For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना संकट : हांगकांग ने डॉलर 17.7 बिलियन पैकेज की घोषणा की

कोरोनावायरस से पूरी दुनिया का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 11,97,000 से ऊपर हुई।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोनावायरस से पूरी दुनिया का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 11,97,000 से ऊपर हुई। जबक‍ि मरने वालों का आंकड़ा 64 हज़ार के पार है। बात करें भारत की तो कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 5734 हो गए हैं। इसी बीच कल यानी बुधवार को हांगकांग ने डॉलर 17.7 बिलियन के राहत पैकेज की घोषणा की है। ज‍िससे कि व्यवसायों और लोगों को कोरोवायरस वायरस के प्रकोप से बचने में मदद मिल सके। कोरोवायरस वायरस के बढ़ते संक्रमण से शहर में बढ़ती हुई महामारी के प्रभाव को कम करने का प्रयास किया है।

कोरोना संकट : हांगकांग ने डॉलर 17.7 बिलियन पैकेज की घोषणा की

10% का वेतन कटौती करने का वादा
इतना ही नहीं हांगकांग के नेता कैरी लैम ने भी एक साल के लिए 10% का वेतन कटौती करने का वादा किया है। इसके साथ ही सरकार छह महीने के लिए श्रमिकों के वेतन का 50% भुगतान करेगी। जैसा कि हांगकांग में पहले से ही हिंसक सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शनों के महीनों से अर्थव्यवस्था पर दबाव बनी हुई थी। वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस के वजह से अर्थव्यवस्था पर भारी असर देखने को म‍िल सकता है। इसी क्रम में सरकार ने एचके डॉलर 80 बिलियन वेतन योजना की घोषणा की है। इसके साथ ही साथ करोनावायरस के चलते कंप‍न‍ियों को भी ह‍िदायत दी गई है कि कर्मचारियों को काम से ना न‍िकाला जाए।

प्रोत्साहन पैकेज के कुछ ही घंटे बाद सरकार ने सामाजिक-प्रतिबंध प्रतिबंधों को बढ़ा दिया। जिसमें कुछ बार और पबों को बंद करना और चार से अधिक लोगों के सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध शामिल है। इस प्रत‍िबंध को 23 अप्रैल तक बढ़ाया है ताकि कोरोनावायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ सके। इसके अलाव जिन अन्य प्रतिबंधों को बढ़ाया गया है, उनमें जिम, सिनेमा, पार्लर, लाउंज और नाइट क्लब शामिल हैं। सौंदर्य सैलून और मालिश पार्लर को सूची में जोड़ा गया है।

Missed call से कराएं मोबाइल रीचार्ज, जानें किस कंपनी ने दी सुविधा ये भी पढ़ेंMissed call से कराएं मोबाइल रीचार्ज, जानें किस कंपनी ने दी सुविधा ये भी पढ़ें

English summary

Corona Crisis Hong Kong Announces Dollar 17 Point 7 Billion Package

Hong Kong on Wednesday announced a dollar 17.7 billion relief package due to coronavirus।
Story first published: Thursday, April 9, 2020, 16:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X