For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना संकट : एसआईपी के जरिए Mutual Fund में जारी रखें निवेश, मिलेगा फायदा

|

नयी दिल्ली। मौजूदा कोरोना महामारी की तरह आने वाले अनिश्चित समय पर मार्केट एक्सपर्ट्स और फंड सलाहकारों से अक्सर सवाल पूछे जाते हैं कि क्या म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेना चाहिए? क्या यह एसआईपी रोकने का समय है? या क्या निवेश करते रहना चाहिए? मौजूदा परिस्थिति के लिहाज से आगे शेयर बाजार में क्या होगा ये जानने का कोई तरीका नहीं है। बस एक्सपर्ट्स ऐसे समय पर अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाने पर ध्यान देने को कहते हैं। इसके लिए आप मार्केट के जानकार या फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं। अगर आप म्यूचुअल फंड निवेशक हैं तो भी एक्सपर्ट्स एसआईपी के जरिए निवेश करते रहने की सलाह देते हैं।

 

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

जानकार कहते हैं कि शेयर बाजार के इतिहास से पता चलता है कि आखिरकार शेयर बाजार ऊपर की ओर ही बढ़ेगा। ऐसा कई बार हुआ जब शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई। लेकिन शेयर बाजार ने हर बार वापसी की। चाहे वह 1992, 2006, 2008 या 2016 हो बाजार हमेशा मजबूत रहा। मगर शेयर बाजार में गिरावट का असर म्यूचुअल फंड पर भी पड़ता है। जैसा कि पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न काफी घटे हैं। इससे म्यूचुअल फंड निवेशकों के मन में घबराहट आना स्वाभाविक है। मगर एसआईपी के जरिए निवेश को बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।

एसआईपी का फायदा
 

एसआईपी का फायदा

एसआईपी का एकमात्र उद्देश्य लागत औसत (Cost Averaging) के माध्यम से बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव को हराना होता है। जब बाजार नीचे होता है, तो आप म्यूचुअल फंड्स की अधिक यूनिट्स खरीदते हैं और बाजार में उछाल आने पर उच्च लागत का औसत निकाल सकते हैं। बाजार गिरे भी तो आप अपनी मौजूदा एसआईपी को जारी रखें। ऐसे समय सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप अपने पोर्टफोलियो में कुछ और एसआईपी को शामिल कर सकते हैं। इस तरह आपको लंबे समय में मोटा मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी। पिछले 2 महीनों में हुई बिकवाली ने लगभग हर म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को नीचे धकेल दिया है। इसलिए यदि आपके पास पर्याप्त कैश फ्लो है, तो आपको नए एसआईपी शुरू करने पर विचार करना चाहिए। क्योंकि जैसे जैसे शेयर बाजार वापसी करेगा, म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न ऊपर जाएंगे और जितनी अधिक यूनिट्स आपके पास होंगी उतना ज्यादा मुनाफा आपको मिलेगा।

लंबी अवधि के लिए बनाएं लक्ष्य

लंबी अवधि के लिए बनाएं लक्ष्य

जानकार हमेशा म्यूचुअल फंड एसआईपी में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह देते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बड़े साम्राज्य एक दिन में नहीं बनते। इसलिए जब आप म्यूचुअल फंड और एसआईपी के माध्यम से निवेश करना शुरू करते हैं, तो आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करने के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। लंबी अवधि में आपको निवेश में "कंपाउंडिंग" का फायदा भी मिलेगा। तो अगर आप अपने निवेश या स्कीम का लाभ लेने के बारे में चिंतित हैं, तो अब समय आ गया है। अपने निवेश के लिए एक सफल रणनीति तैयार करने के लिए आप फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स से संपर्क कर सकते हैं।

Mutual Fund : 10 साल में बुरा रहा हाल, हाथ न आया मनचाहा रिटर्नMutual Fund : 10 साल में बुरा रहा हाल, हाथ न आया मनचाहा रिटर्न

English summary

Coronavirus Crisis Continue Investing in Mutual Funds through SIP

Selling in the last 2 months has pushed down almost every mutual fund portfolio. So if you have sufficient cash flow, then you should consider starting a new SIP.
Story first published: Sunday, May 24, 2020, 16:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X