For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Damage Car Insurance : अपनी गाड़ी के लिए जरूर रखें, इन कारणों से है जरूरी

|

Own Damage Car Insurance : कार खरीदना तो आसान हो सकता है, मगर उसे मैंटेन करना बड़ा मुश्किल है। आपको बीमा की जरूरत होगी। ओन डैमेज कार इंश्योरेंस (Own Damage Car Insurance) प्राकृतिक या मानव द्वारा जनरेट किए जाने वाले कारणों से या चोरी होने पर कार को हुए नुकसान को कवर करता है। ऐसे मामलों में, ओन डैमेज इंश्योरेंस कार मालिक को हुए वित्तीय नुकसान को कवर करता है। हालांकि बेसिक कार इंश्योरेंस थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी को पेश करता है, लेकिन यह कार को हुए नुकसान को कवर नहीं करता है। ओन डैमेज कार इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं, जो इसे लेना जरूरी बनाते हैं, आगे जानिए।

Damage Car Insurance : इन कारणों से है जरूरी

चौतरफा कवरेज
चाहे कार को किसी दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा या मानव निर्मित कारणों से नुकसान होता है, ओन डैमेज कार बीमा आर्थिक रूप से इसकी भरपाई करता है। पॉलिसी कार की मरम्मत की लागत को कंपंसेट कराती है, जिसमें सभी छोटे और बड़े नुकसान शामिल हैं। प्रीमियम लक्ज़री कारों के मालिकों के लिए कार की बेहतर मरम्मत लागत के कारण यह एक अच्छा कवर हो सकता है।

चोरी पर कवरेज
कार के चोरी होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। चोरी के मामले में कार बरामद न होने पर कार मालिक को काफी नुकसान हो सकता है। ओन डैमेज पॉलिसी क्लेम में एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है, जिससे आप अपनी चोरी हुई कार को एक नई कार से बदल सकते हैं।

Damage Car Insurance : इन कारणों से है जरूरी

सालाना अफॉर्डेबिलिटी
ओन डैमेज पॉलिसी एक वर्ष के लिए वैलिड रहती है जिसके बाद इसे निरंतर कवरेज के लिए रिन्यू किया जा सकता है। वार्षिक पॉलिसी में एक किफायती प्रीमियम होता है जो आपको कवरेज के अच्छे-खासे दायरे का आश्वासन देता है।

आसान उपलब्धता
ओन डैमेज पॉलिसी को कुछ आसान स्टेप्स से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। आप बाजार में विभिन्न प्लान्स और पॉलिसियों की तुलना भी कर सकते हैं और ऐसी पॉलिसी का चयन कर सकते हैं जो न्यूनतम लागत पर अधिकतम कवरेज प्रदान करती हो।

मल्टीपल ऐड-ऑन
ओन डैमेज कार इंश्योरेंस वैकल्पिक कवरेज बेनेफिट्स की एक बड़ी रेंज के साथ आता है जिसे ऐड-ऑन कहा जाता है। वे कम लागत पर पॉलिसी के कवरेज का दायरा बढ़ाते हैं। आप उपयुक्त ऐड-ऑन चुन सकते हैं, जिससे कवरेज और क्लेम राशि बढ़ा सकते हैं। ये ऐड-ऑन कार के माध्यम से या कार को होने वाले किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान का भी ख्याल रखते हैं।

Damage Car Insurance : इन कारणों से है जरूरी

नो क्लेम बोनस
यदि आप अपनी पॉलिसी में कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो आप पॉलिसी रिन्यू कराने पर नो क्लेम बोनस पाने के हकदार हैं। यह बोनस लेटेस्ट प्रीमियम पर छूट ऑफर करता है। यह पहले क्लेम फ्री वर्ष के लिए 20% से शुरू होता है और फिर हर क्रमिक क्लेम फ्री वर्ष के बाद बढ़ता रहता है। यदि लगातार पांच वर्षों तक कोई क्लेम नहीं किया जाता है तो 50% तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

प्रीमियम छूट
ओन डैमेज पॉलिसी चुनने पर प्रीमियम कम करने पर आकर्षक छूट प्रदान की जाती है। नो क्लेम बोनस के अलावा, सेफ्टी डिवाइसेज का इंस्टॉलेशन, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन की मेंबरशिप, स्वैच्छिक कटौती का सिलेक्शन आदि के लिए भी छूट की अनुमति है।

इन 9 Penny Cryptocurrency का रेट पहुंच सकता है 1 डॉलर, निवेशक बनेंगे मालामालइन 9 Penny Cryptocurrency का रेट पहुंच सकता है 1 डॉलर, निवेशक बनेंगे मालामाल

English summary

Damage Car Insurance Must keep for your car it is important for these reasons

There is always a possibility of the car getting stolen. In case of theft, if the car is not recovered, the car owner may suffer a lot.
Story first published: Saturday, November 19, 2022, 19:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?