For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना का कहर : दुनिया के 5 अमीरों को लगा 600 अरब डॉलर का झटका

कोरोना के कहर ने दुनियाभर के अरबपतियों और उनकी कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि दुनिया की 5 बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों का मार्केट कैप 30 जनवरी से 13 मार्च 2020 के बीच 623.23 अरब डॉलर घट

|

नई दिल्‍ली: कोरोना के कहर ने दुनियाभर के अरबपतियों और उनकी कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि दुनिया की 5 बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों का मार्केट कैप 30 जनवरी से 13 मार्च 2020 के बीच 623.23 अरब डॉलर घट गया। जिनमें ये कंपनियां गूगल, फेसबुक, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन हैं। म‍िली जानकारी के मुतब‍िक YCharts के आंकड़ों से ये बात सामने आई है। इसकी वजह कोरोना वायरस रहा, जिसे डब्‍लूएचओ पब्लिक हेल्थ इमर्जेन्सी घोषित कर चुका है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के शेयर बाजार और अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। वहीं पांचों टेक कंपनियों का कुल मिलाकर मार्केट कैप 5.26 लाख करोड़ डॉलर से घटकर लगभग 4.63 लाख करोड़ डॉलर रह गया।

कोरोना : दुनिया के 5 अमीरों को लगा 600 अरब डॉलर का झटका

एप्पल को सबसे ज्यादा नुकसान
सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 30 जनवरी को 1.417 लाख करोड़ डॉलर था, जो 13 मार्च तक 201 अरब डॉलर घटकर 1.216 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया। एप्पल के बाद सबसे ज्यादा नुकसान गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट इंक को हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.001 लाख करोड़ डॉलर से घटकर 838.30 अरब डॉलर पर आ गया। फेसबुक का मार्केट कैप 597.25 अरब डॉलर से घटकर 485.37 अरब डॉलर पर आ गया। फेसबुक को इस आपदा से 111.88 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

COVID-19 की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को लगा बड़ा धक्का
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कंपनियां अपने ​परिचालन घटा रही हैं ताकि उनके कर्मचारियों और ग्राहकों पर इस बीमारी का प्रभाव सीमित रहे। लेकिन इससे उनकी ग्रोथ प्रभावित हो रही है। उदाहरण के तौर पर एप्पल कह चुकी है कि वह ग्रेटर चाइना के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद रखेगी। वहीं seekpingalpha.com के मुताबिक, Needham की विश्लेषक लॉरा मार्टिन ने 2020 में Facebook को प्राप्त होने वाले रेवेन्यु अनुमान को 85.14 अरब डॉलर से घटाकर 83.39 अरब डॉलर कर दिया है। बता करें माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन की तो दोनों कंपनियों की हालत पस्त है। दो अन्य कंपनियों, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल का मार्केट कैप क्रमश: 106 अरब डॉलर और 42.65 अरब डॉलर घटा है। शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 1.208 ट्रिलियन डॉलर और अमेजन का मार्केट कैप 888.9 अरब डॉलर हो गया है। COVID-19 की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को बड़ा धक्का लगा है।

Flipkart पर जल्‍द शुरू होने वाली सबसे बड़ी सेल, मिलेगा बंपर ड‍िस्‍काउंट ये भी पढ़ेंFlipkart पर जल्‍द शुरू होने वाली सबसे बड़ी सेल, मिलेगा बंपर ड‍िस्‍काउंट ये भी पढ़ें

English summary

Coronavirus Impact The Market Cap Of The 5 Largest Companies Is Also Declining

Coronavirus outbreaks in China have caused the worldwide market sentiment to drop, This is the reason why the market cap of the 5 largest companies is also declining।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X