For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस Crypto Exchange ने निवेशकों का डुबाया 1 अरब डॉलर, आप तो नहीं फंसे

|

Crypto Exchange FTX : क्रैश हो चुके क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स से सब्सक्राइबर्स के कम से कम 1 अरब डॉलर गायब हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस एक्सचेंज के संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड ने गुप्त रूप से एफटीएक्स से बैंकमैन-फ्राइड की ट्रेडिंग कंपनी अल्मेडा रिसर्च को 10 बिलियन डॉलर का फंड ट्रांसफर किया, जो कि ग्राहकों का फंड था। इस कुल फंड का एक बड़ा हिस्सा गायब हो गया है। गायब हुई राशि लगभग 1.7 अरब डॉलर हो सकती है। दूसरा अनुमान यह है कि ये अंतर 1 अरब डॉलर और 2 अरब डॉलर के बीच रहा।

 
इस Crypto Exchange में डूबे निवेशकों के 1 अरब डॉलर

मिसिंग फंड का खुलासा पहली बार
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मामले से जुड़े 2 लोगों ने खुलासे किए हैं। जबकि यह साफ है कि एफटीएक्स ने कस्टमर फंड को अल्मेडा में ट्रांसफर कर दिया है, पर मिसिंग फंड को पहली बार रिपोर्ट किया गया है। पिछले रविवार को बैंकमैन-फ्राइड ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किए गए रिकॉर्ड में वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा किया था।

 

बाहामास में स्थित है एफटीएक्स
बहामास स्थित एफटीएक्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ग्राहकों की तरफ से जोरदार निकासी के बाद शुक्रवार को दिवालिया होने के लिए आवेदन किया। इसके प्रतिद्वंद्वी एक्सचेंज बाइनेंस के साथ एक बचाव डील भी नहीं हो पाई। ऐसा हाल के वर्षों में क्रिप्टो के हाइएस्ट प्रोफाइल के पतन के कारण हुआ। बैंकमैन-फ्राइड ने कहा कि वह 10 अरब डॉलर के ट्रांसफर के "कैरेक्टराइजेशन से असहमत" हैं।

इस Crypto Exchange में डूबे निवेशकों के 1 अरब डॉलर

क्यों हुई धुंआधार बिक्री
पिछले रविवार को कस्टमर विदड्रॉल में वृद्धि हुई थी, क्योंकि दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ ने कहा कि बाइनेंस एफटीएक्स के डिजिटल टोकन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच देगा, जिसकी वैल्यू कम से कम 58 करोड़ डॉलर है। चार दिन पहले, समाचार आउटलेट कॉइनडेस्क ने बताया कि अल्मेडा की 14.6 अरब डॉलर की अधिकांश संपत्ति टोकन में रखी गई थी।

यहां हुई जरूरी मीटिंग
उस रविवार को, बैंकमैन-फ्राइड ने बहामास की राजधानी नासाओ में कई अधिकारियों के साथ एक बैठक की, ताकि यह कैल्कुलेट किया जा सके कि एफटीएक्स की कमी को पूरा करने के लिए उसे कितनी बाहरी फंडिंग की आवश्यकता है।

इस Crypto Exchange में डूबे निवेशकों के 1 अरब डॉलर

क्यों हुआ ऐसा
कहा जा रहा है कि एफटीएक्स में जो दिक्कतें चल रही हैं, उनके लिए काफी हद तक यह खुद जिम्मेदार है। बड़ी खबर इस मामले में यह है कि अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन इस मामले में की अब जांच कर रहे हैं। वे ये भी देख रहे हैं कि कंपनी के सिस्टम में कोई आपराधिक काम तो नहीं हुआ। ध्यान इस बात पर भी है कि एफटीएक्स में ग्राहकों के फंड का उपयोग अल्मेडा रिसर्च में ट्रेडिंग करने के लिए किया गया है।

LIC : ये है दमदार स्कीम, जीवन भर दिलाएगी 50 हजार रुLIC : ये है दमदार स्कीम, जीवन भर दिलाएगी 50 हजार रु

English summary

crypto exchange FTX drowned investors wealth of 1 billion dollar

At least $1 billion of subscribers have disappeared from the crashed crypto exchange FTX.
Story first published: Saturday, November 12, 2022, 18:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?