For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Electric Car खरीदने पर मिलेगी 1.5 लाख रु की छूट, सरकार ने की घोषणा

|

नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाकर प्रदूषण कम करने के बारे में अब सरकारों ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बजाए अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं, तो फायदे की स्कीम शुरू की है। दिल्ली सरकार की इस इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए शुरू हुई मेगा स्कीम का काफी फायदा उठाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को नॉटिफाई करते हुए बताया कि उनका मकसद प्रदूषण को रोकना और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना है। ऐसे में आइए जानते हैं किन-किन इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कितनी छूट मिलेगी।

किस इलेक्ट्रिक वाहनों कितनी छूट

किस इलेक्ट्रिक वाहनों कितनी छूट

-इलेक्ट्रिक बाइक पर 30 हजार की छूट

-इलेक्ट्रिक कार पर डेढ़ लाख की छूट
-इलेक्ट्रिक ऑटो पर 30 हजार तक तक छूट
-इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहनों पर 30 हजार तक की छूट मिलेगी

केंद्र सरकार की स्कीम का फायदा अलग से मिलेगा

केंद्र सरकार की स्कीम का फायदा अलग से मिलेगा

केजरीवाल ने इस दौरान बताया कि यह छूट केंद्र सरकार से मिलने वाली छूट के अलावा होगी। इसके अलावा इस स्कीम में स्क्रैपिंग इनसेंटिव भी दिया जाएगा। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर इस तरह की छूट पहली बार दी जा रही है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए भी बड़ी घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि वह हर 3 किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए बोर्ड और डेडिकेटेड सेल भी तैयार कर रही है। 

दिल्ली में बिकेंगे 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों

दिल्ली में बिकेंगे 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों

इलेक्ट्रिक वाहनों की नई पॉलिसी को लागू करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमें इस नीति के लागू होने के बाद अगले 5 वर्षों में 5 लाख नए इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारी की उम्मीद है। दिल्ली सरकार ‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति' लागू करने के लिए ‘ईवी प्रकोष्ठ' भी गठित करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ‘प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन बोर्ड' का भी गठन करेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत ‘स्क्रैपिंग इंसेंटिव' देगी एक साल में 200 चार्जिंग केंद्र बनाएगी।

ये कारें हैं चोरों के निशाने पर, हो जाएं सतर्कये कारें हैं चोरों के निशाने पर, हो जाएं सतर्क

English summary

Discount of One and a half lakh rupees will be given on buying electric car in Delhi

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced the Electric Vehicle Policy.
Story first published: Friday, August 7, 2020, 17:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X