For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ITR फाइल करने की डेडलाइन फिर बढ़ी, 15 मार्च तक मिला मौका

|

नई दिल्ली, जनवरी 11। आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की समय सीमा 15 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है। वहीं टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि को 15 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय ने 11 जनवरी को दी है। यह फैसला कई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एसोसिएशंस की मांग के चलते लिया गया है। ये एसोसिएशंस सरकार से आईटीआर फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस मांग के पीछे ई-फाइलिंग पोर्टल में दिक्कत और कोविड​​-19 के प्रभाव का हवाला दिया गया।

Income Tax : बजट में मिल सकती है खुशखबरी, स्टैंडर्ड डिडक्शन में 35 फीसदी बढ़ोतरी संभवIncome Tax : बजट में मिल सकती है खुशखबरी, स्टैंडर्ड डिडक्शन में 35 फीसदी बढ़ोतरी संभव

ITR फाइल करने की डेडलाइन फिर बढ़ी, 15 मार्च तक मिला मौका

पहले क्या थी अंतिम तिथि
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के पिछले आदेश के अनुसार व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आईटीआर फाइल करने का अंतिम दिन 31 दिसंबर 2021 था। ये डेट निकल चुकी है। वही अब वित्त मंत्रालय के लेटेस्ट सर्कुलर के अनुसार इसी डेट को फिर से 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा पहले 15 जनवरी, 2022 तय की गई थी। इस डेट के बाद पेश करने के लिए, टर्नओवर का 0.5% या अधिकतम 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाना था। वित्त मंत्रालय के सर्कुलर के अनुसार इस समय सीमा को 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।

आईसीएआई ने की थी मांग
देश भर में सीए का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे बड़ी ऑडिट संस्था, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पिछले हफ्ते सीबीडीटी को पत्र लिखकर देर से जमा करने के कारण प्रस्तावित जुर्माने पर पुनर्विचार करने की मांग की थी। आईसीएआई ने कहा कि फॉर्म नंबर 3सीईबी की अनुपलब्धता और 10सी और 10बी जैसे फॉर्म भरने में दिक्कत जैसे मुद्दे अभी भी जारी हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सरकार ने आईटीआर फाइल करने की तारीख बढ़ाई है। इससे पहले कई बार कोविड को देखते हुए इस डेडलाइन में बढ़ोतरी की गयी है।

English summary

Deadline for filing ITR extended again got opportunity till March 15

The last date for submission of tax audit reports has been extended to 15 February 2022. The Finance Ministry has given this information on 11 January.
Story first published: Tuesday, January 11, 2022, 18:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X