For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips & Tricks : विवादित जमीन का ऐसे निकलेगा समाधान, फटाफट होगा काम

|
Tips & Tricks : विवादित जमीन का ऐसे निकलेगा समाधान

Tips : यदि आपके पास कोई ऐसी जमीन है। जो विवादित है, तो फिर ये जो खबर है। आपके बहुत काम की हो सकती है। बिहार राज्य में ग्राम स्तर पर जो विवादित जमीन है। उस जमीन की चिह्नित भी किया जाएगा। शुक्रवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक भी हुई। गृह विभाग की इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव जो हैं। चैतन्य प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिया है। यह कहा गया है कि जो विवादित जमीन है। उस जमीन को विभाग ग्राम स्तर पर चिह्नित भी करे।

LIC : इस पॉलिसी में एक प्रीमियम देकर मिलता है 10 गुना रिटर्न, जानिए पूरी डिटेलLIC : इस पॉलिसी में एक प्रीमियम देकर मिलता है 10 गुना रिटर्न, जानिए पूरी डिटेल

पंचायत स्तर में चिन्हित करने का काम किया जा रहा है

पंचायत स्तर में चिन्हित करने का काम किया जा रहा है

यह जो बैठक थी। इस बैठक के दौरान ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने जो जमीन विवाद हैं। उसके निराकरण के लिए भू-समाधान पोर्टल का एक्सेस राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को देने का निर्देश भी दिए है। यह जो नया आदेश है। इसमें जमीन विवाद मामलों की निगरानी के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र लिखने को भी कहा गया है। आपको बता दें कि वर्तमान में अभी जो विवादित जमीन है। उस जमीन को जो पंचायत स्तर है उस स्तर में चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।

बहुत सारे अधिकारी इस बैठक में मौजूद थे

बहुत सारे अधिकारी इस बैठक में मौजूद थे

बताया यह जाता है। कि जिन थाना, अंचल, अनुमंडल और जिला स्तर पर जो भूमि विवाद हैं उसको लेकर बैठक नही हुई हैं। उन सभी जो अधिकारी है। जैसे जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने के लिए भी कहा गया है। शुक्रवार को यह जो बैठक हुई थी। इस बैठक में बहुत सारे अधिकारी भी मौजूद थे।

भू-समाधान पोर्टल बनाया गया है

भू-समाधान पोर्टल बनाया गया है

आपको बता दें जो गृह विभाग हैं। उन्होंने जमीन विवाद से जुड़े मामले है उस मामले से निपटने के लिए भू-समाधान पोर्टल बनाया है। कार्यवाही की जो पूरी रिपोर्ट है उस रिपोर्ट में पोर्टल पर उपलब्ध करानी हैं। जो जमीन से जुड़े मामले है उसमें थाने और अंचल में क्या कार्यवाही की गई है। ऐसे में हर चरण की जो जानकारी है उन जानकारियों को पोर्टल में उपलब्ध कराना होगा। अभी तक जो मैपिंग का काम हैं। वो पंचायत स्तर पर हो रहा हैं। अब इसको ग्राम स्तर पर करने के लिए कहा गया है।

English summary

Disputed land will be solved like this work will be done quickly

If you have any such land. What is controversial, then this is news. May be of great use to you. The disputed land at the village level in the state of Bihar. That land will also be marked.
Story first published: Monday, December 5, 2022, 10:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X