For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Cards : ये हैं टॉप 10 कार्ड, बिना फीस के देते हैं कई फायदे

|

नई दिल्ली, अगस्त 30। आज के समय में लगभग सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड आपको बहुत सारे ऑफर्स और डिस्काउंट देते रहते है। इसी वजह से एक बेहतर और अच्छा क्रेडिट कार्ड चुनना कठिन हो गया है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने का विचार कर रहे है तो फिर आज हम आपको 10 क्रेडिट कार्ड के बारे में बता रहे है जिससे आपको एक बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में बहुत मदद मिलेगी।

अजब-गजब : दसवीं पास छात्र ने बनाई खास तकनीक, मिलेगी सबसे सस्ती बिजलीअजब-गजब : दसवीं पास छात्र ने बनाई खास तकनीक, मिलेगी सबसे सस्ती बिजली

1. आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ

1. आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ

• ब्याज दर = 0.75-3.5 प्रतिशत महीने
• 5 प्रतिशत छूट (1000 रु तक) पहली ईएमआई के भुगतान पर
• हर 100 रु के खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा ( 1 रिवार्ड प्वाइंट= 0.25)

2. आईडीएफसी फर्स्ट सिलेक्ट

• ब्याज दर = 0.75-3.5 प्रतिशत महीने
• 5 प्रतिशत छूट (1000 रु तक) पहली ईएमआई के भुगतान पर
• हर 100 रु के खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा ( 1 रिवार्ड प्वाइंट= 0.25)

3. एचएसबीसी वीजा प्लेटिनम

• ब्याज दर = 3.3 प्रतिशत महीने
• वेलकम बोनस = अमेजन और स्विग्गी वाउचर
• 10 प्रतिशत कैशबैक 2000 रूपये तक कार्ड इश्यू कराने के 60 दिनों के भीतर

4. अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक

4. अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक

• ब्याज दर = 3.5 से 3.8 प्रतिशत महीने
• रिवार्ड पॉइंट्स = 1 रिवार्ड पॉइंट = 1 रूपये

5. आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम चिप

• ब्याज दर = 3.4 प्रतिशत महीने
• हर 100 रु के खर्च पर 2 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा

6. बैंक ऑफ बड़ौदा प्राइम

• ब्याज दर = 3.25 प्रतिशत महीने
• हर 100 रु के खर्च पर 4 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा

7. आईडीबीआई एस्पायर प्लेटिनम

7. आईडीबीआई एस्पायर प्लेटिनम

• ब्याज दर = 2.9 प्रतिशत महीने
• हर 150 रु के खर्च पर 2 रिवार्ड डिलाइट प्वाइंट मिलेगा

8. धनलक्ष्मी बैंक प्लेटिनम

• ब्याज दर = 3 प्रतिशत महीने
• 10 लाख रु की खरीददारी सुरक्षा
• 5 प्रतिशत कैशबैक सुपरमार्केट खरीददारी पर

9. एक्सिक्स बैंक सिलेक्ट

• 2000 रु अमेजन वाउचर वैलकम बोनस
• 40 प्रतिशत कैशबैक स्विग्गी से खाना ऑर्डर पर 200 रु तक

10. कोटक 811 ड्रीम डिफरेंट

• ब्याज दर = 3.5 प्रतिशत महीने
• हर 100 रु के खर्च पर 2 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा

English summary

Credit Cards These are the top 10 cards they give many benefits without fees

In today's time, almost all the bank's credit cards keep giving you many offers and discounts, that is why it has become difficult to choose a better and good credit card. If you are also thinking of taking a credit card, then today we are telling you about 10 credit cards, which will help you a lot in choosing a better credit card.
Story first published: Tuesday, August 30, 2022, 21:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X