For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2 बैंकों की चेकबुक होने वाली है बेकार, इनमें कहीं आपका खाता तो नहीं

|

नई दिल्ली, सितंबर 11। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को चेक बुक नियम में बदलाव को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक की मौजूदा चेक बुक 1 अक्टूबर 2021 से बंद कर दी जाएगी। यानी इन दोनों ही बैंकों की चेकबुक 1 अक्टूबर से किसी काम की नहीं रहेगी। आगे जानिए पूरी डिटेल।

Bank of Baroda : लॉन्च की नयी ऐप, मिनटों में करें लोन के लिए अप्लाई, जानें बाकी फायदेBank of Baroda : लॉन्च की नयी ऐप, मिनटों में करें लोन के लिए अप्लाई, जानें बाकी फायदे

नई चेक बुक प्राप्त करें

नई चेक बुक प्राप्त करें

पीएनबी ग्राहकों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ईओबीसी और ईयूएनआई (यूनाइटेड बैंक) की पुरानी चेक बुक 1-10-2021 से बंद होने जा रही है। कृपया ईओबीसी और ईयूएनआई की अपनी पुरानी चेक बुक को अपडेटेड पीएनबी आईएफएससी और एमआईसीआर के साथ बदल लें। आप अपनी शाखा से नई चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं या एटीएम / आईबीएस / पीएनबी वन के जरिए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

नई पीएनबी चेक बुक

नई पीएनबी चेक बुक

पीएनबी ने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि किसी भी लेनदेन संबंधी असुविधा से बचने के लिए अपडेटेड पीएनबी आईएफएससी और एमआईसीआर अपडेट के साथ नई पीएनबी चेक बुक का उपयोग करें। नया नियम अप्रैल 2020 में ओबीसी और यूनाइटेड बैंक के पीएनबी में विलय के बाद लागू होने जा रहा है। इन दो के अलावा, चार अन्य सरकारी बैंकों का सरकार की मेगा विलय योजना के तहत कुछ बड़े बैंकों में विलय कर दिया गया था।

कौन से बैंक का किस बैंक में हुआ विलय

कौन से बैंक का किस बैंक में हुआ विलय

योजना के तहत, सिंडिकेट बैंक को केनरा बैंक, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक में मिला दिया गया था। विलय के बाद पीएनबी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया। वहीं केनरा बैंक चौथा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पांचवा और इंडियन बैंक सातवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है।

रह गए 12 बैंक

रह गए 12 बैंक

2017 में 27 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी यानी सरकारी) थे। विलय के बाद, देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुल संख्या नए वित्तीय वर्ष में 18 से घटकर 12 हो गई। विलय से पहले, पीएनबी ने ओबीसी और यूनाइटेड बैंक के ग्राहकों के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की एक लिस्ट जारी की ताकि उन्हें यह समझने में मदद मिल सके कि विलय का उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। बैंक ने कहा कि आप अपनी नई चेक बुक के लिए एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, पीएनबी वन या कॉल सेंटर के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

जुटाएगा 6000 करोड़ रु

जुटाएगा 6000 करोड़ रु

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने बॉन्ड जारी कर 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने "बेसल III एडिश्नल टियर-1 (एटी -1) बॉन्ड या टियर II बॉन्ड जारी करके या एक या अधिक किश्तों में 6,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की मंजूरी दी। हाल ही में पीएनबी ने रिटेल लोन सेगमेंट पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है। इसका मतलब यह है कि पीएनबी के ग्राहक कार लोन, होम लोन आदि के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बिना प्रोसेसिंग फीस के आवेदन कर सकते हैं।

English summary

cheque book of 3 banks are going to be useless is there your account in them

Issuing an alert to PNB customers, it has been said that the old check book of EOBC and EUNI (United Bank) is going to be closed from 1-10-2021.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X