For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेट्रो कोच में खुलेंगे ढाबे और दुकानें, आप भी कर सकते हैं कमाई

|

नयी दिल्ली। कोरोना संकट आने के बाद से लोगों के सामने रोजगार की समस्या आई है। काम ठप्प हो गए और लाखों लोगों की नौकरी चली गई। मगर अब लोगों के सामने रोजगार का एक बेहतरीन मौका है। दरअसल आप मेट्रो में कोच लेकर उसमें रेस्टोरेंट खोल सकते हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एनएमआरसी लोगों के लिए कमाई का एक शानदार मौका लेकर आई है। एनएमआरसी की इस पहल के तहत आपको मेट्रो कोच में दुकान, ढाबा और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी जाएगी। ध्यान रहे कि इस स्कीम के तहत आप 13 अगस्त तक ही आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप ले सकते हैं मेट्रो कोच।

कैसे मिलेगा मेट्रो कोच

कैसे मिलेगा मेट्रो कोच

एनएमआरसी सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के सामने आपके लिए व्यापार करने का स्पेशल चांस लेकर आई है। आपको बिना किसी बिल्डिंग एनएमआरसी की तरफ से मिले कोच में अपना ढाबा या रेस्टोरेंट चलाने की इजाजत होगी। एनएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार मेट्रो कोच में कारोबारी गतिविधियों के लिए टेंडर निकाला जाएगा, जो एजेंसी टेंडर में चुनी जाएगी उसे मेट्रो कोच में दुकान, ढाबा या रेस्टोरेंट खोलने का मौका मिलेगा, जो बेहतर इनकम का शानदार मौका होगा।

और भी जगह शुरू किए जाएंगे मेट्रो कोच रेस्टोरेंट

और भी जगह शुरू किए जाएंगे मेट्रो कोच रेस्टोरेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर सेक्टर-137 स्टेशन पर ये प्लान कामयाब रहा और योजना सफल हुई तो फिर सेक्टर-51 और परी चौक मेट्रो स्टेशनों पर भी ऐसे कोच लगाए जाएंगे। जहां तक टेंडर में चुनी जाने वाली एजेंसी का सवाल है तो उसे कोच के अंदर रेस्टोरेंस या ढाबा खोलने की परमिशन होगी। साथ ही अगर एजेंसी बड़े पैमाने पर काम न करना चाहे तो कुछ लोगों को अपने साथ मिला कर वह इनमें दुकानें भी खोल सकती है। यहां किताबें, हैंडीक्राफ्ट का सामान आदि बेचा जा सकता है। एनएमआरसी की जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार कोच 9 साल के लिए मिलेगा और फिर इसे रिन्यू कराना पड़ेगा। इन कोचों के अंदर आपको खाना खाते हुए असली मैट्रो की फीलिंग आएगी। इन कोचों में सीट, पोल, हैंडल भी लगे होंगे।

क्या है पूरा प्रोसेस

क्या है पूरा प्रोसेस

मेट्रो के एक अधिकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट या ढाबा खोलने के लिए पहले से ही ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो में एक ट्रेन मौजूद है। सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के बाहरी कैम्पस में बहुत अधिक जगह है। इसी जगह तक मेट्रो कोच पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए ट्रक की सहायता ली जाएगी। ट्रक के जरिए ले जाए जाने वाले मेट्रो कोच को एक तय जगह पर रखा जाएगा। एनएमआरसी के अनुसार ऐसी कारोबारी गतिविधियों को शुरू करने का प्लान काफी पहले से था। हालांकि कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से इसमें देरी हुई।

गाय के गोबर से शुरू करें ये कारोबार, कम मेहनत में ही होगी लाखों की कमाईगाय के गोबर से शुरू करें ये कारोबार, कम मेहनत में ही होगी लाखों की कमाई

English summary

Dhabas and shops will open in metro coaches you can also earn

NMRC has brought a special chance to do business for you in front of Sector-137 Metro Station. You will be allowed to run your own dhaba or restaurant in a coach found by NMRC without any building.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X