For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Cardless Cash Withdrawal : बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के ऐसे निकालें पैसा, जानिए तरीका

|

Cardless Cash Withdrawal : यदि आप कही बाहर हैं और आप अपना डेबिट कार्ड घर भूल गए हैं और आपको पैसे की जरूरत हैं, तो फिर आपको अधिक चिंता करने की कोई जरूरत नही हैं। अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं हैं। फिर भी आप कैश को निकाल सकते हैं। देश के कई सारे बैंक हैं। जिन्होंने आरबीआई के आदेश के बाद बिना डेबिट कार्ड के भी पैसे निकालने की सुविधा दी हैं। आरबीआई ने हाल ही कस्टमर्स के लिए इस सुविधा की शुरुआत की हैं। जिसकी मदद से अगर आप आपके पास डेबिट कार्ड नहीं हैं। फिर भी केवल यूपीआई की सहायता से कैश विड्रॉल का फायदा ले सकते हैं। पैसे को यूपीआई की सहायता से निकाला जा सकता हैं आइए जानते हैं।

बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के ऐसे निकालें पैसा, जानिए तरीका

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकालने का पहला तरीका

अगर आप यूपीआई की मदद से बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश को विड्रॉल करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए सबसे पहले जो एटीएम मशीन हैं। इसमें रिक्वेस्ट डिटेल भरना होगा। जब आप सभी जानकारी भर देते हैं, तो इसके बाद एक क्यूआर जनरेट होता हैं। जब क्यूआर कोड जनरेट होता हैं। उसके बाद आपको यूपीआई ऐप को खोलना हैं और उस क्यूआर कोड को स्कैन करना हैं। जब आप क्यूआर को स्कैन कर लेते हैं, तो फिर आपकी रिक्वेस्ट मंजूर कर ली जाती हैं। उसके बाद आपको जितनी रकम निकलनी हैं। उसको लिखना होगा। उसके बाद आप एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं।

बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के ऐसे निकालें पैसा, जानिए तरीका

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकालने का दूसरा तरीका

अगर हम यूपीआई की सहायता से एटीएम से पैसे निकालने के दूसरे तरीके की बात करें, तो इसके लिए सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में यूपीआई आईडी को फिल करना होगा। इसके बाद आपको एटीएम से कितने पैसे निकालना हैं उसको लिखना होगा। इसके बाद आपके पास जो यूपीआई ऐप हैं। उसमें एक रिक्वेस्ट आएगी। जिसको आपको फिल करना हैं। उसके बाद आपको पिन डालकर रिक्वेस्ट को अप्रूव करना हैं। प्रोसेस जैसे ही पूरी होती हैं एटीएम से पैसे निकाल जाएंगे।

बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के ऐसे निकालें पैसा, जानिए तरीका

बेनिफिशियरी भी मोबाइल नंबर के सहायता से एटीएम जाकर बिना डेबिट कार्ड के पैसे को निकाल सकता हैं

जो एचडीएफसी बैंक हैं। उसकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आपका कोई भी जो बेनिफिशियरी भी मोबाइल नंबर के सहायता से एटीएम जाकर बिना डेबिट कार्ड के पैसे को निकाल सकता हैं। इसके लिए सबसे पहले नेट बैंकिंग को लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद फंड ट्रांसफर में क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको कार्डलेस कैश विड्रॉल का जो विकल्प हैं। उसको चुनना हैं। उसके बाद आपको सारी जानकारी भरना हैं। जैसे डेबिट और बेनिफिशियरी को सेलेक्ट करने के बाद जारी रखे विकल्प को सिलेक्ट करना हैं।

आगे की प्रक्रिया

इसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर हैं। उसमें एक ओटीपी आएगा उसको आप दर्ज करना हैं। जब आप ओटीपी को दर्ज कर देंगे। उसके बाद कार्डलेस विड्रॉल के लिए जो रिक्वेस्ट हैं। वो जेनरेट हो जायेगी ये रिक्वेस्ट 24 घंटे के लिए वैलिड रहती हैं। उसके बाद बेनिफिशियरी एटीएम जाकर पैसे निकाल सकता हैं। उसके लिए उसको बैंक के एटीएम जाना होगा वह जाकर कार्डलेस कैश विकल्प में क्लिक करना हैं। इसके बाद स्क्रीन ने जो दिखाई देगा। उसको चुने और मोबाइल नंबर, ओटीपी, ऑर्डर आईडी और राशि लिखे उसके बाद पैसे निकाल जाएंगे।

SBI से कमाई के मामले में मात खा गई रिलायंस, जानिए दूसरी तिमाही की कमाईSBI से कमाई के मामले में मात खा गई रिलायंस, जानिए दूसरी तिमाही की कमाई

English summary

Cardless Cash Withdrawal Withdraw money without debit credit card know how

If you are out somewhere and you have forgotten your debit card at home and you need money, then there is no need to worry much. If you do not have a debit card.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?