For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Debit और ATM : होता है बड़ा अंतर, आप न हों कंफ्यूज

|

नई दिल्ली, जुलाई 19। एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों ही आपके बैंक खाते से जुड़े होते हैं। लेकिन इन दोनो का इस्तेमाल बहुत अलग है। आज के जमाने में जब कैश रखना दूर की बात हो गई है तो इस समय डेबिट कार्ड लोगों के लिए बड़े काम की चीज बन गया है। लगभग हर एक चीज ऑनलाइन हो गई है। पहले बैंक जाकर पैसे निकाला जाता था। अब तो एटीएम और डेबिट कार्ड की मदद से आसानी से कही से भी पैसे निकाले जा सकते है। मगर हां एटीएम और डेबिट एक दुसरे से अलग है। जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

सरकारी योजना : 55 रु से मिल सकती है 36000 रु की पेंशन, पैसों की टेंशन खत्मसरकारी योजना : 55 रु से मिल सकती है 36000 रु की पेंशन, पैसों की टेंशन खत्म

कार्ड बेस्ड ट्रांजैक्शन सुविधा

कार्ड बेस्ड ट्रांजैक्शन सुविधा

बैंकिंग के सारे काम लगभग ऑनलाइन हो गए है। खाता खोलने से लेकर छोटी-बड़ी सभी तरह की राशि का लेनदेन ऑनलाइन करने की सुविधा मौजूद है। सभी बैंक या फिर अन्य फाइनेंशियल संस्थान कार्ड बेस्ड ट्रांजैक्शन को अहमियत दे रहे हैं। जब आप खाता खुलवाते है तो आपको खाता खुलवाते ही एटीएम या डेबिट कार्ड दे दिया जाता है।

एटीएम कार्ड का लिमिटेड यूज

एटीएम कार्ड का लिमिटेड यूज

यदि आपके बैंक ने आपको भी एटीएम कार्ड दिया है तो फिर आप इस कार्ड का यूज सिर्फ आपके बैंक की एटीएम मशीन में ही कर सकते है। यदि आप किसी ऐसे स्थान पर हैं जहां पर एटीएम मशीन मौजूद नहीं है, तो फिर यह कार्ड आपके किसी काम का नहीं है। क्योंकि इसके जरिए आप स्वैप मशीन के जरिए न तो पेमेंट कर सकते हैं और न ही कैश निकाल सकते हैं। यदि आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी है या फिर किसी दुकान या शोरूम पर पेमेंट करना है तो भी स्वैप मशीन में इस कार्ड का यूज नहीं किया जा सकता है।

डेबिट कार्ड के उपयोग के फायदे

डेबिट कार्ड के उपयोग के फायदे

डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड की तरह ही होता है, लेकिन इसके फायदे बहुत सारे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने तक और भी बहुत कुछ में आप डेबिट कार्ड का यूज कर सकते है। ऐसे में डेबिट कार्ड आपकी हर जरूरत को पूरा करता है। एटीएम कार्ड की तरह डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से पैसे तो निकाल ही सकते हैं, बल्कि किसी भी जगह जहां पर मशीन नहीं है और पेमेंट के अन्य ऑनलाइन विकल्प हैं।

English summary

Debit and ATM There is a big difference you should not be confused

Both ATM card and debit card are linked to your bank account. But the usage of these two is very different. In today's era when keeping cash has become a distant thing
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X