For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धोखा न खाएं, ये हैं असली भारतीय मोबाइल कंपनियां

|

नयी दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बरकरार है। विवाद के चलते भारत में चीनी सामानों के उत्पाद के बहिष्कार की मांग तेज हो रही है। साथ ही लोग भारतीय यानी मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने पर जोर दे रहे हैं। भारत में जो जरूरी चीजें विदेशों और खास कर चीनी कंपनियों की इस्तेमाल की जाती है उनमें स्मार्टफोन शामिल है। शिओमी, वनप्लस जैसी कई चीनी कंपनियां भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जड़ें काफी मजबूत कर चुकी हैं। मगर कई भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी हैं जो कम कीमत पर अच्छे डिवाइस बनाती हैं। हालांकि थोड़ी हैरानी की बात ये है कि बहुत कम लोग इन कंपनियों के बारे में जानते या इनक प्रोडक्ट्स से वाकिफ होते हैं। यहां हम आपको 5 भरतीय स्मार्टफोन कंपनियों की जानकारी देंगे।

माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स

माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स

माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स देश की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी है। खास बात ये है कि माइक्रोमैक्स कम लागत और सस्ते हैंडसेट तैयार करती है, जो आपके बजट में होते हैं। इतना ही नहीं माइक्रोमैक्स तो एलईडी टीवी और टैबलेट का भी प्रोडक्शन करती है। हरियाणा के गुरुग्राम में हेडक्वार्टर वाली माइक्रोमैक्स ने 2008 में मोबाइल बेचने शुरू किए। इसके कुछ खास हैडसेट में Canvas Infinity और Infinity N11 शामिल हैं।

कार्बन मोबाइल्स

कार्बन मोबाइल्स

कार्बन मोबाइल्स मोबाइल एक्सेसरीज से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट का प्रोडक्शन करती है। कंपनी का हेडक्वार्टर दिल्ली में है। जहां तक विस्तार का सवाल है तो कार्बन बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मध्य पूर्व और यूरोप जैसे क्षेत्रों में पहुंच चुकी है। 2009 में शुरू हुई कार्बन के कुछ खास स्मार्टफोन में टाइटेनियम एस 9 प्लस, कार्बन वी 1 और के 9 स्मार्ट प्लस शामिल हैं।

लावा इंटरनेशनल

लावा इंटरनेशनल

2009 में भारत में अपना काम शुरू करने वाली लावा इंटरनेशनल को सीएमआर रिटेल सेंटीमेंट इंडेक्स 2018 में 'सबसे भरोसेमंद ब्रांड' का दर्जा मिला था। लावा इकलौती कंपनी है जिसका पूरा डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क भारत में ही है। इसका मुख्यालय नोयडा, उत्तर प्रदेश, भारत में है, जबकि इसका कारोबार थाईलैंड, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, मैक्सिको और मध्य पूर्व, पाकिस्तान और रूस तक में फैला है।

जोलो

जोलो

जोलो लावा इंटरनेशनल का ही ब्रांड है। इसका मुख्यालय नोयडा में है। ये व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाती है जिनमें स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप और पावरबैंक शामिल हैं। अप्रैल 2012 में Xolo ने भारत में इंटेल प्रोसेसर के साथ पहला स्मार्टफोन X900 लॉन्च किया था।

वाईयू टेलीवेंचर्स

वाईयू टेलीवेंचर्स

वाईयू टेलीवेंचर्स भी एक भारतीय ब्रांड है। ये Cyanogen और Micromax Informatics की सब्सिडरी कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है। माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा की इसमें 99 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके कुछ शानदार मॉडल्स में YU Yunique 2, YU Yureka 2 और YU Ace शामिल हैं। अब जानते हैं कि भारतीय कंपनियों के स्मार्टफोन्स के बारे में।

माइक्रोमैक्स के दमदार स्मार्टफोन्स

माइक्रोमैक्स के दमदार स्मार्टफोन्स

माइक्रोमैक्स आईवन : माइक्रोमैक्स आईवन की कीमत 5999 रु है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप एसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि इसके फ्रंट और बैक दोनों में 5-5 मेगापिक्सेल का कैमरा है।
माइक्रोमैक्स कैनवस 1 : 5499 रु कीमत वाले माइक्रोमैक्स कैनवस 1 में भी 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन के बैक में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
माइक्रोमैक्स इन्फिनिटी एन12 ब्लू : माइक्रोमैक्स इन्फिनिटी एन12 ब्लू की कीमत 6699 रु है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप एसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल और बैक दोनों में 13+5 मेगापिक्सेल के दो कैमरें हैं।

कार्बन के किफायती स्मार्टफोन्स

कार्बन के किफायती स्मार्टफोन्स

कार्बन के9 स्मार्ट ईको : कार्बन के9 स्मार्ट ईको की कीमत सिर्फ 3499 रु है। कार्बन के9 स्मार्ट ईको में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि इसके फ्रंट में 5 और बैक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा है।
कार्बन के9 कवच : कार्बन के9 कवच का प्राइस 3599 रु है। कार्बन के9 कवच में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि इसके बैक 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन की डिस्प्ले 5 इंच की है।
कार्बन युवा 2 : 6334 रु कीमत वाले कार्बन युवा 2 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप एसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 2250 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि इसके बैक 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन की एचडी डिस्प्ले 5 इंच की है।

लावा के पास भी हैं खास ऑप्शंस

लावा के पास भी हैं खास ऑप्शंस

लावा जेड51 : लावा जेड51 की कीमत 5000 रु है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप एसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 2550 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके फ्रंट और बैक दोनों में 5-5 मेगापिक्सेल के कैमरे हैं। फोन की डिस्प्ले 5 इंच की है।
लावा आयरिस अल्फा एल : 4999 रु कीमत वाले इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बैक में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। लावा आयरिस अल्फा एल की डिस्प्ले 5.5 इंच की है।
लावा जेड62 : लावा जेड62 की कीमत 6499 रु है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप एसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 3380 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की डिस्प्ले 6 इंच की है।

OnePlus : विरोध के बीच चीनी कंपनी ने मिनटों में बेच दिया स्मार्टफोन का स्टॉकOnePlus : विरोध के बीच चीनी कंपनी ने मिनटों में बेच दिया स्मार्टफोन का स्टॉक

English summary

Do not be deceived these are real Indian mobile companies

Karbonn Mobiles produces everything from mobile accessories to smartphones and tablets. The company has its headquarters in Delhi. As far as expansion is concerned, carbon has reached areas like Bangladesh, Nepal, Sri Lanka, Middle East and Europe.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X