For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Score : अब व्हाट्सएप पर करें चेक, जानिए आसान प्रोसेस

|
Credit Score : अब व्हाट्सएप पर करें चेक, जानिए आसान प्रोसेस

Credit Score : अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर को चेक करना चाहते है, तो आप अपने क्रेडिट स्कोर को बेहद आसानी से व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं। अगर आपको सस्ती ब्याज दरों में होम लोन या फिर पर्सनल लोन लेना हैं, तो फिर व्यक्ति का बेहतर क्रेडिट स्कोर होना बहुत जरुरी होता हैं। जब बैंक या फिर वित्त सस्था लोन देती हैं, तो फिर उस समय बैंक आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करती हैं। सिबिल स्कोर या फिर क्रेडिट स्कोर 3 अंकों की एक संख्या में होता है, क्रेडिट स्कोर यह बताता हैं। कि आप जो बिलो का भुगतान हैं उसको समय पर कर रहे हैं या फिर नहीं कर रहे हैं। लोन देने वाली सभी सस्थाएं व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर देखने के बाद ही तय करती हैं। कि व्यक्ति को किस व्याज की दर पर और कितना लोन मिल सकता हैं।

FD : 9 फीसदी से अधिक चाहिए रिटर्न, तो इन बैंकों में लगाएं पैसाFD : 9 फीसदी से अधिक चाहिए रिटर्न, तो इन बैंकों में लगाएं पैसा

व्हाट्सएप के जरिए क्रेडिट स्कोर की जानकारी को प्राप्त कर सकते है

व्हाट्सएप के जरिए क्रेडिट स्कोर की जानकारी को प्राप्त कर सकते है

क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां, क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड, डेटा को कलेक्ट करती हैं और व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर जानकारी देती हैं। बहुत सारी क्रेडिट रिपोर्टिंग एजेंसियां हैं। जो व्यक्ति को मुफ्त में क्रेडिट स्कोर को चेक करने की सुविधा देती हैं। अब तो आप व्हाट्सएप के जरिए भी आसानी से अपना जो क्रेडिट स्कोर हैं और क्रेडिट स्कोर की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

क्रेडिट स्कोर चेक करने का यह बहुत आसान तरीका है

क्रेडिट स्कोर चेक करने का यह बहुत आसान तरीका है

क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी एक्ट-2005 के तहत लाइसेंस को प्राप्त करने वाला एक्सपीरियन इंडिया पहला क्रेडिट ब्यूरो है। एक्सपीरियन इंडिया कंपनी की तरफ से वॉट्सएप के माध्यम से क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा शुरु की गई हैं। कई सारे लोगो को इस सुविधा की वजह से बहुत फायदा मिल रहा हैं। क्रेडिट स्कोर चेक करने का बहुत आसान तरीका है।

ऐसे करें चेक क्रेडिट स्कोर

ऐसे करें चेक क्रेडिट स्कोर

अगर आप वॉट्सएप के माध्यम से क्रेडिट स्कोर को चेक करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन पर एक नंबर 9920035444 सेव करना होगा। यह नंबर एक्सपेरियन इंडिया का वॉट्सएप नंबर हैं। इसके बाद आपने जो नंबर सेव किया हैं। उस नंबर पर आपको वॉट्सएप पर 'Hey' का मैसेज भेजना होगा। फिर आपको सारी जानकारी को भेजना होगा। इसके बाद आपको वॉट्सएप पर ही क्रेडिट स्कोर मिल जाएगा।

English summary

Credit Score Now check on WhatsApp know the easy process

If you want to check your credit score, then you can easily check your credit score through WhatsApp app. If you want to take a home loan or personal loan at affordable interest rates, then it is very important for the person to have a good credit score. When the bank or financial institution gives the loan, then at that time the bank checks your credit score.
Story first published: Friday, December 9, 2022, 16:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X