For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Card : लाइफटाइम रहेगा Free, मिलेंगे और भी कई बेनेफिट

|

नयी दिल्ली। डिजिटलीकरण के युग में अधिकतर लोग अपने पास क्रेडिट कार्ड रखना पसंद करते हैं। इससे हर जगह खरीदारी के लिए आपको अपने साथ कैश रखने की जरूरत नहीं होती। भारत में युवा शहरी आबादी के बीच क्रेडिट कार्ड बहुत लोकप्रिय बना गया है। बस कार्ड को स्वाइप करके आप किराने के सामान से लेकर फर्नीचर तक खरीद सकते हैं और उपयोगिता बिलों का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, एटीएम से पैसे निकालना, फोन पर पेमेंट करने, बैलेंस ट्रांसफर जैसी चीजें कर सकते हैं। बहुत से क्रेडिट कार्ड्स पर जॉइनिंग शुल्क लगता है, जो आपको देना होगा। इसके बाद आपको वार्षिक आधार पर कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क का भुगतान करना होगा। मगर कुछ बैंक ऐसे क्रेडिट कार्ड देते हैं जो लाइफ टाइम फ्री हैं। आपको क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी वार्षिक शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती। आइए जानते हैं ऐसे ही 4 बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स के बारे में।

एसबीआई उन्नती क्रेडिट कार्ड

एसबीआई उन्नती क्रेडिट कार्ड

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एसबीआई उन्नती क्रेडिट कार्ड पेश किया है, जो एक ज़ीरो फी कार्ड है। इसका मतलब है कि आपको कोई जॉइनिंग शुल्क नहीं देना और पहले 4 साल के लिए कोई वार्षिक शुल्क भी नहीं दोना होगा। मगर ये कार्ड लेने के लिए एसबीआई में आपकी 25,000 रुपये या उससे अधिक की एफडी होनी जरूरी है। कार्डधारक को हर 100 रुपये खर्च के लिए 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है। ऐसे रिवार्ड पॉइंट्स इकट्ठे करने के बाद आप उन्हें गिफ्ट के लिए रिडीम कर सकते हैं। 50,000 रुपये या उससे अधिक सालाना खर्च करने पर आपको 500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

आईसीआईसीआई इंस्टेंट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

आईसीआईसीआई इंस्टेंट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए आईसीआईसीआई इंस्टेंट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। मगर इस कार्ड को हासिल करने के लिए भी आपके पास बैंक में एफडी होनी जरूरी है। यह एक फ्री कार्ड है। आपको इस पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं दोना होता। इस कार्ड के लिए आपको कोई आय दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। कार्ड की वैलिडिटी अंतरराष्ट्रीय है और आपको इस पर वैश्विक इमरजेंसी सहायता भी मिल सकती है। इसमें कार्ड रिप्लेसमेंट सर्विस भी उपलब्ध है। इस कार्ड पर ब्याज दर प्रति माह सिर्फ 2.49 फीसदी है।

एक्सिस बैंक इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड

एक्सिस बैंक इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड

एक्सिस बैंक इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड भी एफडी पर ही मिलता है। ये कार्ड चिप और पिन के खास फीचर के साथ आता है। आप इस कार्ड से पहले दिन से 100 फीसदी क्रेडिट लिमिट तक कैश निकाल सकते हैं। ये कार्ड एक खास प्लेटिनम चिप के साथ आता है जो आसानी से धोखाधड़ी का पता लगाने और क्रेडिट भुगतान की स्पष्ट जानकारी देती है। इस चिप का डुप्लिकेट नहीं बनाया जा सकता, जिससे कार्डधारक के लिए लेनदेन बेहद सुरक्षित हैं।

इंडियन ऑयल सिटी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

इंडियन ऑयल सिटी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

यह क्रेडिट कार्ड सिटी बैंक द्वारा दिया जाता है। इस कार्ड के जरिए आपको फ्यूचर खरीदने पर इनाम मिलता है। आप कार्ड का उपयोग करके पहले खर्च पर 250 रुपये का निशुल्क फ्यूल हासिल कर सकते हैं। एक वर्ष में इंडियन ऑयल के स्टेशनों से फ्यूल पर 5 फीसदी से अधिक की बचत कर सकते हैं। दूसरी खास बात कि यह एक जीरो वार्षिक क्रेडिट कार्ड है और आपको इसके उपयोग के लिए किसी भी प्रकार का वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ता। आप ईएमआई में बदल कर बड़ी खरीदारी को भी छोटी-छोटी पेमेंट बदल सकते हैं।

SBI Credit Card पर मिलते हैं कई बेनेफिट, उठाएं फायदाSBI Credit Card पर मिलते हैं कई बेनेफिट, उठाएं फायदा

English summary

Credit Card will be free for Lifetime you will get many more benefits

India's largest private bank ICICI Bank has launched ICICI Instant Platinum Credit Card for its customers. But to get this card, you also have to have FD in the bank.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X