For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Card : इन बातों पर न दें ध्यान, रहेंगे फायदे में

|

नयी दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट कार्ड भारतीय ग्राहकों के बीच पेमेंट के मामले में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टूल बन कर उभरा है। 2019 तक भारत में 5 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड ग्राहक थे। इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। क्रेडिट कार्ड न केवल आपको कैश लेकर चलने के झंझट से बचाता है बल्कि आपको सुविधाजनक किस्तों में की गई खरीदारी के लिए पेमेंट करने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा क्रेडिटस कार्ड से किराने की खरीदारी, ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी टिकट बुकिंग और अन्य प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर अलग-अलग तरह के ईनाम भी मिलते हैं। हालांकि क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कई गलत बाते कही जाती हैं हैं जिनसे ग्राहक इसका उपयोग करने से बचते हैं। यहां हम आपको उन बातों के बारे में बताएंगे जो क्रेडिट कार्ड के बारे में कही जाती हैं, मगर वे असल में सही नहीं हैं।

क्रेडिट कार्ड आपकी वित्तीय हालत बिगाड़ सकता है

क्रेडिट कार्ड आपकी वित्तीय हालत बिगाड़ सकता है

क्रेडिट कार्ड के बारे में सबसे बड़ी गलतफहमियों में से एक ये है कि आपको ज्यादा खर्चीला बना सकता है, जिससे आपका वित्तीय बजट गड़बड़ा सकता है। हालांकि सच ये है कि क्रेडिट (कर्ज) किसी भी तरह का हो आपको जिम्मेदारी से खर्च करने की जरूरत होती है और क्रेडिट कार्ड के मामले में अनुशासित तरीके से खर्च करना आपकी वित्तीय स्थिति को बेहतर बना सकता है। वैसे भी क्रेडिट कार्ड की अपनी लिमिट होती है।

कार्डधारकों को क्रेडिट सीमा में बढ़ोतरी से बचना चाहिए

कार्डधारकों को क्रेडिट सीमा में बढ़ोतरी से बचना चाहिए

ज्यादातर क्रेडिट कार्डधारकों को डर रहता है कि उनकी क्रेडिट सीमा बढ़ने से खर्च बढ़ेगा, जिससे बाद में कर्ज में भी इजाफा होगा। इसके उलट यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एक बढ़ी हुई क्रेडिट सीमा आपको इमरजेंसी वित्तीय खर्चों को पूरा करने में मदद कर सकती है। यदि आप खुद को कभी पैसों के मामले में फंसा हुआ पाते हैं को क्रेडिट कार्ड की ज्यादा लिमिट आपके बहुत काम आएगी। बस वैसे खर्च करने की बात आए तो आप जरूरत के मुताबिक खर्च करते रहें।

बहुत सारे कार्ड होने से फाइनेंस में मुश्किल हो सकती है

बहुत सारे कार्ड होने से फाइनेंस में मुश्किल हो सकती है

कोई भी क्रेडिट कार्ड सभी प्रमुख ब्रांडों और सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ नहीं जुड़ सकता। ऐसे में अपने आप को किसी एक सिंगल क्रेडिट कार्ड तक सीमित करके आप विभिन्न ब्रांड्स और रिटेल स्टोरों पर उत्पादों और सेवाओं पर मिलने वाली आकर्षक डील को गंवा सकते हैं। ज्यादा क्रेडिट कार्ड यानी ज्यादा प्रोडक्ट, सर्विसेज, ब्रांड्स आदि के साथ टाई-अप। इससे आपको ज्यादा ऑफर्स और बेहतर डील हासिल करने का भी मौका मिलेगा।

सिबिल खराब न हो इसके लिए पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहिए

सिबिल खराब न हो इसके लिए पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहिए

कई अन्य फैक्टर्स के बीच आपका क्रेडिट स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को भी ध्यान में रखता है या आप कितने समय से क्रेडिट का उपयोग कर रहे हैं। इसलिए अपने पुराने कार्ड्स को रखना एक बेहतर आइडिया हो सकता है। असल में जो बात कही जानी चाहिए वो नहीं कही जाती। असल में अपना कोई कार्ड बंद करने से आपकी क्रेडिट सीमा कम हो जाएगी।

क्रेडिट कार्ड से लेट पेमेंट संभव नहीं

क्रेडिट कार्ड से लेट पेमेंट संभव नहीं

पहले चार पॉइंट क्रेडिट कार्ड से बढ़ने वाले कर्ज या कम होने वाले सिबिल से संबंधित हैं, मगर इस पॉइंट को एक चेतावनी के रूप में लिया जाना चाहिए। असल में क्रेडिट कार्ड से लेट पेमेंट हो सकती है, मगर क्रेडिट कार्ड पेमेंट में देरी आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है। देर से भुगतान असंभव नहीं हैं। मगर इस पर आपको जुर्माना भी देना होगा और खराब क्रेडिट स्कोर का भी सामना करना पड़ेगा।

HDFC Bank ने दिया झटका, अब इसलिए वसूलेगा ज्यादा चार्जHDFC Bank ने दिया झटका, अब इसलिए वसूलेगा ज्यादा चार्ज

English summary

Credit Card Do not pay attention to these things will remain in profit

Most credit card holders are afraid that spending will increase due to increasing their credit limit, which will also increase debt later. Conversely, the point to note here is that an increased credit limit can help you meet emergency financial expenses.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X