For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Home Loan : बैंकों के बजाय इन कंपनियों में करें ट्राई, मिलेंगे ये फायदे

|

नयी दिल्ली। इस समय होम लोन पर ब्याज दर काफी कम हो गई है। बैंकों और एचएफसी (हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) में होम लोन की ब्याज दरों का अंतर 0.5 फीसदी रह गया है। अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो एक बार एचएफसी पर नजर जरूर डालें। बैंकों की तुलना में एचएफसी में ज्यादा थोड़ा महंगा लोन मिलेगा पर आपको इसके बदले कई फायदे मिलेंगे। बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक इस समय होम लोन पर देश की सबसे कम ब्याज दर (6.8 प्रतिशत) ऑफर कर रहे हैं। दूसरी ओर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 6.90 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रही है। ये बहुत थोड़ा फर्क है पर आपको कई अच्छे बेनेफिट मिल सकते हैं।

एचएफसी में मिलते हैं ये फायदे

एचएफसी में मिलते हैं ये फायदे

एचएफसी में होम लोन के मामले में ज्यादा अमाउंट मिल सकती है और इसके लिए नियम भी थोड़े लचीले होते हैं। जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर कम है वे भी इन कंपनियों से लोन ले सकते हैं। एचएफसी वे एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) भी हैं जो बैंकों की तुलना में होम लोन की पेशकश पर ज्यादा ध्यान देती हैं। वहीं बैंक कई तरह के क्रेडिट ऑप्शन पेश करते हैं। इसके अलावा बैंकों के मुकाबले एचएफसी में कागजी कार्यवाही कम और आसान होती है।

किन कंपनियों में कितनी ब्याज दर

किन कंपनियों में कितनी ब्याज दर

यहां हम आपको अलग-अलग एचएफसी की होम लोन ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस समय एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 6.90 फीसदी, एचडीएफसी में 7.00 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 7.00 फीसदी, कैन फिन होम्स में 7.75 फीसदी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 7.90 फीसदी, आवास फाइनेंसर्स 8.00 में फीसदी, रेपो होम फाइनेंस में 8.25 फीसदी, टाटा कैपिटल में 8.50 फीसदी, दीवान हाउसिंग में 8.75 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 8.99 फीसदी, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस में 9.00 फीसदी, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 9.10 फीसदी, पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस में फीसदी 9.65 फीसदी और रिलायंस होम फाइनेंस में 9.75 फीसदी है।

किन चीजों पर आधारित होती है ब्याज दर

किन चीजों पर आधारित होती है ब्याज दर

ध्यान रहे कि सिर्फ पात्र उधारकर्ताओं को ही सबसे कम दरों पर लोन दिया जाता है। बाकी ब्याज दरें जिन चीजों के आधार पर तय की जाती हैं उनमें लोन का आकार, लोन टू वैल्यू रेशियो अनुपात, जेंडर, रेवेन्यू स्ट्रीम, क्रेडिट हिस्ट्री और जारीकर्ता द्वारा तय किए गए बाकी क्राइटेरिया के आधार शामिल हैं। वैसे ये त्योहारी सीजन है और आपको इस समय होम लोन पर अच्छी डील मिल सकती है। कई बैंक तरह के चार्जेस न लेने का ऐलान कर चुके हैं। एसबीआई ने त्योहारी सीजन में लोन दर घटाई है।

SBI : होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और एफडी पर ब्याज दरें, चेक करेंSBI : होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और एफडी पर ब्याज दरें, चेक करें

English summary

Cheap home loans try these companies instead of banks will benefit

In HFCs, more amount can be obtained in the case of home loans and the rules are also slightly flexible for this. Customers who have low credit score can also take loans from these companies.
Story first published: Saturday, October 31, 2020, 16:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X