For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Diwali गिफ्ट : ये हैं 5,000 रुपये से कम कीमत में बेस्ट ऑप्शन

इस दि‍वाली अगर आप भी अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो ये खबर जरुर पढ़ें। आप मात्र 5 हजार से भी कम दाम पर अच्छा गैजेट्स खरीद सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: इस दि‍वाली अगर आप भी अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो ये खबर जरुर पढ़ें। आप मात्र 5 हजार से भी कम दाम पर अच्छा गैजेट्स खरीद सकते हैं। ये दिवाली गिफ्ट के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं।

Diwali गिफ्ट: ये हैं 5,000 रुपये से कम कीमत में बेस्ट ऑप्शन

दिवाली त्योहार पर हर कोई एक-दूसरे को मिठाइयां और उपहार देकर सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में आप भी इस द‍िवाली अपनों को खुश करने के लिए गिफ्ट दे सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाजार में कई गिफ्ट विकल्प मिल जाएंगे। तो चल‍िए हम अपनी खबर के जर‍िए आपको 5000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होने वाले बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे।

 अरबन लाइट स्‍मार्टवॉच

अरबन लाइट स्‍मार्टवॉच

अगर आप किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो क्यों न ऐसा कोई प्रोडक्ट सिलेक्ट करें जो कि तकनीक के साथ ही हेल्थ पर भी फोकस रखे। अरबन लाइट स्‍मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है। बता दें कि कम कीमत में उपलब्ध होने वाली यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 5 से 7 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है। ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेप काउंट और ब्लड ऑक्सीजन जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। जो कि हेल्थ के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

 पोर्टेबल पावर बैंक

पोर्टेबल पावर बैंक

U&i चेक पोर्टेबल पावर बैंक को आप मात्र 2,799 रुपये की कीमत में खरीद सकते है। U&i चेक एक तीसरी पीढ़ी का पावर बैंक है जो सुपीरियर क्वालिटी एलाय प्लास्टिक शैल का उपयोग करके बनाया गया है जो इससे धूल और शॉकप्रूफ बनाता है। 10000mAh की बैटरी क्षमता के साथ आने वाले इस डिवाइस की मदद से यूजर्स एक साथ 5V के 5 उपकरणों को तेज गति से चार्ज कर सकता है। लाइटनिंग कनेक्टर के साथ 4 इन-बिल्ट चार्ज केबल हैं।

 रीयलमी बड्स वायरलेस प्रो

रीयलमी बड्स वायरलेस प्रो

इस द‍िवाली आप किसी को गिफ्ट देना चाहते है तो रीयलमी बड्स वायरलेस प्रो एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। लाइटवेट के इस डिवाइस में उपयोग की गई बैटरी 22 घंटे का बैकअप दे सकती है। इसके साथ ही इसमें इमर्सिव गेम मोड और शानदार साउंड क्वालिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दी गई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबइल को काफी फास्ट कनेक्ट करती है।

 Mi स्मार्ट बैंड

Mi स्मार्ट बैंड

Mi स्मार्ट बैंड 5 आप ग‍िफ्ट दे सकते है इसकी कीमत 2498 रुपये है। ये बैंड आपकी फिटनेस पर पूरा फोकस रखता है तो अगर आपका कोई दोस्त या परिवारजन हेल्थ का काफी ध्यान रखते हैं तो उनके लिए यह एक बेस्ट गिफ्ट विकल्प हो सकता है। इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। यह सिंगल चार्ज में 14 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

 5 हजार से भी कम कीमत के बेस्ट स्‍मार्टफोन

5 हजार से भी कम कीमत के बेस्ट स्‍मार्टफोन

  • बता दें कि कम कीमत में जबर्दस्त फीचर के साथ Xifo Ringme ME 10 Pro भी मैदान में है। दिवाली गिफ्ट के लिए आप इस फोन के बारे में भी सोच सकते हैं। इस फोन में 5.99 इंच का स्क्रीन लगा हुआ है। इसके साथ ही 2जीबी रैम इस फोन को दमदार बनाती है।
  • भारतीय कंपनी I KALL भी बजट फोन ऑफर कर रही है। I KALL का K220 स्मार्टफोन 4299 रुपये में खरीदा जा सकता है। K220 में 5 मेगा पिक्सल का कैमरा है। इसके साथ ही इस फोन में आपको 2जीबी का सुपरफास्ट रैम मिलता है।
  • कम बजट है तो बेहतर ब्रैंड के मोबाइल नहीं खरीदे जा सकते। माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गज ब्रैंड भी आपके बजट में एक अच्छा फोन ऑफर करते हैं। मसलन, माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 550 सिर्फ 4999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के फीचर भी जबर्दस्त हैं।
  • इस द‍िवाली आप सैमसंग जैसा ब्रांड भी मात्र 5 हजार रुपये में स्मार्टफोन ऑफर कर रहा है। आप दिवाली पर सैमसंग गैलेक्सी M01 को गिफ्ट के लिए खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस स्मार्टफोन की कीमत 5 हजार रुपये है। इस फोन में आपको 1जीबी रेम के साथ ही 16जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलती है।

Diwali : इस त्योहार अपनों को दें ये वित्तीय सुरक्षा का गिफ्ट ये भी पढ़ें Diwali : इस त्योहार अपनों को दें ये वित्तीय सुरक्षा का गिफ्ट ये भी पढ़ें

Read more about: diwali दिवाली
English summary

Diwali Gifts These Are The Best Option Under Rs 5000

This can be the best gift for less than Rs 5,000 on Diwali, know here the complete detail from price to features.
Story first published: Friday, November 13, 2020, 14:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X