For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिल हो तो ऐसा : इस Businessman ने दान कर दिए 239 अरब रु, जेब हो गयी खाली

|

नई दिल्ली, सितंबर 17। दुनिया में एक से एक बड़े दानवीर गुजरे। इन्हीं दानवीरों की सूची में अपना नाम लिखवाया है एक अमेरिकी बिजनेसमैन ने। ये आउटडोर रिटेलर पेटागोनिया के संस्थापक यवोन चौनार्ड। यवोन अपने पर्यावरणीय रुख के लिए जाने जाने जाते हैं। उन्होंने बीते बुधवार को घोषणा की कि वे ग्रह पृथ्वी के लिए अपनी कंपनी को छोड़ रहे हैं। वे पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए और भी अधिक प्रयास करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने अपनी कंपनी को ही दान कर दिया, जिसकी वैल्यू करीब 3 अरब डॉलर या 239 अरब रु आँकी गयी है।

 

सबकी पसंद Nirma : छोटी सी जगह से हुई थी शुरुआत, आज है 2500 करोड़ रु की कंपनीसबकी पसंद Nirma : छोटी सी जगह से हुई थी शुरुआत, आज है 2500 करोड़ रु की कंपनी

क्या है मकसद

क्या है मकसद

यवोन एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैँ। वे अपनी कंपनी के सारी इनकम को जलवायु संकट से निपटने में खर्च करना चाहते हैं। 83 वर्षीय यवोन ने जलवायु परिवर्तन या क्लाइमेट चेंज के लिए अपनी संपत्ति दान करने का फैसला किया। कंपनी पेटागोनिया रिटेलर को उन्होंने करीब 50 साल पहले शुरू किया था।

कठिन फैसले में परिवार साथ

कठिन फैसले में परिवार साथ

यवोन के इस कठिन फैसले में उनके परिवार ने उनका साथ दिया है। उनकी पत्नी और दो बच्चों की सहमति इस महादान में शामिल है। उनकी पत्नी और उनके बच्चों ने पेटागोनिया के सभी वोटिंग शेयरों को ट्रांसफर करने के फैसले पर अपनी सहमति भी जताई है।

इन कामों में लगाई जाएगी इनकम
 

इन कामों में लगाई जाएगी इनकम

कंपनी के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस शेयर ट्रांसफर बाद पेटागोनिया जो भी कॉर्पोरेट इनकम हासिल करेगी उसे गैर-लाभकारी संस्था (एनजीओ) को दे दिया जाएगा। मगर ये पैसा उन एनजीओ को दिया जाएगा जो जलवायु संकट से निपटने, जैव विविधता की रक्षा करने और जंगली भूमि की रक्षा के लिए काम करती हैं। यहां तक कि कंपनी जो भी मुनाफा कमाएगी वे भी एनजीओ के पास जाएगा।

पृथ्वी है शेयरधारक

पृथ्वी है शेयरधारक

इस पूरे मामले में यवोन ने पेटागोनिया की वेबसाइट पर लेटर लिखा है। लेटर के मुताबिक पृथ्वी ही अब हमारी इकलौती शेयरहोल्डर है। पत्र के अनुसार यवोन एक व्यवसायी नहीं बनना चाहते थे, बल्कि उनकी रुचि एक शिल्पकार बनने में थी। मगर वे कपड़ों के बिजनेस में आ गए। बीते 50 सालों से कंपनी को चलाते हुए भी वे अपनी इनकम का एक हिस्सा पर्यावरण के लिए खर्च करते हैं। वे ये पैसा पर्यावरण के लिए काम करने वाली किसी कंपनी को देते हैं। मगर अब उन्होंने यह महसूस किया ये काफी नहीं होगा।

सभी को करनी होगी कोशिश

सभी को करनी होगी कोशिश

यवोन के मुताबिक सभी को कोशिश करनी होगी। वे पत्र में लिखते हैं कि हमारा ग्रह खतरे में है। इसलिए इस फलते-फूलते ग्रह के लिए हम सभी को वे तमाम प्रयास करने होंगे, जो हम कर सकते हैं। उनके मुताबिक संकट से लड़ने में अधिक पैसा लगाने का एक तरीका खोजना होगा। उनकी कंपनी का वर्तमान कारोबार 10 करोड़ डॉलर के करीब है। हर साल यह पूरी राशि दान की जाएगी। पेटागोनिया, इंक. बाहरी कपड़ों का एक अमेरिकी खुदरा विक्रेता है। इसकी स्थापना 1973 में यवोन द्वारा की गई थी और यह वेंचुरा, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। पैटागोनिया के पांच महाद्वीपों के 10+ देशों में सैकड़ों स्टोर हैं, और साथ ही 16 देशों में कारखाने हैं। पेटागोनिया खुद को एक एक्टिविस्ट कंपनी मानती रही है।

English summary

Dil Ho To Aisa This businessman donated Rs 239 billion pocket became empty

yvon chouinard family has supported her in this difficult decision. The consent of his wife and two children is included in this great donation.
Story first published: Saturday, September 17, 2022, 18:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X