For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Crude Oil : जल्द आधी से भी कम हो जाएगी कीमत, आपको होगा तगड़ा फायदा

|

नई दिल्ली, जुलाई 5। पिछले काफी समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी अधिक हैं। मगर आने वाले समय में इनकी कीमतों में कटौती हो सकती है। दरअसल विदेशी ब्रोकरेज सिटी ने कहा है कि इस साल के अंत तक तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक गिर सकती हैं और संभावित रूप से 2023 के अंत तक यह 45 डॉलर प्रति बैरल तक घट सकती हैं। इसमें माना जा रहा है कि ओपेक+ द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा और शॉर्ट-साइकिल ऑयल इंवेस्टमेंट में गिरावट होगी। यदि क्रूड ऑयल सस्ता होता है तो बहुत अधिक उम्मीद है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी घटें। इसका फायदा भारत में आम लोगों को मिलेगा।

KYC : SBI ने फ्रीज कर दिए इन ग्राहकों के खाते, कहीं आपका भी नाम तो शामिल नहींKYC : SBI ने फ्रीज कर दिए इन ग्राहकों के खाते, कहीं आपका भी नाम तो शामिल नहीं

रूसी कच्चे तेल का निर्यात

रूसी कच्चे तेल का निर्यात

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सिटी के हवाले से कहा गया है कि ऐसा लग रहा है कि 2022 और 2023 में रूसी कच्चे तेल का निर्यात मजबूत बना रह सकता है, फिर भले ही रिफाइंड प्रोडक्ट निर्यात गिर जाए। आगे वैश्विक कच्चे तेल की मांग में कमजोरी के कारण हाई इंवेंट्रीज तैयार कर सकती हैं, जो आगे चलकर कच्चे तेल की कीमतों को कमजोर कर सकता है।

कब कहां पहुंच सकते हैं रेट
 

कब कहां पहुंच सकते हैं रेट

विदेशी ब्रोकरेज के अनुसार ब्रेंट के कैलेंडर 2022 की तीसरी तिमाही में 99 डॉलर प्रति बैरल और चौथी तिमाही में 85 डॉलर प्रति बैरल पर गिरने की संभावना है। इसने ब्रेंट की कीमत 2022 में औसतन 98 डॉलर प्रति बैरल और 2023 में 75 डॉलर पर रहने का अनुमान लगाया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड के सिटी ने 2022 में औसतन 95 डॉलर प्रति बैरल और 2023 में 72 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान लगाया है। यह तीसरी तिमाही में डब्लूटीआई क्रूड के औसत 94 डॉलर प्रति बैरल और चौथी तिमाही में 81 डॉलर प्रति बैरल रह सकता है।

बढ़ाया है तेल रेट का अनुमान

बढ़ाया है तेल रेट का अनुमान

सिटी रिसर्च ने इससे पहले जून में इस साल के लिए अपने तिमाही तेल मूल्य पूर्वानुमान और 2023 के लिए अपने ईयर एवरेज आउटलुक को बढ़ाया था। ऐसा इसने ईरान से अतिरिक्त आपूर्ति में भारी देरी के कारण किया था, जिससे बाजार में संतुलन बिगड़ गया था। विश्व में तेल की मांग औसतन 100.3 मिलियन बैरल प्रति दिन (एमबी/डी) रहने का अनुमान है, जो पिछले अनुमानों की तुलना में 0.2 एमबी/डी कम है और 2019 की तुलना में लगभग 0.1 एमबी/डी अधिक है।

तेल बाजार के लिए कई चुनौतियां

तेल बाजार के लिए कई चुनौतियां

कच्चे तेल के बाजार मंदी, मांग में गिरावट, सप्लाई में समस्या और रॉक-बॉटम स्पेयर क्षमता सहित कई कारकों की चपेट में आ गए हैं। एक ब्रोकरेज फर्म के अनुसार ऐसा लगता है कि तेल बाजारों में लंबी अवधि के लिए अस्थिरता बनी हुई है।

अभी कितना है पेट्रोल-डीजल का रेट

अभी कितना है पेट्रोल-डीजल का रेट

- दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है।
- कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है।
- मुम्बई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है।
- चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है।

English summary

Crude Oil Soon the price will be reduced by less than half you will have a big advantage

A Reuters report quoted Citi as saying that it looks like Russian crude exports may remain strong in 2022 and 2023, even if refined product exports fall.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X