For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Sales : टाटा ने तोड़ा 9 सालों का रिकॉर्ड, जानिए Maruti सहित बाकी कंपनियों के आंकड़े

|

नयी दिल्ली। मारुति और टाटा सहित बाकी कार कंपनियों ने मार्च सेल्स के आंकड़े पेश कर दिए हैं। आज से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है। मार्च वित्त वर्ष 2020-21 का अंतिम महीना था। बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो मारुति की घरेलू सेल्स मार्च 2020 में 76,976 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 149,518 यूनिट्स रही। कंपनी का निर्यात 4712 यूनिट्स से 146 फीसदी बढ़ कर 11597 यूनिट्स रहा। इस तरह कंपनी की कुल बिक्री 164,469 यूनिट्स से 1.15 फीसदी बढ़ कर 167014 यूनिट्स रही। वहीं पूरे वित्त वर्ष में देखें तो 2019-20 में 1,563,297 यूनिट्स की तुलना में मारुति की सेल्स 6.7 फीसदी गिर कर 1,457,861 यूनिट्स रही। आगे जानिए बाकी कंपनियों के आंकड़े।

टाटा ने बनाया नया रिकॉर्ड

टाटा ने बनाया नया रिकॉर्ड

टाटा के पैसेंजर व्हीकल डिविजन ने पिछने महीने 29654 कारें बेचीं, जो इसका पिछले 9 सालों में सबसे अधिक मासिक सेल्स आंकड़ा हैं। कुल मिलाकर टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री फरवरी में बेची गई 58,473 इकाइयों से मार्च में 14% बढ़कर 66,609 इकाई हो गई। साल-दर-साल आधार पर घरेलू बिक्री मार्च में छह गुना बढ़ी। मार्च में इसकी कुल घरेलू कमर्शियल वाहन बिक्री बढ़कर 36,955 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल मार्च में यह 5,336 इकाई थी। कमर्शियल वाहनों का निर्यात 104% बढ़कर 40,609 इकाई हो गया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन की कुल बिक्री कई गुना बढ़ी। एक साल पहले मार्च में इसकी कुल बिक्री 6679 यूनिट्स रही थी, जो इस साल मार्च में 40,403 यूनिट्स रही। इसकी पैसेंजर वाहन बिक्री 3383 यूनिट्स से 394 फीसदी बढ़ कर 16700 यूनिट्स रही। पूरे वित्त वर्ष में देखें तो 2019-20 में 186977 यूनिट्स के मुकाबले इसकी सेल्स 16 फीसदी गिर कर 157216 यूनिट्स रह गयी।

महिंद्रा की ट्रैक्टर सेल्स

महिंद्रा की ट्रैक्टर सेल्स

महिंद्रा की ट्रैक्टर सेल्स पर नजर डालें तो मार्च में इसकी कुल बिक्री 13613 यूनिट्स से 128 फीसदी बढ़ कर 30970 यूनिट्स रही। जबकि पूरे वित्त वर्ष में 301915 यूनिट्स से 17.4 फीसदी बढ़ कर 354498 यूनिट्स रही।

एस्कॉर्ट्स

एस्कॉर्ट्स

एस्कॉर्ट्स एक ट्रेक्टर निर्माता कंपनी है। इसने मार्च में 12337 ट्रेक्टर बेचे। जो इसकी आज तक बेस्ट ट्रेक्टर मासिक बिक्री है। इसने मार्च 2020 में बेचे 5444 ट्रेक्टर के मुकाबले 126.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। पूरे वित्त वर्ष में एस्कॉर्ट्स की ट्रेक्टर बिक्री 86,018 यूनिट्स से 24.1 फीसदी बढ़ कर 106741 यूनिट्स रही।

हुंडई की सेल्स बढ़ी

हुंडई की सेल्स बढ़ी

हुंडई की सेल्स पूरे 100 फीसदी बढ़ी। मार्च में इसकी कार सेल्स 26300 (मार्च 2020) से बढ़ कर 52600 यूनिट्स रही। हालाँकि दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी घटी है। ये मार्च 2020 में 18.7 फीसदी से कम होकर मार्च 2021 में 16.4 फीसदी रह गयी।

अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड की जनवरी में कुल कमर्शियल वाहन बिक्री 710 फीसदी बढ़ी। हिंदुजा समूह की इस फर्म ने मार्च 2020 में 2126 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कमर्शियल वाहनों की 17231 इकाइयां बेचीं। 2019-20 में 125200 यूनिट्स की तुलना में कंपनी की सेल्स 20 फीसदी लुढ़क कर 100715 यूनिट्स रह गयी।

वॉल्वो आयशर

वॉल्वो आयशर

वॉल्वो आयशर की जनवरी में कुल बिक्री में 369.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 7037 यूनिट्स रही। इसकी घरेलू बिक्री 329.7 फीसदी बढ़ कर 6054 इकाई रही। वहीं निर्यात 1117.9 फीसदी बढ़ कर 816 यूनिट्स रहा।

Maruti WagonR : 65 हजार रु में खरीदने का मौका, जानिए लेने का तरीकाMaruti WagonR : 65 हजार रु में खरीदने का मौका, जानिए लेने का तरीका

English summary

Car Sales Tata breaks 9 year record know the figures of other companies including Maruti

Tata's passenger vehicle division sold 29654 cars last month, its highest monthly sales figure in the last 9 years.
Story first published: Thursday, April 1, 2021, 18:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X