For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : इन देशों से सस्ता कहीं नहीं मिलेगा, हैरान कर देंगे नाम

|

नयी दिल्ली। भारत में सोना इस समय 50407 रु प्रति 10 ग्राम पर है। कोरोना संकट के बीच अगस्त में सोने के रेट 56200 रु के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। इसके बाद सोने के रेट काफी कम हुए हैं। मगर जैसा कि हम जानते हैं अलग-अलग शहरों में सोने के रेट अलग-अलग होते हैं। इसी तरह अलग-अलग देशों में भी सोने के रेट कम-ज्यादा होते हैं। भारत के मुकाबले कई देशों में सोना सस्ता मिलता है। यहां हम आपको उन 5 देशों के बारे में बताएंगे, जिनमें सोने की कीमत सबसे कम है।

यूएई में दुबई

यूएई में दुबई

दुबई (यूएई) में सोना काफी सस्ता मिलता है। ऐसा नहीं है कि आपको पूरे दुबई में सस्ता सोना मिलेगा। बल्कि कुछ खास मार्केट सोने की ही हैं जहां से आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं। इनमें गोल्ड साउक एरिया शामिल है, जो कि दुबई के दिएरा में है। अन्य बाजारों में जोयलुकास, गोल्ड एंव डायमंड पार्क और मालाबार गोल्ड शामिल हैं, जहां सस्ता सोना मिलता है।

थाईलैंड में बैंकॉक

थाईलैंड में बैंकॉक

पूरी दुनिया में सोने की जो बड़ी और अहम मार्केट हैं उनमें बैंकॉक शामिल है। बैंकॉक में काफी सस्ता और अच्छी क्वालिटी का सोना मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शहर में एक जगह है चाइना टाउन, जिसके यावोरात रोड पर सोने की ढेर सारी दुकानें हैं। ये जगह सोना खरीदने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। क्योंकि यहां काफी कम मार्जिन पर सोना मिलता है।

हॉन्ग-कॉन्ग भी है मशहूर
 

हॉन्ग-कॉन्ग भी है मशहूर

हमारी लिस्ट में हॉन्ग-कॉन्ग का भी नाम शामिल है। वैसे तो हॉन्ग-कॉन्ग दुनिया भर में शॉपिंग सेंटर्स के लिए मशहूर है। मगर यहां आपको सस्ता सोना भी मिलता है। कम दामों में सोने की खरीदारी के लिए हॉन्ग-कॉन्ग काफी मशहूर है। आपको शायद ये भी मालूम न हो कि हॉन्ग-कॉन्ग को दुनिया में गोल्ड की खरीदारी के लिए सबसे एक्टिव मार्केट में गिना जाता है। हॉन्ग-कॉन्ग के गोल्ड डिजाइन भी बहुत पसंद किए जाते हैं।

स्विट्जरलैंड में भी मिलता है सस्ता सोना

स्विट्जरलैंड में भी मिलता है सस्ता सोना

वैसे तो स्विट्जरलैंड को डिजाइनर घड़ियों के लिए बहुत अधिक मशहूर है। पर इस खूबसूरत देश में सोने में खूब ट्रेडिंग होती है। स्विटजरलैंड के ज्यूरिख शहर में सोने की बहुत बड़ी मार्केट है। अगर आपको हैंडमेट डिजाइनर गहने पसंद आते हैं तो ये मार्केट आपके लिए बेस्ट हो सकती है। बताया जाता है यहां को कारीगर कई पीढ़ियों से इसी काम में लगे होते हैं।

अपना भारत भी है शामिल

अपना भारत भी है शामिल

भारत भी ऐसी जगहों में शामिल है जहां सस्ता सोना मिलता है। जैसा कि हम पहले जिक्र कर चुके हैं कि भारत में हर जगह सोने के रेट एक जैसे नहीं हैं। इसलिए अलग-अलग राज्यों और शहरों में सोने के रेट अलग-अलग होते हैं। भारत में आपको सस्ता सोना मिलेगा केरल में। केरल में सोने के रेट कम होते हैं। केरल के कोचिन में कुछ खास जगह हैं जो सस्ते सोने के लिए मशहूर हैं। इनमें मालाबार गोल्ड, भीमा ज्वेल्स और जोयलुकास शामिल हैं। सोना इस समय अपने शिखर से काफी नीचे आ गया है। इस लिहाज से खरीदारी और निवेश दोनों के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

ऐसे पहचानें शुद्ध Gold, धनतेरस पर नहीं ठगे जाएंगेऐसे पहचानें शुद्ध Gold, धनतेरस पर नहीं ठगे जाएंगे

English summary

cheaper Gold than these countries will not be found anywhere name will surprise you

Gold is very cheap in Dubai (UAE). It is not that you will get cheap gold all over Dubai. Rather, there are some special markets of gold from where you can buy cheap gold.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X