For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जबरदस्त शेयर : 1.25 रु से पहुंचा 252 रु पर, मात्र 50500 रु को बना दिया 1 करोड़ रु

|
जबरदस्त शेयर : 50500 रु को बना दिया 1 करोड़ रु

Choice International Shares : शेयरों से अधिक रिटर्न आपको कहीं नहीं मिल सकता है। यहां जोखिम भले ही अधिक हो, मगर मुनाफे की उम्मीद भी बहुत अधिक रहती है। अकसर शेयर लंबी अवधि में भारी भरकम रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही शेयर की जानकारी देंगे, जिसने निवशकों की बहुत थोड़ी सी राशि को लंबी अवधि में करोड़ रु बना दिया। आगे जानिए इस शेयर की डिटेल।

Car-Bike कंपनियों के शेयरों में कमाई का मौका, 4 स्टॉक्स बरसाएंगे नोटCar-Bike कंपनियों के शेयरों में कमाई का मौका, 4 स्टॉक्स बरसाएंगे नोट

चॉइस इंटरनेशनल का शेयर

चॉइस इंटरनेशनल का शेयर

हम बात करने जा रहे हैं चॉइस इंटरनेशनल के शेयर की। चॉइस इंटरनेशनल का शेयर बीते करीब 23 सालों में निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दे चुका है। 20 अगस्त 1999 से अब तक यह शेयर 19,892.06 फीसदी रिटर्न दे चुका है। ये स्टॉक बीएसई पर 20 अगस 1999 को 1.26 रु पर था, जबकि आज यह करीब 252 रु पर चल रहा है। इस शेयर ने इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 200 गुना से कर दिया। इससे निवेशकों के 50500 लाख रु 1 करोड़ रु बन गए।

10 साल का रिटर्न
11 जनवरी 2013 को चॉइस इंटरनेशनल शेयर 21.24 रु पर था, जबकि आज यह 252 रु पर है। इस दौरान कंपनी का शेयर 1088 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा। इससे निवेशकों के 1 लाख रु मात्र 10 साल में 11 लाख रु से अधिक बन गये। इसके 2 साल का रिटर्न भी बहुत अच्छा रहा। 2 सालों में इसने 287 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2021 को यह 52.03 रु पर था और अब यह 252 रु पर है।

बाकी अवधियों का रिटर्न
 

बाकी अवधियों का रिटर्न

बीते 5 सालों में चॉइस इंटरनेशनल के शेयर का रिटर्न 224 फीसदी रहा है। इस शेयर ने एक साल में 290 फीसदी रिटर्न दिया है। बीते 6 महीनों में यह 29 फीसदी उछला है। हालांकि बीते एक महीने में यह शेयर करीब 9 फीसदी गिरा है। कंपनी की मार्केट कैपिटल करीब 2,510 करोड़ रु है। इसके बीते 52 हफ्तों का शिखर 299.00 रु और निचला स्तर 63.51 रु रहा है।

चॉइस इंटरनेशनल का बिजनेस

चॉइस इंटरनेशनल का बिजनेस

चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड भारत के प्रमुख फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में से एक है जो न केवल भारत बल्कि विश्व भर में सेवाएं देती है। यह 1993 से इंडस्ट्री में है और आज की तारीख में यह इंडिविजुअल लोगों के साथ-साथ इंस्टिट्यूशंस के एक बड़े हिस्से के लिए गो-टू फाइनेंस कंपनी बन गई है। चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड के पास कई फाइनेंशियल सर्विसेज हैं, जिनमें मैनेजमेंट कंस्लटिंग, टैक्सेशन, निवेश बैंकिंग, आईपीओ रेडीनेस, कंपनी फाइनेंस, मर्चेंट बैंकिंग, जीएसटी, अकाउंटिंग एंड कंप्लायंस, इंटरनेशनल बिजनेस कंसल्टिंग, बिजनेस एडवाइजरी, शेयर बाजार निवेश और ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड निवेश, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, बीमा औऱ रिटले लोन शामिल हैं।

Budget 2023- बजट से पहले ये शेयर्स करेंगे मालामाल, अभी किया निवेश तो बरसेगा खूब पैसा | GoodReturns
इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

- निवेश से पहले लक्ष्य निर्धारित करें।
- शेयर बाजार की मूल बातें समझें।
- रिसर्च जरूर करें।
- मजबूत कंपनियों का चयन करें।
- अफवाहों के आधार पर खरीदारी न करें।
- लाभ लक्ष्य परिभाषित करें।
- विश्वसनीय बिचौलियों के माध्यम से निवेश करें।
- जोखिम भरे कम कीमत वाले शेयरों से बचें।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

Choice International Share turns Rs 50500 into Rs 1 crore

This stock was at Rs 1.26 on BSE on August 20, 1999, while today it is running at around Rs 252. This stock has made investors' money almost 200 times during this period.
Story first published: Thursday, January 5, 2023, 14:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X