करोड़पति : सस्ते शेयर भी कराते हैं पैसों की बारिश, जानिए इसे

Polyplex Corporation जो प्लास्टिक फिल्म बनाने वाली कम्पनी है। इस कंपनी के शेयर की हालत पिछले कुछ वक्त से कमजोर है। मार्केट में मजबूत सेंटिमेंट के बावजूद शुक्रवार 13 जनवरी 2023 को इस कंपनी का शेयर एनएसई पर 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1551 के स्तर पर बंद हुआ। पॉलीप्लेक्स का शेयर पिछले एक महीने में लगभग 7 प्रतिशत टूटा है। हालांकि, इस शेयर ने अपने लंबे समय के निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है और इस शेयर ने उनको करोड़पति बना दिया है। अपने निवेशकों की पूंजी को इस शेयर ने 20 साल में 11074 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
बल्ले-बल्ले : 12 दिन में पैसा दोगुना, ये है कमाल का शेयर

पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन ने 112 गुना पूंजी बढ़ाई
इस कम्पनी का शेयर 31 जनवरी 2003 को महज 13.88 रुपये के कीमत पर मिल रहे थे। अब इसका शेयर 112 गुना बढ़ गया है और यह 1551 रूपये के कीमत हैं। इसका मतलब अगर कोई निवेशक ने इस कम्पनी के शेयर में उस वक्त 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो इस समय 1.12 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई है। ऐसा बिल्कुल नही है। कि कम्पनी के शेयर ने केवल अपने लॉन्ग टर्म के निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। बल्कि कम समय में भी इसकी पूंजी बढ़ी है। पॉलीप्लेक्स का शेयर 27 मार्च 2022 को यह 301.60 रुपये के कीमत पर था यानी कि इस समय निवेशकों की पूंजी में लगभग 414 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से इसमें बिकवाली का दबाव दिख रहा है।

11 अप्रैल 2022 को यह शेयर 2870 रु के कीमत पर था
अगर हम इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई स्तर और निचला स्तर देखे, तो इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई लगभग 2,870 है और इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर लगभग 1,462 रूपये है। पिछले साल यानी 11 अप्रैल 2022 को यह शेयर 2870 रूपये के कीमत पर था। जो साल वर्ष का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद बिकवाली के दबाव में यह 8 महीने में 23 दिसंबर 2022 तक लगभग 49 प्रतिशत टूटकर 1463.30 रुपये के भाव पर फिसल गए।

इस कंपनी के बारे में जानकारी
इस कंपनी की वेबसाइट में दो गई जानकारी के अनुसार, इसके पास पॉलीएस्टर दुनिया में सातवीं सबसे बड़ी पॉलीएस्टर बनाने की क्षमता है, यह कम्पनी पतले प्रकार की भी पॉलीएस्टर बनाती है। इसके साथ ही मोटे प्रकार की भी पॉलिस्टर बनाती है। इसके अलावा यह कई प्रकार के बेस फिल्म बनाती हैं। इसके साथ ही मेटलाइजर, होलोग्राफी, कोटिंग और ट्रांसफर मेटलाइज्ड पेपर जैसे वैल्यू एडेड फिल्म बनाती हैं। इस कम्पनी का बिजनेस दुनिया भर में फैला हुआ है। इस कंपनी की वेबसाइट में मौजूद जानकारी के अनुसार, यह 75 देशों में 2650 से ज्यादा कस्टमर्स को प्रोडक्ट सप्लाई करती है।
नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।