For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काम की खबर : घर बैठे चेंज करें बैंक ब्रांच, नहीं लगाने चक्कर

|

नई दिल्ली, अगस्त 30। आज कल हर किसी व्यक्ति का खाता बैंक में होना आम बात है। लेकिन बहुत बार पढ़ाई और नौकरी की वजह से व्यक्ति एक शहर से दूसरे शहर में जाकर रहने लगता है। ऐसे में कई बार बैंक से संबंधित कुछ ऐसे काम निकल आते है। जिस वजह से व्यक्ति को उस बैंक के काम के लिए उसी शहर जाना पड़ता है। क्योंकि बैंक खाता उन्होंने उनके शहर में ही खुलवाया होता है। व्यक्ति जिस शहर में अपना खाता खुलवाता है। उसे ही होम ब्रांच कहते है और उसी बैंक की दूसरी शाखाओं को नॉन होम ब्रांच कहा जाता है।

Car Loan : ब्याज के चक्रव्यूह से कितना पड़ता है जेब पर बोझ, जानिए यहांCar Loan : ब्याज के चक्रव्यूह से कितना पड़ता है जेब पर बोझ, जानिए यहां

कैसे बदले होम ब्रांच

कैसे बदले होम ब्रांच

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ये दो ऐसे बड़े बैंक है। जिनके पास बहुत अधिक ग्राहक है और एसबीआई और पीएनबी के पास ये सुविधा आसानी से उपलब्ध है। इस सुविधा का उपयोग कर आप जब चाहो अपना होम ब्रांच बदल सकते हो। होम ब्रांच बदलने के लिए खाताधारक की इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए। क्योंकि होम ब्रांच चेंज करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग चालू होना बेहद जरूरी है साथ ही खाताधारक का मोबाइल नंबर भी बैंक में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

अपना एसबीआई खाते है होम ब्रांच कैसे बदले

अपना एसबीआई खाते है होम ब्रांच कैसे बदले

यदि आपका खाता एसबीआई में है और आप अपना होम ब्रांच बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक डब्लू डब्लू डब्लू डॉट एसबीआई ऑनलाइन डॉट कॉम वेबसाइट पर जाना होगा और यदि आप इंटरनेट बैंकिंग पहले से इस्तेमाल कर रहे है तो आप पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें और यदि आप पहले से इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग पहले से नही कर रहे है तो फिर आपको आईडी पासवर्ड क्रिएट करनी होगी।

आगे की प्रक्रिया

इसके बाद आप ई सेवा का उपयोग कर लेफ्ट साइड में दिए गए क्विक लिंक में ट्रांसफर ऑफ़ सेविंग अकाउंट सेक्शन में जाना होगा इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। उसके बाद यह आप ट्रांसफर करने वाला खाता पर क्लिक करें। उसके बाद आपको जिस ब्रांच में खाता ट्रांसफर करना है। उस ब्रांच का कोड डाल कर बैंक का नाम का विकल्प का चयन करें टर्म एंड कंडीशन पढ़ कर सबमिट पर क्लिक करें
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल में ओटीपी आएगा उसको डाल का वेरीफाई कर ले। एमकेउसके कुछ दिनों में बाद आपका खाता का होम ब्रांच भी ट्रांसफर हो जाएगा।

अपना पीएनबी खाते का होम ब्रांच कैसे बदले

अपना पीएनबी खाते का होम ब्रांच कैसे बदले

यदि आपका खाता पीएनबी बैंक में है तो फिर आप इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से अपना बैंक ब्रांच बदल सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वह पर जाकर इन्टरनेट बैंकिंग की सहायता से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद अंदर सर्विस वाला विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको चेंज होम ब्रांच विकल्प पर क्लिक करके सर्विस रिक्वेस्ट एंड ट्रैकिंग मेनू पर जाकर आप अपना खाता नंबर देकर कंटिन्यू विकल्प पर क्लिक करें।

आगे की प्रक्रिया

आप जिस ब्रांच को अपना होम ब्रांच बनाना चाहते है। आप उस बैंक का कोड डाल कर ब्रांच का नाम चुनना होगा। उसके बाद आपको ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालना होगा। सबमिट करते ही होम ब्रांच बदलने की रिक्वेस्ट चली जायेगी। उसके कुछ दिनों के बाद आपका होम ब्रांच बदल जायेगा।

English summary

Change bank branch sitting at home dont go round

Nowadays it is common for everyone to have an account in the bank. But many times due to studies and job, a person starts moving from one city to another. In such a situation, sometimes some such work related to the bank comes out.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X