For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जोरदार शेयर : Chemical कंपनी ने दिया 5 साल में 900 फीसदी रिटर्न, अब बनाएगा 4 लाख के 5 लाख

|

Deepak Nitrite Share : प्रमुख ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दीपक नाइट्राइट लिमिटेड (डीएनएल) को 2,650 रु प्रति शेयर के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। दिए गए टार्गेट प्राइस के साथ ब्रोकरेज करीब 24 फीसदी तक रिटर्न का दावा कर रही है। यह एक मिड कैप केमिकल सेक्टर की कंपनी है, जिसकी मार्केट कैप 29,140.37 करोड़ रु है।

Chemical कंपनी ने दिया 5 साल में 900 फीसदी रिटर्न

केमिकल सेक्टर की कंपनी
इसका शेयर 24 फीसदी रिटर्न दे सकता है, जिसका मतलब है कि यह आपके 4 लाख रु को करीब 5 लाख रु बना सकता है। दीपक नाइट्राइट गुजरात, भारत में स्थित एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह एक रेस्पोंसिबल और टिकाऊ तरीके से बनाए गए हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स बनाती है, जिससे यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक अच्छी उपस्थिति वाली कंपनी बन गयी है।

दिया है दमदार रिटर्न
दीपक नाइट्राइट का शेयर 5 साल में बहुत अच्छा रिटर्न देने वाला शेयर रहा है। ये स्टॉक बीएसई पर 17 नवंबर 2017 को 212.25 रु पर था, जबकि आज यह 2136.50 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 906.60 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यानी इसने निवेशकों का पैसा 10 गुना से अधिक कर दिया। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 10.06 लाख रु बन गए।

Chemical कंपनी ने दिया 5 साल में 900 फीसदी रिटर्न

2 साल का रिटर्न
दीपक नाइट्राइट का शेयर 2 साल में भी बहुत अच्छा रिटर्न देने वाला शेयर रहा। ये स्टॉक बीएसई पर 20 नवंबर 2020 को 810.90 रु पर था, जबकि आज यह 2136.50 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 163.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यानी इसने निवेशकों का पैसा 2 गुना से अधिक कर दिया। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 2.63 लाख रु बन गए।

51500 फीसदी रिटर्न
दीपक नाइट्राइट के शेयर ने अपने बीएसई पर लिस्ट होने के बाद से अब तक भी बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। ये स्टॉक बीएसई पर 14 जुलाई 1995 को 4.14 रु पर था, जबकि आज यह 2136.50 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 51,506.28 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यानी इसने निवेशकों का पैसा 516 गुना से अधिक कर दिया। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 5.16 करोड़ रु बन गए।

Chemical कंपनी ने दिया 5 साल में 900 फीसदी रिटर्न

बाकी अवधियों का रिटर्न
बीते 5 दिन में यह 0.12 फीसदी नीचे फिसला है। आज यह 2.38 फीसदी गिरा है। 1 महीने में यह शेयर 5.31 फीसदी गिरा है। 6 महीनों में यह 4.15 फीसदी चढ़ा है। 2022 में अब तक यह 15.55 फीसदी नीचे फिसला है। 1 साल में इसका रिटर्न निगेटिव 6.99 फीसदी रहा है। इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,690.05 रु और निचला स्तर 1682.15 रु रहा है। कंपनी की मैन्युफक्चरिंग फैसिलिटीज गुजरात में नंदेसरी और दहेज, महाराष्ट्र में रोहा और तलोजा और तेलंगाना में हैदराबाद में स्थित हैं। दीपक नाइट्राइट एग्रोकेमिकल्स, कलरेंट्स, रबर, फार्मास्यूटिकल्स, स्पेशलिटी और फाइन केमिकल्स सहित केमिकल्स के एक स्पेक्ट्रम का प्रोडक्शन करती है। दीपक मेहता कंपनी के अध्यक्ष हैं और उनके बेटे मौलिक मेहता मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। कंपनी ने 1971 में अपना आईपीओ पेश किया था। इसके आईपीओ को 20 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया था। 1984 में कंपनी ने मफतलाल इंडस्ट्रीज से सह्याद्री डाइस्टफ्स एंड केमिकल्स यूनिट को खरीद लिया। कंपनी ने 1995 में तलोजा, महाराष्ट्र में हाइड्रोजनीकरण प्लांट की स्थापना की।

4 स्टार रेटिंग वाला दमदार Smallcap Mutual Fund, 3 साल में किया पैसा डबल4 स्टार रेटिंग वाला दमदार Smallcap Mutual Fund, 3 साल में किया पैसा डबल

English summary

Chemical share gave 900 percent return in 5 years will now make 5 lakhs out of 4 lakhs

With the given target price, the brokerage is claiming returns of up to 24 per cent. It is a mid cap chemical sector company with a market cap of Rs 29,140.37 crore.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?