For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोनावायरस : घर बैठे मिल जाएगा कैश, एटीएम जाने की जरूरत नहीं

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण बैंक खाता धारकों को अपने एटीएम पर जाना मुश्किल होगा। अगर आपके सामने भी ऐसी ही चुनौती है तो बता दें कि आपके लिए अच्छी खबर है। इस वैश्विक महामारी के कारण पीएम मोदी ने पूरे भारत के लिए तीन हफ्तों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। हालांकि कुछ जरूरी चीजें खुलती रहेंगी, जिनमें बैंक शामिल हैं। मगर सवाल ये है कि आप कैसे बैंक सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। बैंकों ने अपने समय में बदलाव किया है। मगर इस दौरान आपको कैश की जरूरत पड़े तो आप कैसे प्राप्त कर सकेंगे? आप कैश के लिए अपने घर बैठे ही ऑर्डर कर सकेंगे। कई बड़े बैंकों, जिनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं, ने अपने ग्राहकों को उनके दरवाजे पर कैश पहुंचाने की सुविधा शुरू की है।

एसबीआई ले रहा 100 रुपये का शुल्क

एसबीआई ले रहा 100 रुपये का शुल्क

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को कैश उनके घर पहुंचाने की सुविधा दे रहा है। इसकी डोरस्टेप डिलीवरी सेवाओं के तहत नकदी आप तक पहुंचाई जाएगी। यहां तक कि अगर आप एसबीआई खाते में अपने पैसे जमा करना चाहते हैं, तो भी आपको यह सुविधा मिलेगी। फिलहाल यह सुविधा वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों, विशेष रूप से विकलांग लोगों के लिए उपलब्ध है। लेकिन चिकित्सा आपातकाल के समय में, कोई भी ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। मगर इसके लिए आपको 100 रुपये का चार्ज देना होगा।

25000 रु तक पहुंचाएगा एचडीएफसी बैंक

25000 रु तक पहुंचाएगा एचडीएफसी बैंक

निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक भी अपने ग्राहकों को एक डोरस्टेप कैश डिलीवरी सुविधा दे रहा है। आप 5000 से 25000 रुपये तक कैश घर मंगवा सकते हैं। बैंक आपसे इसके लिए 100-200 रुपये के बीच शुल्क ले सकता है। अन्य बैंक जैसे कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा देते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक भी दे रहा सुविधा
आईसीआईसीआई बैंक भी यह सुविधा दे रहा है। आप Bank@HomeService पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आप अपने घर पर नकदी ऑर्डर करने के लिए ग्राहक सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच कैश ऑर्डर किया जा सकता है। बैंक आपके पास कुछ घंटों में नकदी पहुंचा देगा। आईसीआईसीआई बैंक आपको 2000 रुपये से 2 लाख रुपये तक पहुंचा सकता है।

इमरजेंसी में मिलेगा लोन

इमरजेंसी में मिलेगा लोन

इमरजेंसी के समय यदि आपके खाते में पैसा नहीं है, तो भी आप नकदी हासिल कर सकते हैं। कई वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां हैं जो आपको तत्काल ऋण की सुविधा देती हैं। आपको बस इतना करना है कि उनके ऐप के जरिए केवाईसी पूरा करना है। आप 12-24 घंटों के बीच लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन सीधे आपके खाते में आएगा।

SBI : एटीएम चोरी या खो जाने पर मोबाइल से ऐसे करें ब्लॉकSBI : एटीएम चोरी या खो जाने पर मोबाइल से ऐसे करें ब्लॉक

English summary

Coronavirus Cash will be available sitting at home no need to go to ATM

Several major banks, including SBI, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank and Kotak Mahindra Bank have introduced the facility to deliver cash to their customers at their doorstep.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X