For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TV : जानिए बिना रिचार्ज कराए देखने वाले प्लान, उठाएं फायदा

लॉकडाउन के कारण यूजर्स अपना टीवी कनेक्शन रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, तो यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि उन्‍हें ध्यान में रखते हुए डी2एच यूजर्स के लिए अच्छी खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: लॉकडाउन के कारण यूजर्स अपना टीवी कनेक्शन रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, तो यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि उन्‍हें ध्यान में रखते हुए डी2एच यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। लॉकडाउन के बीच यूजर्स के एंटरटेनमेंट पर ब्रेक न लगे इसके लिए टाटा स्‍काई, ड‍िश टीवी और डी2एच अलग-अलग सुविधा दे रहे हैं। इन्हीं में से एक है इंस्टैंट क्रेडिट। लॉकडाउन के कारण यूजर अपना टीवी कनेक्शन रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, उनके लिए ये काफी अच्छी सर्विस है। तो चल‍िए आइए जानते हैं डीटेल से इस बारें में ।

TV : जानिए बिना रिचार्ज कराए देखने वाले प्लान,  उठाएं फायदा

डी2एच की इंस्टैंट क्रोडिट फैसिलिटी
डी2एच की पुरी कोशिश है कि उसके यूजर्स को लॉकडाउन पीरियड में कनेक्शन रिचार्ड कराने के लिए परेशान न होना पड़े। इसके लिए कंपनी ने इंस्टैंट क्रेडिट फैसिलिटी की शुरुआत की है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अलग से 10 रुपये का सर्विस चार्ज देना होगा।

बड़ी खबर : बदल गए हैं ये 7 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर ये भी पढ़ेंबड़ी खबर : बदल गए हैं ये 7 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर ये भी पढ़ें

जानि‍ए टाटा स्काई इमरजेंसी सर्विस

जानि‍ए टाटा स्काई इमरजेंसी सर्विस

टाटा स्काई भी इस मुश्किल दौर में यूजर्स को इंस्टैंट क्रेडिट की सुविधा दे रहा है। टाटा स्काई इस सर्विस पर अपने यूजर्स से कोई एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज नहीं ले रहा है। इमरजेंसी क्रेडिट के लिए टाटा स्काई यूजर्स को अपने रजिस्टर्ड नंबर से 080-61999922 पर मिस्ड कॉल देनी है। मिस्ड कॉल के तुरंत बाद ही यूजर के टाटा स्काई अकाउंट में इमरजेंसी क्रेडिट आ जाएगा।

डिश टीवी की पे लेटर सर्विस का उठाए फायदा

डिश टीवी की पे लेटर सर्विस का उठाए फायदा

टाटा स्काई और डी2एच की तरह ड‍िश टीवी भी यूजर्स को एक्सटेंडेड सब्सक्रिप्शन की फैसिलिटी दे रहा है। कंपनी के सब्सक्राइबर सेट-टॉप बॉक्स के डीऐक्टिवेट होने पर पे लेटर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। पे लेटर में कंपनी तय राशि यूजर के अकाउंट में क्रेडिट कर देती है। पे लेटर सर्विस के लिए यूजर्स को 1800-274-9050 नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करनी है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को 7 दिन का क्रेडिट लिमिट मिलेगी। टाटा स्काई क्रेडिट बैलेंस को तब काटेगी, जब यूजर अपने अकाउंट को री-ऐक्टिवेट कराएगा। इस पर कंपनी की ओर से कोई ब्याज आपसे नहीं वसूला जाएगा। फिलहाल इस बता कि जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी कितना क्रेडिट यूजर्स के अकाउंट में दे रही है।

2 महीने तक ग्राहक मुफ्त में देख सकेंगे टीवी

2 महीने तक ग्राहक मुफ्त में देख सकेंगे टीवी

पॉप्युलर डीटीएच कंपनी टाटा स्काई अपने यूजर्स को दो महीने की फ्री सर्विस ऑफर कर रही है। टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों के लिए 'टाटा स्काई कैशबैक' ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स मुफ्त में दो महीने तक टीवी देख सकेंगे। वहीं, कंपनी का कहना है कि इस ऑफर का लाभ कुछ चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना होगा। तो चल‍िए जानते हैं टाटा स्काई के इस ऑफर के बारे में टाटा स्काई की दो महीने की फ्री सर्विस लेने के लिए यूजर्स को एक साथ 12 महीने का रिचार्ज कराना होगा। रिचार्ज होने के दो दिन के अंदर कंपनी यूजर के अकाउंट में एक महीने का कैशबैक और सात दिनों के लिए दूसरे महीने का कैशबैक क्रेडिट कर दिया जाएगा। यह ऑफर 30 जून 2020 तक लाइव है। कंपनी के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से अपना टाटा स्काई अकउंट रिचार्ज कराना होगा।

Gold : निवेश करने वालों का पैसा हो सकता है दोगुना, जानें कब तक ये भी पढ़ेंGold : निवेश करने वालों का पैसा हो सकता है दोगुना, जानें कब तक ये भी पढ़ें

English summary

Dish TV Offers Cheap To TV Viewers Watch Great Channels Without Recharges

Tata Sky, D2h and Dish TV are offering emergency credit benefits to users, Under this, instant credit is being made in the DTA account of the users।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X