For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Cheap Recharge Plan : 48 रु में 28 नहीं 30 दिन एक्टिव रहेगा मोबाइल, बेहद सस्ती होगी कॉल

|

Cheap Recharge Plan : देश में इस समय प्रमुख तौर पर तीन प्राइवेट और एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपनी सर्विसेज दे रही है। इनमें रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई (वोडाफोन आइडिया) और बीएसएनएल शामिल हैं। इन कंपनियों के पास कुछ सस्ते और कुछ लंबी अवधि वाले प्लान हैं। इन्हीं में से एक कंपनी का प्लान है 48 रु का। ये प्लान 28 नहीं बल्कि 30 दिन का है। आगे चेक करें इस प्लान के बेनेफिट।

Cheap Recharge Plan : 48 रु में 30 दिन एक्टिव रहेगा मोबाइल

बीएसएनएल का है प्लान
जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वो है बीएसएनएल का। ये प्लान मात्र 48 रु का है और जैसा कि हमने बताया कि ये प्लान 28 दिन नहीं बल्कि 30 दिन की वैलिडिटी वाला है। जैसा कि आप भी जानते होंगे कि बीएसएनएल के पास ढेरों मोबाइल रिचार्ज प्लान हैं। बीएसएनएल भारतीय कस्टमर प्रीपेड प्लान्स सेगमेंट में कुछ सबसे सस्ते प्लान पेश करने के लिए जानी जाती है।

48 रु वाला प्लान
बीएसएनएल की तरफ से पेश किए जाने वाले प्लान काफी लोकप्रिय और किफायती हैं। इनमें से एक है 48 रु वाला प्लान। इस प्लान का उपयोग आप सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए कर सकते हैं। यदि आपके पास बीएसएनएल एक सेकंडरी सिम के तौर पर है, तो आप इस प्लान से फायदा उठा सकते हैं। 48 रुपये के प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी है। साथ ही ग्राहकों को मैन अकाउंट में 10 रुपये की यूसेज वैल्यू + 20 पैसा / मिनट ऑन-नेट कॉल मिलेगी।

Cheap Recharge Plan : 48 रु में 30 दिन एक्टिव रहेगा मोबाइल

87 रु वाला प्लान
एक और वॉयस वाउचर जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। ये है 87 रुपये का प्लान। मगर यह प्लान केवल 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 1 जीबी डेटा और साथ-साथ में गेमिंग बेनेफिट मिलते हैं। ध्यान रहे कि एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा लिमिट पूरी होने पर आपके इंटरनेट की स्पीड घट कर 40 केबीपीएस रह जाएगी।

97 रुपये और 99 रुपये
वहीं 97 रुपये और 99 रुपये के डेटा और वॉयस वाउचर भी हैं। 97 रुपये का डेटा वाउचर ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। वहीं लोकधुन कंटेंट के साथ आपको 15 दिनों के लिए असीमित वॉयस कॉलिंग भी मिलेगी। वहीं 99 रुपये के वॉयस वाउचर के साथ, ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 18 दिनों की कुल सर्विस वैलिडिटी मिलती है। पर 99 रुपये के प्लान के साथ कोई डेटा नहीं मिलता है। अगर आपने अभी तक ध्यान नहीं दिया तो इनमें से कोई भी किफायती प्लान में ग्राहकों को एसएमएस नहीं मिल रहे। यदि आप एसएमएस लाभ चाहते हैं, तो आपको अधिक पैसे खर्च करने होंगे।

Cheap Recharge Plan : 48 रु में 30 दिन एक्टिव रहेगा मोबाइल

बीएसएनएल 4जी सिम
बता दें कि बीएसएनएल के प्लान्स को गंभीरता से नहीं लिया जाता। क्योंकि भारत में ये अभी तक 4जी नेटवर्क पर नहीं आई है। पर बीएसएनएल टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के साथ सी-डीओटी (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) के साथ काम कर रही है ताकि स्थिति को ठीक किया जा सके। साथ ही भारत में तैयार 4जी को जल्द से जल्द रोल आउट किया जा सके। 2023 तक, भारत के कई शहरों में बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क मिलने की उम्मीद है।

Mutual Fund : 5 साल में 11.4 लाख रु का फंड तैयार, डेली इतने रु करने थे निवेशMutual Fund : 5 साल में 11.4 लाख रु का फंड तैयार, डेली इतने रु करने थे निवेश

English summary

Cheap Recharge Plan Mobile will be active for 30 days for rs 48 check call rates

The plan we are talking about is BSNL's. This plan is only 48 rupees and as we told that this plan is not 28 days but 30 days validity.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?