For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Crypto : Amitabh यहां भी बने किंग, 1.6 करोड़ रु के बना लिए 112 करोड़ रु

|

नई दिल्ली, फरवरी 7। आज हर कोई क्रिप्टोकरेंसी के नाम से वाकिफ है। हर दूसरा व्यक्ति शीबा इनु और डॉगकॉइन की बात करता दिख जाएगा। खास कर जब से बजट में वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स का ऐलान किया है तो निवेशकों का इस पर बैन को लेकर डर काफी हद तक खत्म हो गया है। साथ ही भारत में एक नयी डिजिटल करेंसी की भी घोषणा की गयी है। इससे निवेशक काफी उत्साहित हैं। टैक्स की बात करें तो क्रिप्टोकरेंसी में बजट में 30 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव रखा गया है, जो बहुत अधिक है। अभी तक इसे टैक्स के दायरे में नहीं रखा गया था। बहरहाल क्या आप जानते हैं कि देश के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अप्रत्यक्ष क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने इससे मोटा प्रोफिट भी कमाया है।

 

Cryptocurrency : आपसे टैक्स वसूल कर सालाना 1000 करोड़ रु कमाएगी सरकार, जानिए कैसेCryptocurrency : आपसे टैक्स वसूल कर सालाना 1000 करोड़ रु कमाएगी सरकार, जानिए कैसे

खूब बनाया पैसा

खूब बनाया पैसा

भारत में लोगों के बीच क्रिप्टोकरेंसी के लिए उत्साह लगातार बढ़ रहा है। मगर ऐसे लोग भी अभी हैं, जो इसमें निवेश प्रोसेस को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच सामने आई कोइमोइ की रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन ने क्रिप्टोकरेंसी से करोड़ रु बना लिए हैं। बिग बी के नाम से मशहूर सीनियर बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ सिंगापुर की एक कंपनी में निवेश किया।

क्या है कंपनी का नाम

क्या है कंपनी का नाम

जिस कंपनी में सीनियर और जूनियर बच्चन ने निवेश किया है वो है सिंगापुर की मेरिडियन टेक। दोनों ने इस कंपनी में करीब 1.6 करोड़ रु का निवेश किया था। मगर ढाई साल बाद उन्हें इस निवेश पर भारी रिटर्न मिला। उन्होंने इससे 112 करोड़ रु कमाए। मेरिडियन टेक पीटीई लिमिटेड एक माइक्रो-पेमेंट प्लेटफॉर्म Ziddu.com ऑपरेट करती है।

आपके लिए कौन सी करेंसी बेस्ट
 

आपके लिए कौन सी करेंसी बेस्ट

अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो बता दें कि लकी ब्लॉक एक नई क्रिप्टोकरेंसी है, जो मल्टी-बिलियन डॉलर के लॉटरी क्षेत्र में ब्लॉकचेन तकनीक ला रही है। ये क्रिप्टो 2022 में खरीदने के लिए अच्छी मानी जा रही है। ये टोकन पैनकेकस्वैप पर कारोबार कर रहा है। इसकी वैल्यू शुरुआत में ही 1,000 फीसदी से अधिक चढ़ गयी थी।

डॉगकॉइन और शीबा इनु

डॉगकॉइन और शीबा इनु

2022 में खरीदने के लिए सबसे सस्ते क्रिप्टोकरेंसी में से एक शीबा इनु है। यह एक काफी मशहूर मीम कॉइन है। जनवरी 2021 में 0.005 डॉलर की कीमत से जुलाई में 0.74 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। यदि आप किसी भी ट्रेंडिंग टोकन में निवेश करना चाहते हैं तो शीबा इनु से बेहतर कोई नहीं। मौजूदा कीमत पर इसे खरीदना अच्छा सौदा हो सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

निवेशक किसी क्रिप्टो की अधिक साफ तस्वीर देखने के लिए क्रिप्टोकरेंसी के मूल्य की तुलना करने के लिए बाजार पूंजीकरण का उपयोग कर सकते हैं। क्रिप्टोकरेंसी को उनके बाजार पूंजीकरण के आधार पर तीन समूहों में बांटा गया है - लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप। कॉइन या टोकन की कुल मात्रा जो ट्रेड के लिए एक्टिव रूप से उपलब्ध है और बाजार में और आम जनता द्वारा उपयोग की जाती हैं उसे सर्कुलेटिंग सप्लाई कहते हैं। अच्छे मकसद के लिए क्रिप्टो-एसेट सेक्टर में सर्कुलेटिंग सप्लाई इंडिकेटर बेहद महत्वपूर्ण है।

English summary

Crypto Amitabh became king here too made Rs 112 crore for Rs 1 point 6 crore

The company in which senior and junior Bachchan has invested is Singapore-based Meridian Tech. Both had invested around Rs 1.6 crore in this company. But after two and a half years, he got a huge return on this investment. He earned Rs 112 crore from it.
Story first published: Monday, February 7, 2022, 14:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X