For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोना आज फ‍िर हुआ सस्‍ता, चांदी भी फ‍िसली

सरकार ने अनलॉक में सर्राफा बाजार और ज्वैलर्स शॉप को खोलने की इजाजत दे दी। जिससे अब जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। शादी के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में रौनक अब दिखने लगी है।

|

नई द‍िल्‍ली: सरकार ने अनलॉक में सर्राफा बाजार और ज्वैलर्स शॉप को खोलने की इजाजत दे दी। जिससे अब जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। शादी के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में रौनक अब दिखने लगी है। आज 5 जून यानी शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में लगातार चौथे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का सोना सस्ता हुआ है। वहीं चांदी भी 255 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। एक जून को 24 कैरेट सोना 47043 के रेट से बिका था। वहीं सोना दो जून को 47075, तीन जून को 46845 और 4 जून को 46767 रुपये बिका था।

 
सोना आज फ‍िर हुआ सस्‍ता, चांदी भी फ‍िसली

आज सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत में 67 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही सोना 46700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी अब 47675 रुपये पर आ गई है। 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 67 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही अब 23 कैरेट सोने की कीमत 46513 रुपये पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 62 रुपये घटकर 42777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। इसमें जीएसटी नहीं लगा है। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत अब 35025 रुपये हो गई है।

 

आज भारत में सोने की कीमत जानने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

आज भारत में चांदी की कीमत जानने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

याद द‍िला दें कि 1 जून 2020 को 47306 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर रिकॉर्ड स्तर को छुआ तो वहीं उसके बाद से सोने की कीमत में मंदी देखने को मिल रही है। वेडिंग सीजन होने के बावजूद डिमांड में आई कमी के कारण सोना सस्ता हुआ है। वहीं गुरुवार को चांदी की कीमत में 365 रुपए की बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं 4 जून 2020 को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को सोने की कीमत 78 रुपए गिरकर जून के पहले हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार को सोना 78 रुपए गिरकर 46767 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 365 रुपए गिरकर 48295 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 47930 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट की वेबसाइट पर सोने-चांदी की कीमत की ताजा अपटेड साझा की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन देशभर के 14 सर्राफा बाजारों के सोने-चैांदी की कीमतों के आधार पर औसत कीमत अपनी वेबसाइट पर तय करती है। जहां सोने के हाजिर भावों में गिरावट आई तो वहीं सोने की वायदा कीमत में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को MCX पर जून डिलीवरी के सोने की कीमत में 52 रुपए की तेजी देखने को मिली। वहीं अगस्त डिलीवरी वाले सोने की कीमत 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

SBI : चौथी तिमाही में चार गुना बढ़कर 3581 करोड़ रु का लाभ ये भी पढ़ेंSBI : चौथी तिमाही में चार गुना बढ़कर 3581 करोड़ रु का लाभ ये भी पढ़ें

Read more about: gold silver
English summary

Consecutive Fourth Day Gold And Silver Rates Cheaper

The price of gold has slipped for the fourth consecutive day. Know what is the value of gold and silver today.
Story first published: Friday, June 5, 2020, 16:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X