For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Sales : मारुति सहित बाकी कार कंपनियों के परफॉर्मेंस में हुआ सुधार

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में लगाए गए लॉकडाउन से ऑटो सेक्टर काफी बुरी प्रभावित हुआ। ऑटो कंपनियों की सेल्स पहले से ही घट रही थी, मगर लॉकडाउन से अप्रैल में कार सेल्स बिल्कुल शून्य हो गई थी। मई में लॉकडाउन में ढील दी गई, जिससे उस महीने में कार कंपनियों की सेल्स थोड़ी बढ़ी। अनलॉडाउन शुरू होने के बाद मई के मुकाबले जून में कार कंपनियों के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने जून में घरेलू बाजार में 53,139 कारें बेचीं। वहीं इसने 4289 कारों का निर्यात भी किया। हालांकि पिछले साल जून के मुकाबले इसकी घरेलू सेल्स 53.7 फीसदी और निर्यात 56.4 फीसदी घटा है। इस लिहाज से कंपनी की कुल सेल्स जून 2019 के मुकाबले जून 2020 में 54 फीसदी घट कर 57,428 यूनिट्स रही। आइए जानते हैं बाकी कंपनियों का हाल।

एस्कॉर्ट्स की सेल्स बढ़ी

एस्कॉर्ट्स की सेल्स बढ़ी

फार्म उपकरण निर्माता एस्कॉर्ट्स ने जून में 10,851 यूनिट्स ट्रैक्टर बेचे। कंपनी की जून सेल्स में 21.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसकी घरेलू सेल्स में 22.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, मगर निर्यात में 26.9 फीसद की कमी आई है।

एमजी मोटर्स की हालत खराब
एमजी मोटर्स ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच सप्लाई चेन में अड़चन के चलते जून में 2012 यूनिट्स बेचीं, जबकि इसे सिर्फ 710 यूनिट्स बेची थीं। जून में बेची गई 2012 यूनिट्स में से घरेलू बाजार में 1867 यूनिट्स बेची और 145 का निर्यात किया।

टोयोटा की सेल्स में सुधार
मई के मुकाबले जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की सेल्स जुन में सुधरी। मई में सिर्फ 1639 कारें बेचने के बाद कंपनी ने जून में 3866 वाहन बेचे। हालांकि जून 2019 के मुकाबले इसकी सेल्स 66 फीसदी लुढ़की। पिछले साल जून में कंपनी ने 11407 कारें बेची थीं।

वोल्वो आयशर सीवी

वोल्वो आयशर सीवी

वोल्वो आयशर कमर्शिलयल व्हीकल्स की सेल्स साल दर साल आधार पर जून में 70.3 फीसदी घट कर 1358 यूनिट्स रह गयी। इसमें कंपनी की घरेलू सेल्स 75.4 फीसदी गिर कर 1016 यूनिट्स और निर्यात 16.7 फीसदी गिर कर 305 यूनिट्स रह गया। कंपनी की ट्रक सेल्स 44.8 फीसदी और बस निर्यात 28.6 फीसदी घटा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा की कुल सेल्स 55 फीसदी घट कर 19,385 यूनिट्स रह गई। मगर मई में 9560 यूनिट्स के मुकाबले इसकी सेल्स काफी बेहतर रही। महिंद्रा की घरेलू बिक्री 53% घट कर 18,505 यूनिट्स, निर्यात 72% घटकर 853 यूनिट्स, पैसेंजर व्हीकल सेल्स 57% गिर कर 8,075 यूनिट्स और कमर्शियल वाहनों की बिक्री 36% घटकर 10,417 इकाई रह गई। महिंद्रा की ट्रेक्टर सेल्स जून में 10 फीसदी बढ़ कर 36,544 यूनिट्स रही।

अतुल ऑटो
तिपहिया वाहन कंपनी अतुल ऑटो की सेल्स जून में 71.81 फीसदी घट कर 1044 यूनिट्स रह गयी। पिछले साल जून में अतुल ऑटो ने 3704 यूनिट्स बेची थीं।

हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प

मई के मुकाबले देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स 4 गुना बढ़ी। मई में हीरो ने 112,682 मोटरसाइकिलें और स्कूटरें बेची थीं, जबकि जून में इसने 4,50,744 वाहन बेचे।

टीवीएस मोटर
जून में 297102 वाहनों के मुकाबले टीवीएस की सेल्स 198387 यूनिट्स रह गई। मगर मई के मुकाबले इसकी सेल्स सुधरी है। मई में इसने कुल 58906 वाहन बेचे थे।

Maruti Alto : सिर्फ 60000 रु में मिल रही ये कार, जानिए कैसेMaruti Alto : सिर्फ 60000 रु में मिल रही ये कार, जानिए कैसे

English summary

Car Sales Improvement in performance of car companies including Maruti

Escorts sold 10,851 units of tractors in June. The company's June sales were up 21.1%. Its domestic sales have increased by 22.8 percent, but exports have decreased by 26.9 percent.
Story first published: Wednesday, July 1, 2020, 18:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X