऐसे हैं जो करोड़पति हैं। सतत विकास और समुदाय आधारित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन ने इस गांव के कई निवासियों की आर्थिक तरक्की हासिल करने में काफी मदद की है। यह भारत के उन आदर्श गांवों में से एक है, जो दूसरों के लिए मिसाल हैं। यहां के सभी निवासियों के जागरूक प्रयासों के बाद ही इस गांव की ऐसी काया पलटी है।

सूखे और गरीबी की चपेट में था
 

सूखे और गरीबी की चपेट में था

30 साल पीछे मुड़ कर देखें तो आप पाएंगे कि ये गांव सूखे और गरीबी की चपेट में था। लेकिन गांव के लोगों ने इसे किस्मत पर नहीं छोड़ा बल्कि खुद अपनी किस्मत बदलने का फैसला किया। इस स्पेशल गांव की सफलता की कहानी का श्रेय ग्राम प्रधान पोपटराव बागुजी पवार को जाता है। इस गांव के 50 से अधिक लोग करोड़पति हैं और ये सभी किसान हैं।

नेचुरल रिसॉर्स मैनेजमेंट

नेचुरल रिसॉर्स मैनेजमेंट

इस शहर के कई निवासियों को स्थिर डेवलप्मेंट और स्थानीय रूप से आधारित नेचुरल रिसॉर्स मैनेजमेंट (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) से लाभ हुआ है। गांव ने एक शक्तिशाली ग्राम निकाय के निर्देशन में सरकारी कार्यक्रमों से प्राप्त पैसे का उपयोग वनों, जलसंभरों और मिट्टी सहित अपने प्राकृतिक संसाधनों को रीजनरेट करने के लिए किया।

शहरों को छोड़ा पीछे

शहरों को छोड़ा पीछे

गांव का समुदाय संपन्न दुकानों, बेदाग सड़कों, हरे-भरे खेतों और आधुनिक सुविधाओं से युक्त अच्छी तरह से निर्मित घरों का गांव है जो भारतीय शहरों में तक असामान्य हैं। कहा जा सकता है संपन्नता के मामले में इस गांव ने शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है। निवासियों के प्रयासों के चलते यह भारत के आदर्श गांवों में से एक है। खुले में शौच, तंबाकू के उपयोग और शराब पीने के साथ-साथ वनों की कटाई, चराई और सिंचाई के लिए नलकूपों का उपयोग भी समुदाय में अवैध है।

लगभग दोगुनी अधिक आय

लगभग दोगुनी अधिक आय

इस गांव के अधिकांश ग्रामीण भारतीय समुदायों की आय से लगभग दोगुनी से अधिक कमाते हैं। इससे वे एक सम्मानजनक जीवन स्तर हासिल करने में सक्षम हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा गांव को आदर्श गांव का खिताब भी दिया गया है। इसका श्रेय इस गांव के ग्रामीणों की भागीदारी, ग्राम प्रधान के सुशासन और कड़ी मेहनत को जाता है।

English summary

Do you know about this millionaires village Know in which state of India it is located

Not all people living in villages are poor, this fact has been proved by the residents of Hiware Bazar village in Ahmednagar district of Maharashtra. This village is known as Crorepati Village.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X