For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेक करें Maruti की नई प्राइस लिस्ट, त्योहारी सीजन में कौन-सी रहेगी बेस्ट

|

नयी दिल्ली। त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री काफी बढ़ जाती है। लोग पूरे साल दिवाली-दशहरा के मौके का इंतजार करते हैं ताकि कारों पर बेस्ट डील हासिल कर सकें। हर साल की तरह इस साल भी कार कंपनियों ने धमाकेदार डिस्काउंट पेश कर दिए हैं। साथ ही बैंकों की तरफ से भी लोन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यानी इस समय कार खरीदने पर आपको 2 तरफ से फायदा मिलेगा। अगर आपका इरादा कार खरीदने का है तो देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कारों पर नजर डालना न भूलियेगा। आपके बजट के लिए मारुति की कौन सी कार बेस्ट रहेगी ये जानने में हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम यहां लाएं हैं मारुति की सभी कारों की प्राइस लिस्ट।

ये रही मारुति सुजुकी की कारों की नई प्राइस लिस्ट :

ये रही मारुति सुजुकी की कारों की नई प्राइस लिस्ट :

मारुति सुजुकी की 4 सबसे सस्ती कारें :
- मारुति ऑल्टो 800 : 2.94 लाख रुपये से 4.36 लाख रुपये
- मारुति एस-प्रेसो : 3.7 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये
- मारुति ईको : 3.8 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये
- मारुति सिलेरियो : 4.41 लाख रुपये से 5.68 लाख रुपये

मारुति की वे कारें जिनकी शुरुआती कीमत 5 लाख रु से कम है :

मारुति की वे कारें जिनकी शुरुआती कीमत 5 लाख रु से कम है :

- मारुति वैगन आर : 4.45 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये
- मारुति इग्निस : 4.89 लाख रुपये से 7.19 लाख रुपये
- मारुति सिलेरियो एक्स : 4.9 लाख रुपये से 5.67 लाख रुपये

मारुति की 6 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :
- मारुति स्विफ्ट : 5.19 लाख रुपये से 8.02 लाख रुपये
- मारुति बलेनो : 5.63 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये
- मारुति डिजायर : 5.89 लाख रुपये से 8.8 लाख रुपये

8 लाख रु से कम शुरुआती कीमत वाली कारें :

8 लाख रु से कम शुरुआती कीमत वाली कारें :

- मारुति विटारा ब्रेजा : 7.34 लाख रुपये से 11.4 लाख रुपये
- मारुति अर्टिगा : 7.59 लाख रुपये से 10.13 लाख रुपये

इन कारों की कीमत है 8 लाख रु से ज्यादा :
- मारुति सीएज : 8.31 लाख रुपये से 11.09 लाख
- मारुति एस-क्रॉस : 8.39 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये
- मारुति एक्सएल6 : 9.84 लाख रुपये से 11.51 रुपये

ये हैं मारुति की आगे आने वाली कारें और उनके संभावित प्राइस :

ये हैं मारुति की आगे आने वाली कारें और उनके संभावित प्राइस :

- मारुति स्विफ्ट 2020 : 5.2 लाख रुपये
- मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड : 10 लाख रुपये
- मारुति एक्लएल5 : 5 लाख रुपये
- मारुति ग्रैंड विटारा : 22.7 लाख रुपये। मारुति की वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाला है। इसका प्राइस 8 लाख रु हो सकता है।

मारुति के आगे बाकी कंपनियां ढेर

मारुति के आगे बाकी कंपनियां ढेर

कार सेल्स के मामले में पिछले महीने मारुति ने एक बार फिर बाकी कंपनियों को ढेर कर दिया। सितंबर 2020 में 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से 7 मारुति की रहीं। सितंबर में कंपनी की बिक्री लॉकडाउन के बाद बेहतर हुई और साथ ही इसने सितंबर 2019 से भी ज्यादा कारें पिछले महीने बेचीं। पिछले महीने मारुति की सेल्स सितंबर 2019 के मुकाबले 30.8 प्रतिशत बढ़ कर 1,60,442 यूनिट्स रही। देश में इसने 1,50,040 कारें बेचीं, जबकि 2,568 यूनिट्स का निर्यात किया।

ये हैं टॉप 10 में से 7 कारें

ये हैं टॉप 10 में से 7 कारें

सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति की जो 7 कारें शामिल रही उनमें स्विफ्ट पहले नंबर पर रही। कंपनी ने सितंबर में स्विफ्ट की 22,643 यूनिट्स बेचीं। इसके अलावा इस लिस्ट में बलेनो (19,433 यूनिट्स), ऑल्टो (18,246 यूनिट्स), वैगनआर (17,581 यूनिट्स), डिजायर (3,988 यूनिट्स), ईको (11,220 यूनिट्स), अर्टिगा (9,982 यूनिट्स) और एलीट आई20 (9,852 यूनिट्स) शामिल रहीं।

मारुति का इतिहास

मारुति का इतिहास

मारुति सुजुकी की शुरुआत मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से हुई थी। इसकी शुरुआत 24 फरवरी 1981 को हुई थी। भारतीय कार मार्केट में मारुति की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। भारत में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 50 फीसदी से भी अधिक है।

Mahindra अक्टूबर ऑफर : कार खरीदने पर म‍िलेगा 3 लाख तक डिस्काउंटMahindra अक्टूबर ऑफर : कार खरीदने पर म‍िलेगा 3 लाख तक डिस्काउंट

English summary

Check Maruti new price list which car is best for you in the festive season

We can help you find which Maruti car will be best for your budget. Here we bring the price list of all Maruti cars.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X