For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का चांस : 7 शेयर कुछ ही हफ्तों में कर सकते हैं मालामाल, जानिए कितना होगा मुनाफा

|

नयी दिल्ली। मार्च में 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरने के बाद शेयर बाजार ने 90 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की है। ऐसे में निवेशकों के लिए पैसा बनाने के कई रास्ते खुल गए हैं। ऐसे ही 7 शेयर हैं, जो कुछ ही हफ्तों में 39 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकते हैं। अगर आपका इरादा निवेश करने का है तो इन शेयरों पर विचार किया जा सकता है। जिन शेयरों के बारे में हम बात करने जा रहे हैं उनके लिए टार्गेट प्राइस भी तय किया गया है।

 

नेस्को में कमाई का मौका

नेस्को में कमाई का मौका

नेस्को का शेयर इस समय 598 रु के करीब है। इस शेयर के लिए 675 रु का टार्गट रखा गया है। 3 से 4 हफ्तों में ही ये शेयर 675 रु तक जा सकता है। नेस्को की मार्केट कैपिटल इस समय 4,213.51 करोड़ रु की है। बता दें कि शेयर बाजार में जितने अधिक रिटर्न की संभवना रहती है उतना ही अधिक जोखिम भी रहता है। इसलिए निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

कावेरी सीड कंपनी

कावेरी सीड कंपनी

कावेरी सीड का शेयर इस समय 546 रु के आस-पास है। मगर इस शेयर के 610 रु तक जाने की संभावना है। यदि ये शेयर 528 रु तक गिरता है तो आप और खरीदारी कर सकते हैं। मौजूदा भाव से 610 रु तक जाने में ये कंपनी प्रति शेयर 64 रु की कमाई कराएगी।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शेयर 100 रु के आस-पास है। मगर इंडियन ऑयल के शेयर के लिए 120 रु का टार्गेट रखा गया है। 120 रु से ऊपर इंडियन ऑयल का शेयर 135 रु तक जा सकता है। यहां से आप प्रति शेयर 20-35 रु तक की कमाई कर सकते हैं।

सन टीवी

सन टीवी

सन टीवी का शेयर इस समय 546 रु के आस-पास है। मगर इस शेयर के 610 रु तक जाने की संभावना है। यदि ये शेयर 528 रु तक गिरता है तो आप और खरीदारी कर सकते हैं। मौजूदा भाव से 610 रु तक जाने में ये कंपनी प्रति शेयर 64 रु की कमाई कराएगी।

दीपक फर्टिलाइजर्स

दीपक फर्टिलाइजर्स

दीपक फर्टिलाइजर्स का शेयर इस समय 160 रु के आस-पास है। मगर इस शेयर के 195 रु तक जाने की संभावना है। मौजूदा भाव से 195 रु तक जाने में ये कंपनी प्रति शेयर 35 रु की कमाई करा सकती है। दीपक फर्टिलाइजर्स अपने 200-ईएमए (Exponential Moving Average) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो स्टॉक के लिए पॉजिटिव संकेत है।

यूपीएल

यूपीएल

यूपीएल का शेयर इस समय 490 रु के आस-पास है। मगर इस शेयर के 585 रु तक जाने की संभावना है। मौजूदा भाव से 95 रु तक जाने में ये कंपनी प्रति शेयर 35 रु की कमाई करा सकती है। यूपीएल अपने 200-डीएमए (Daily Moving Average) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो स्टॉक के लिए पॉजिटिव संकेत है।

वीआईपी इंडस्ट्रीज

वीआईपी इंडस्ट्रीज

वीआईपी इंडस्ट्रीज का शेयर इस समय 360 रु के आस-पास है। मगर इस शेयर के 430 रु तक जाने की संभावना है। मौजूदा भाव से 70 रु तक जाने में ये कंपनी प्रति शेयर 60 रु की कमाई करा सकती है।

कमाई का मौका : 9 शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, जम कर बरसेगा पैसाकमाई का मौका : 9 शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, जम कर बरसेगा पैसा

English summary

Chance of earning 7 shares can give good profit in few weeks know how much profit will be made

Nesco's stock is currently close to Rs 598. A target of Rs 675 has been kept for this stock. In 3 to 4 weeks, these shares can go up to Rs 675.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X