For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्यूचुअल फंड में दिखने लगा कोरोनावायरस का असर, नुकसान में पहुंचे निवेशक

|

नयी दिल्ली। पिछले 2-3 वर्षों से म्यूचुअल फंड में निवेश बहुत तेजी से बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIP) एक ऐसा शब्द हो गया जिसे निवेशकों के अधिकांश समूह और वर्ग खूब सुन रहे हैं। लोगों के सामने निवेश के अच्छे विकल्प भी बहुत ज्यादा नहीं हैं। गोल्ड की कीमतें नहीं बढ़ रहीं और ब्याज दरें कम हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी कोई खास अवसर नहीं हैं। कुछ हफ़्ते पहले तक अधिकांश म्यूचुअल फंड 2-5 साल की अवधि में काफी अच्छा रिटर्न दे रहे थे। मगर पिछले तीन हफ्तों में स्थिति बहुत बुरी तरह उलट गई है। अधिकतर म्यूचुअल फंड योजनाओं के 1, 2, 3 और 5 साल के रिटर्न निगेटिव हो गये हैं। यानी निवेशक तीन हफ्तों के भीतर नुकसान में पहुंच गये हैं। एक नजर डालते हैं कुछ बड़े फंड्स के एक साल रिटर्न पर।

ये है पिछले एक साल का रिटर्न :

ये है पिछले एक साल का रिटर्न :

- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड : -26.47 फीसदी
- एसबीआई ब्लूचिप फंड : -24.41 फीसदी
- एचडीएफसी टॉप 100 : - 30.99 फीसदी
- आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड : -27.43 फीसदी
- मिरेई एसेट लार्ज कैप फंड : -25.38 फीसदी
- निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड : -30.63 फीसदी

ये सभी लार्ज कैप फंड हाउसों के ग्रोथ फंड्स हैं।
ये है पैसा बनाने का मौका

ये है पैसा बनाने का मौका

जानकार बताते हैं कि अधिकांश अन्य निवेश ऑप्शंस की तरह म्यूचुअल फंड निवेश के बारे में असल चीज "टाइमिंग है। यदि आप अभी बहुत म्यूचुअल फंड की बहुत सारी यूनिट्स खरीदते हैं, जब सेंसेक्स टॉप लेवल से 35 प्रतिशत तक गिर चुका है, तो संभावना है कि आप अगले 3 से 5 वर्षों में बहुत पैसा कमाएंगे। हालांकि, अगर आप घबराते हैं और इस समय म्यूचुअल फंड की अपनी यूनिट्स बेचते हैं, तो आप नुकसान उठाने के अलावा कुछ नहीं कर पायेंगे। वैसे शेयर बाजार में कोरोनावायरस के कारण आई गिरावट ही म्यूचुअल फंड की खराब हुई हालत की वजह है। मगर निवेशक इस गिरावट में पैसा लगा कर मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

मुनाफा कमाने का तरीका

मुनाफा कमाने का तरीका

एक महत्वपूर्ण बात म्यूचुअल फंड निवेशकों को सीखनी चाहिए और वो ये कि जब वे अच्छा रिटर्न कमा चुके हैं तो मुनाफा कमा लेना चाहिए। यदि कोई आपसे और भी लंबे समय तक निवेश बरकरार रखने के लिए कहे तो ये सलाह किसी काम की नहीं है। क्योंकि अधिक मुनाफे के चक्कर में आप वर्तमान जैसी किसी स्थिति में पहुंच सकते हैं। जिन लोगों ने पिछले कुछ सालों से म्यूचुअल फंड में पैसा लगा रखा था उनके लिए कुछ हफ्ते पहले एक अच्छा मौका था मुनाफा कमाने के लिए अपनी यूनिट्स बेचने का। मगर इस समय जो स्थिति है वो पैसा लगाने की है।

एसआईपी के जरिये बढ़ाएं निवेश रकम

एसआईपी के जरिये बढ़ाएं निवेश रकम

अब समय आ गया है जब सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट रूट योजनाओं के माध्यम से अपनी निवेश वैल्यू को बढ़ाया जाए, ताकि अब से अगले कुछ वर्षों में आपको अच्छा मुनाफा मिले। हालांकि आपके पास अगर काफी कैश है बड़ी रकम का निवेश करना उचित नहीं होगा। आप इसे सिस्टम के साथ निवेश करें। क्योंकि बाजार के लिए आगे नकारात्मक जोखिम हो सकता है।

Mutual Fund : ये हैं निवेश के लिए टॉप 10 म्यूचुअल फंडMutual Fund : ये हैं निवेश के लिए टॉप 10 म्यूचुअल फंड

English summary

Coronavirus started showing effect in mutual funds investors lost in losses

For those who had invested in mutual funds for the last few years, a few weeks ago there was a good opportunity to sell their units to make profits. But the situation at this time is to invest money.
Story first published: Saturday, March 21, 2020, 15:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X