For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Card : इन गलतियों से नहीं बचे, तो बढ़ जाएगा कर्ज का बोझ

|
Credit Card : इन गलतियों से नहीं बचे, तो बढ़ जाएगा कर्ज

Credit Card usage precaution : लोगों के पास अपना खर्चा मेंटेन करने के लिए क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन विकल्प है। आज के सयम में ज्यादेतर लोग इसका उपयोग भी करते हैं। क्रेडि कार्ड एक ऐसी सुविधा है, जो पैसे न होन की स्थिती में भी आपको खर्च करने की इजाजत देती है। क्रेडिट कार्ड लिमिट से खर्च करने की लिमिट तय होती है। इसका उपयोग करके बैंक द्वारा जारी लिमिट के आधार पर ही खर्च किया जाता है। बैंक लोगों की कमाई के आधार पर क्रेडिट कार्ड देते हैं।

Home Loan लेने वालों के लिए मुसीबत, सैलेरी में 10 फीसदी बढ़त भी EMI भरने के लिए काफी नहींHome Loan लेने वालों के लिए मुसीबत, सैलेरी में 10 फीसदी बढ़त भी EMI भरने के लिए काफी नहीं

क्रेडिट कार्ड के पैसो पर भी लगता है ब्याज

क्रेडिट कार्ड के पैसो पर भी लगता है ब्याज

क्रेडिट कार्ड से लिए गए पैसो पर लोन की अपेक्षा ज्यादा ब्याज (Credit Card Interest Rate) देना होता है, लेकिन अगर समय से पहले भुगतान किया जाता है तो, किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। और भी कुछ गलतियां है क्रेडिट कार्ड होल्डर को नुकसान पहूचाती हैं। चलिए इन सबके विषय में आपको बताते हैं।

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड न लें

अगर आपके पास पहले से एक क्रेडिट कार्ड है आप दूसरा भी लेने की सोच रहे हैं तो आपको इसकी आवश्यकता के विषय में सोचना चाहिए। अगर कोई जरूरत न हों तो दूसरा क्रेडिट कार्ड न बनवाएं।

क्रेडिट कार्ड का करें सीमित प्रयोग

क्रेडिट कार्ड का करें सीमित प्रयोग

जानकार कहते हैं कि क्रेडिट कार्ड से सोच समझ के ट्रांजेक्शन करें। ज्यादा ट्रांजेक्शन करने आप पर लोन अधिक हो जाएगा। आप यह तय करें की क्रेडिट कार्ड का उपयोग कहां किया जा सकता है। छूट के चक्कर में पड़कर ज्यादे पैसे खर्च न करें। ऐसा करने से उधारी बढ़ जाती है।

क्रेडिट कार्ड लिमिट तक न करें खर्च

कई बार ऐसा होता है कि सीबील स्कोर बढ़ान के लिए लोग क्रेडिट कार्ड के लिमिट के बराबर खर्च कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से पैसे न चुका पाने का खतरा बना जाता है। पैसे न चुका पाने की स्थिती में ब्याज की भरपाई करनी पड़ती है। आप को चाहिए की आप जरूरत के हिसाब से ही खर्च करें। इससे आपका फाइनेंस बना रहेगा।

EMI बनवाने से करें बचाव

EMI बनवाने से करें बचाव

जब लोग क्रेडिट कार्ड का लोन भर नहीं पाते हैं तो वह लोन की ईएमआई बनवा लेते हैं। ऐसा करना नुकसानदायक है। किस्त बनवाने पर ब्याज दर ज्यादा लगती है। इसलिए किस्त बनवाने से पहले एक बार सोंचे जरूर।

English summary

Credit Card If these mistakes are not avoided then the debt burden will increase

Credit Card usage precaution: Credit card is a great option to maintain the expenses of the people. In today's time, most of the people also use it.
Story first published: Friday, December 9, 2022, 16:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X