For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना इफेक्‍ट : मारुति सुजुकी, महिंद्रा और ह्युंडई समेत कई कंपनियों ने बंद किया उत्पादन

कोरोनावायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। यह खतरनाक वायरस बेकाबू होता जा रहा है और हर दिन इसका खतरा बढ़ता जा रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोनावायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। यह खतरनाक वायरस बेकाबू होता जा रहा है और हर दिन इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। हर रोज रिकॉर्ड संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। भारत के कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है। कोरोना के इस बढ़ते कहर को देखते हुए मारुति सुजूकी (एमएसआई), महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, होंडा कार्स और ह्युंडई सहित देश की कई प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों ने देशभर में अपने कारखानों में अगले आदेश तक के लिये उत्पादन कार्य रोक दिया है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के ल‍िए ल‍िया फैसला

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के ल‍िए ल‍िया फैसला

मालूम हो कि वाहन कंपनियों ने कुछ समय के लिये कारखानों को बंद रखने का फैसला किया है ताकि उनके कर्मचारी घर पर ही रहें और संक्रमण से बच सकें। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने अपने गुड़गांव और मानेसर कारखानों में तुरंत प्रभाव से उत्पादन कार्य रोक दिया। वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने भी 31 मार्च तक देश में स्थित अपने दो कारखानों में गतिविधियां बंद रखने की घोषणा की है। मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज, फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) के साथ-साथ हुंडई मोटर ने कहा है कि वह अपना उत्पादन रोक रहे है। इससे पहले ऐसा ही कदम अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में कई ऑटो कंपनियों ने उठाया था। दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,000 से अधिक हो गई है।

जल्‍द महिंद्रा बनाएगी वेंटिलेटर

जल्‍द महिंद्रा बनाएगी वेंटिलेटर

वहीं स्पोर्ट-यूटीलिटी वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा का कहना है कि वह अपने विनिर्माण संयंत्रों में कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए वेंटिलेटर बनाना शुरू कर रही है, ऐसा ही फेरारी और फिएट सहित अन्य वाहन निर्माताओं ने भी शुरू किया था। भारत में अब तक कम से कम 396 लोग कोरोना सक्रमित हुए हैं जबकि 7 लोगों की जान जा चुकी है। इस बात से भी अवगत करा दें कि देश भर में अधिकांश ट्रेन और मेट्रो सेवाओं को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर कहा कि कंपनी तुरंत इस पर काम शुरू करेगी कि वह अपने संयंत्रों में वेंटिलेटर कैसे बना सकती है। बाइक निर्माता बजाज ऑटो ने कहा कि वे 31 मार्च तक अपने पुणे के संयंत्रों में उत्पादन बंद कर देंगे।

कोरोना के कारण इन कंपनियों ने भी बंद किया उत्‍पादन

कोरोना के कारण इन कंपनियों ने भी बंद किया उत्‍पादन

वहीं फिएट ने कहा कि वह नौकरियों में कटौती नहीं करेगी और अपने सभी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करती रहेगी। भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने रविवार को कहा कि उसने भारत, बांग्लादेश और कोलंबिया में अपने सभी संयंत्रों में विनिर्माण बंद कर दिया है। जबकि भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा था कि वह महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस की बढ़ रही चिंता को देखते हुए अपने संयंत्रों को बंद करने की तैयारी कर रहा है। इसी तरह वोक्सवैगन एजी ने रविवार को कहा कि उसने पुणे में अपने प्लांट में तीन सप्ताह के लिए उत्पादन बंद कर दिया है। दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर ने कहा है कि वह अपने चेन्नई संयंत्र में उत्पादन को बंद कर रहा है।

कोरोना के डर से करोड़पति बन गया गरीब, जानें क्या हुआ ये भी पढ़ेंकोरोना के डर से करोड़पति बन गया गरीब, जानें क्या हुआ ये भी पढ़ें

English summary

Corona Effect Many Companies Including Maruti Mahindra And Hyundai Stopped Production

The country's leading automakers Mahindra & Mahindra and Maruti Suzuki have announced to discontinue their production shutdowns at present।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X