For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Discount : Maruti सहित ये कंपनियां दे रहीं 2.40 लाख रु बचाने का मौका, जल्दी करें

|

नयी दिल्ली। जैसा कि जाहिर है कोरोना महामारी ने ऑटो इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान पहुंचाया। इस संकट के बीच कार कंपनियों की सेल्स भी घटी। गौरतलब है कि ऑटो सेक्टर की हालत पिछले साल से ही खराब थी। फिर रही-सही कसर कोरोना ने पूरी कर दी। मगर कार कंपनियों ने भी हार नहीं मानी। ग्राहकों को लुभाने के लिए मारुति सहित बाकी कार कंपनियों ने डिस्काउंट और नई-नई स्कीम शुरू कीं। सितंबर के लिए भी कई कारों पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप सितंबर के बचे हुए दिनों में कार खरीदते हैं तो आपके पास 2.40 लाख रु तक बचाने का मौका है। आइए जानते हैं कारों मारुति, टाटा और बाकी कंपनियों की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में।

 

टाटा की कारों पर डिस्काउंट

टाटा की कारों पर डिस्काउंट

टाटा हैरियर पर आपको 25000 रु का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि डार्क एडिशन पर ये बेनेफिट नहीं है। साथ ही इस कार 40000 रु का एक्सचेंज बोनस और 15000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। टाटा निक्सन के डीजल वेरिएंट पर आपके पास 15000 रु का एक्सचेंज ऑफर और 20000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट हासिल करने का मौका है। बता दें कि निक्सन के पेट्रोल वेरिएंट पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट 11000 रु का है।

निसान किक्स पर बचाएं 75000 रु

निसान किक्स पर बचाएं 75000 रु

निसान अपनी एसयूवी किक्स पर 75000 रु तक का लाभ दे रही है। आपको किक्स पर 40000 रु का एक्सचेंज बोनस, 10000 रु तक का लॉयल्टी ऑफर और इतने ही रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 15000 रु तक की एक्सेसरीज वाला डिस्काउंट भी दे रही है।

रेनोल्ट डस्टर पर 70000 रु बचाने का मौका
 

रेनोल्ट डस्टर पर 70000 रु बचाने का मौका

रेनोल्ट डस्टर पर इस समय 70000 रु का लाभ दिया जा रहा है। भारत में डस्टर काफी पसंद की जाने वाली कार है। 70000 रु के बेनेफिट में 20000 रु का लॉयल्टी बोनस और 22000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। डस्टर पर आपको 3 साल के लिए ईजी केयर पैकेज का भी ऑफर मिल रहा है। यदि आप इस कार को फाइनेंस कराएं तो आपको शुरुआती 4 महीनों तक कोई ईएमआई नहीं देनी होगी।

हुंडई की कारों पर ऑफर

हुंडई की कारों पर ऑफर

हुंडई की आई20 पर दमदार ऑफर पेश किया जा रहा है। एलीट आई20 के स्पोर्ट्स ट्रिम पर कंपनी 35000 रु का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस मॉडल पर 5000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20000 रु का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। हुंडई की ग्रैंड आई10 नियोस के पुराने मॉडल पर 40000 रु का कैश डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही आपके पास इस कार पर 15000 रु का एक्सचेंज बोनस और 5000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट लेने का भी मौका है।

महिंद्रा की इन कारों पर ऑफर

महिंद्रा की इन कारों पर ऑफर

महिंद्रा एक्सयूवी 500 पर सीधा 12000 रु का कैश डिस्काउंट और 30000 रु का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। साथ ही आपको 20000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रु की कार एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा महिंद्रा अल्ट्रॉज जी4 पर सबसे ज्यादा 2.40 लाख रु का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस कार पर 50000 रु का एक्सचेंज बोनस और 15000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।

इन कारों पर भी बचत करने का चांस

इन कारों पर भी बचत करने का चांस

मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 पर इस समय 18000 रु का कैश डिस्काउंट और 15000 रु का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको इस कार पर 5000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। इधर टोयोटा भी अपनी ग्लैंजा पर 15000 रु का कैश डिस्काउंट और 5000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर ग्राहकों को 15000 रु का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। अगर आप ये बोनस न लेना चाहें तो इतने ही रु का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं। आखिर में जीप की एसयूवी कंपास पर आपके पास लाखों रु के बेनेफिट लेने का मौका है। इस कार पर 1.80 लाख रु के बेनिफिट मिल रहे हैं। इस कार के कुछ वेरिएंट पर 80000 रु का डिस्काउंट ऑफर है।

Maruti ने बेचीं रिकॉर्ड तोड़ कारें, जानिए लेटेस्ट प्राइस लिस्टMaruti ने बेचीं रिकॉर्ड तोड़ कारें, जानिए लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

English summary

Discount Car companies including Maruti are offering a chance to save upto Rs 2 point 40 lakh

You will get a discount of Rs 25000 on the Tata Harrier. However, this is not a benefit on Dark Edition. Along with this, an exchange bonus of Rs 40000 and a corporate discount of Rs 15000 is also being given.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X