For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips & Tricks : ऐसे करें CNG कार की मैंटेनेंस, होगी तगड़ी बचत

|
ऐसे करें CNG कार की मैंटेनेंस, होगी तगड़ी बचत

CNG Car : कार को चलाने का एक अलग ही मजा होता है। लेकिन कार की देखभाल करना भी उतना ही अधिक आवश्यक होता है। सर्दियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सीएनजी कार समस्या आ सकती है। दरअसल, ठंड काफी अधिक होती है, तो फिर जिस वजह से सीएनजी वाहन के टैंक में सीएनजी गैस जम सकती है। ऐसे में अगर आप कार को स्टार्ट करते है, तो फिर इसमें काफी अधिक दिक्कत आती है। ऐसे में आपको हमेशा ही वाहन का जो टैंक है उसको भरा रखना चाहिए। अगर आप इस तरीके को अपनाते है, तो फिर सर्दियों के सीजन में आराम से गाड़ी चला सकेंगे। इतना ही नहीं इसके साथ ही आपके जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा।

Jandhan खाते में हो जीरो बैलेंस, फिर भी निकाल सकेंगे 10000 रु, जानिए कैसेJandhan खाते में हो जीरो बैलेंस, फिर भी निकाल सकेंगे 10000 रु, जानिए कैसे

प्रभावित होता है इंजन

प्रभावित होता है इंजन

कार का जो इंजन होता है। इसको मौसम प्रभावित करता है। सर्दियों में तापमान ज्यादा गिरने पर आसपास की हवा हवा में नमी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर कार के फ्यूल टैंक में सीएनजी कम होता है, तो फिर खाली जगह में ठंडी हवा से भर जाती है। ऐसे में जब कार को चालू किया जाता है, तो इस क्षेत्र की हवा गर्म हो जाती है। इसमें पानी जो होता है फ्यूल टैंक में जमा हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप कार का ईंधन पंप डैमेज हो जाता है। इस कारण से वाहन विशेषज्ञ सर्दियों में टैंक को फुल रखने की सलाह देते हैं।

फुल रखें गैस टैंक को

फुल रखें गैस टैंक को

अपने वाहन के गैस टैंक को सर्दियों के दौरान फूल रखें। किसी भी वक्त सर्दियों के मौसम में अधिक ट्रैफिक होने के पर आप एक जगह फंस सकते हैं और आपके कार का इंजन बंद हो सकता है साथ ही गैस का टैंक फूल होता है, तो फिर यह आपकी कार को हर वक्त गर्म रखने में सहायता करता है।

Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns
सही होना चाहिए टायरों में प्रेशर

सही होना चाहिए टायरों में प्रेशर

आपने कार के सभी टायरों में हमेशा सही प्रेशर होना चाहिए। इसीलिए आपको हर हफ्ते टायर प्रेशर को जरूर ही चेक करना चाहिए। अगर आपके टायर में हवा कम होती है, तो फिर ये माइलेज को प्रभावित करते हैं। इसी वजह से आपको आपके कार के टायर की हवा को वक्त-वक्त पर चेक करते रहना चाहिए।

English summary

Do maintenance of CNG car like this there will be huge savings

Driving a car is a different kind of fun. But taking care of the car is equally important. Winter season is going on. In such a situation, there may be a problem with the CNG car. Actually, the cold is very high, then due to which CNG gas can freeze in the tank of CNG vehicle. In such a situation, if you start the car, then there is a lot of problem in it.
Story first published: Friday, January 6, 2023, 11:23 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X