For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

CNG कारें : महंगे पेट्रोल का सस्ता विकल्प, जानें मॉडल और रेट

|

नयी दिल्ली। इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में जो लोग कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए फैसला लेना आसान नहीं है। क्योंकि महंगा ईंधन जेब पर ज्यादा बोझ डालेगा। यदि आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास पेट्रोल और डीजल कार के अलावा दो विकल्प हैं। पहला इलेक्ट्रिक कार और दूसरा सीएनजी कार। इलेक्ट्रिक कार एक बढ़िया ऑप्शन है, जो पर्यावरण के लिए भी काफी बेहतर है। मगर इलेक्ट्रिक कारें काफी महंगी हैं। ऐसे में सीएनजी कार का ऑप्शन बढ़िया रहेगा। हम आपको यहां सस्ती और बेस्ट सीएनजी कारों की जानकारी देंगे।

 

मारुति वैगनआर

मारुति वैगनआर

मारुति सुजुकी वैगन आर एस-सीएनजी एक दमदार कार है। इस हैचबैक में आपको 998 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 60 पीएस की पावर जनरेट करता है। साथ ही ये 78 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 5.52 लाख रु (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत से शुरू होने वाली इस हैचबैक में 60 लीटर का फ्यूल टैंक है। अच्छी बात ये है कि वैगनआर सीएनजी मॉडल 33.54 किमी / किग्रा का माइलेज दे सकता है।

मारुति अर्टिगा
 

मारुति अर्टिगा

यदि आप सीएनजी मॉडल में 7 सीटर कार चाहते हैं तो मारुति अर्टिगा से बेहतर ऑप्शन ही कोई दूसरा हो। ये एक फिटेड सीएनजी कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.14 लाख रु है। अर्टिगा के सीएनजी मॉडल में 1462 सीसी का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मौजूद है। कार का इंजन 103 बीएचपी पावर पर 138 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कार का सीएनजी वेरिएंट 26.2 किमी का माइलेज देता है।

हुंडई सैंट्रो सीएनजी

हुंडई सैंट्रो सीएनजी

हुंडई सैंट्रो के सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 6.57 लाख रु है। पेट्रोल और डीजल के अलावा सीएनजी कारों में हुंडई सैंट्रो का दाम काफी कम है। इस कार में आपको दमदार पावर और बेहतर ईंधन एफिशिएंसी मिलेगी। हैचबैक में 1086 सीसी का इंजन मौजूद है जो 60 पीएस की पावर और 86 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। सैंट्रो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट में 60 लीटर का टैंक है। ये कार 30.48 किमी / किग्रा का माइलेज दे सकती है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी

ये भी एक हैचबैक कार है, जिसमें 998 सीसी का इंजन मौजूद है। कार का इंजन 60 पीएस की पावर और 78 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये है, जो 5.78 लाख रु तक जाती है। ये कार 31.76 किमी / किग्रा का माइलेज देती है।

मारुति एस-प्रेसो

मारुति एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी की सीएनजी कारों में एस-प्रेसो एक अच्छा विकल्प है। ये एक मिनी-एसयूवी कार है, जिसमें 998 सीसी का इंजन है। कार का इंजन 60 पीएस की पावरऔर 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एस-प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 55 लीटर का फ्यूल दिया गया है। एस-प्रेसो के माइजेल की बात करें तो ये कार 31.2 किमी / किग्रा का माइलेज देती है। किसी पेट्रोल या डीजल कार का माइलेज कितना भी अच्छा हो, मगर बढ़ते दाम आपको परेशान कर सकते हैं। इसलिए इस समय सीएनजी कार बहुत शानदार ऑप्शन है।

Electric Scooter : बिना लाइसेंस चलाएं ये वाहन, एक बार चार्ज करने पर करें 60 किमी का सफरElectric Scooter : बिना लाइसेंस चलाएं ये वाहन, एक बार चार्ज करने पर करें 60 किमी का सफर

English summary

CNG cars cheaper alternative to expensive petrol know models and rates

If you are planning to buy a car then you have two options besides petrol and diesel car. First electric car and second CNG car.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X