For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सीएसबी बैंक के आईपीओ में निवेश का आज अंतिम दिन, जानें डिटेल

|

नई दिल्ली। केरल स्थित सीएसबी बैंक का आईपीओ आज से खुल गया है। इस इश्यू में 26 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है। आईपीओ का प्राइस बैंड 193 रुपये से लेकर 195 रुपये तय किया गया है। कंपनी को इस इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल में किया जाएगा।

सीएसबी बैंक के आईपीओ में निवेश का आज अंतिम दिन, जानें डिटेल

सीएसबी बैंक का आईपीओ निवेश के लिए खुला

केरल स्थित सीएसबी बैंक का आईपीओ आज से खुल गया है। इस इश्यू में 26 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है। आईपीओ का प्राइस बैंड 193 रुपये से लेकर 195 रुपये तय किया गया है। कंपनी को इस इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल में किया जाएगा।

जानें आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने क्या कहा

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि बैंक अपने 13 लाख ग्राहकों (कारोबारी साल 2018-19 के मुताबिक) के लिए उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश करता है। 16 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों में बैंक की 412 शाखाएँ हैं। 30 सितंबर 2019 तक बैंक की कासा जमाएँ लगभग 4372 करोड़ रुपये और कासा अनुपात 28.2 फीसदी है। सीएसबी बैंक के पास लगभग 7600 एसएमई खाते हैं, जिनका औसत टिकट साइज 46 लाख रुपये है। अभी बैंक में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 50.1 फीसदी है, जो इस इश्यू के बाद घट कर 38.3 फीसदी रह जायेगी।

यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस एफडी : जानिए बैंक से कितना ज्यादा मिल रहा ब्याज

English summary

CSB Bank IPO open for investment Big investment opportunity

The price band of CSB Bank's IPO was fixed at Rs 193 to Rs 195. Investments can be made in CSB Bank's IPO by 26 November 2019.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X