For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सस्ते प्लान : जानिए 100 रु से कम के कॉलिंग और डाटा प्लान, उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली, जून 30। भारत में बहुत ऐसे टेलीकॉम ग्राहक है जो ये नहीं जानते कि 100 रुपये से भी कम के रिचार्ज में टेलीकॉम कंपनियां किफायती सुविधाएं देती है। कई बार लोगों को महंगे रिचार्ज प्लान की जरूरत नहीं होती फिर भी महंगा वाला रिचार्ज कर लेते हैं क्योंकि उन्हें कम कीमत वाले रिचार्ज की जानकारी नहीं होती है। भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन- आइडिया और बीएसएनएल, ये सभी कंपनियां सस्ते रिचार्ज में बेहतर सुविधा दे रही हैं। दरअसल, रिलायंस जियो के बाद से भारतीय बाजार में केवल तीन मुख्य टेलिकॉम कंपनियां रह गई है। तीनों कंपनियों में खासा कॉम्पटिशन है। ग्राहकों को लुभाने के लिए ये कंपनियां कम दाम में भी आकर्षक प्लान की पेशकश कर रही हैं।

बड़ी खबर Tata भी बनाएगी सेमीकंडक्टर, जापानी कंपनी से हुई डीलबड़ी खबर Tata भी बनाएगी सेमीकंडक्टर, जापानी कंपनी से हुई डील

पैसा वसूल प्लान (जियो)

पैसा वसूल प्लान (जियो)

रिलायंस जियो मार्केट में अपने वैल्यू फॉर मनि प्लान के चलते ही बना हुआ है। जियो का सबसे सस्ता और बेहद ही किफायती रिचार्ज प्लान 97 रुपए का है। 97 रु के इस रिचार्ज में यूजर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल और 3 जीबी की हाइ स्पीड इंटरनेट डेटा के साथ 50 फ्री एसएमएस भी मिलता है। जियो के हर छोटे-बड़े रिचार्ज के साथ जियो के सभी एप्लिकेशन जैसे जियो टीवी, जियो न्यूज, जियो ट्यून का एक्सेस फ्री में मिलता है।
97 रुपए के इस छोटे रिचार्ज में भी ये सारी सुविधाएं उपलब्ध है। जियो के आलावा और कोई टेलिकॉम कंपनी छोटे रिचार्ज में इतने फायदे नहीं देती है।

भारती एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान
 

भारती एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान

एयरटेल का सबसे किफायती रिचार्ज प्लान 99 रुपए का हैं। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन के लिए 99 रुपए कॉलिंग बैलेंस के तौर पर मिलता है। आप घरेलू एसएमएस 1 रु प्रति एसएमएस के दर कर सकते है। एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपए चार्ज लगेगा। यह एयरटेल का सबसे अफोर्डेबल प्रीपेड प्लान है जिसमें कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस तीनों सुविधा मिलती है।

बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान

बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान

सरकारी कंपनी बीएसएनएल तो सस्ते दाम में किफायती सुविधाएं देती रहती है। बीएसएनएल का सबसे सस्ता और सभी सुविधाओं वाला रिचार्ज 98 रु का है। रिचार्ज की वैलिडिटी 22 दिन की है। 98 रु में यूजर्स को रोज 2 जीबी यानी की कुल 44 जीबी हाइ स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। प्लान में इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

English summary

Cheap plans Know calling and data plans less than Rs 100 take advantage

There is a lot of competition between the three companies. To woo the customers, these companies are offering attractive plans at low prices.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X