For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Sales : कैसा रहा Maruti सहित बाकी कंपनियों का हाल, जानिए यहां

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन से जिन सेक्टरों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा उनमें ऑटो सेक्टर शामिल है। ऑटो सेक्टर पहले ही मंदी से जूझ रहा था, मगर लॉकडाउन ने हालात और खराब कर दिए। कार कंपनियों की हालत ऐसी हो गई थी कि अप्रैल में कोई भी कंपनी एक भी गाड़ी नहीं बेच सकी। मगर सरकार की तरफ से लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद कार कंपनियां मई महीने में थोड़ा-बहुत कारोबार कर सकीं। बात देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की करें तो मई में पिछले साल के मुकाबले इसकी सेल्स 86 फीसदी घटी। मई 2019 में 1,34,641 यूनिट्स के मुकाबले इस साल मई में कंपनी सिर्फ 18,539 यूनिट्स बेच सकीं। मारुति की घरेलू बिक्री 88.93 फीसदी गिर कर 13888 यूनिट्स और एक्सपोर्ट 48.82 फीसदी लुढ़क कर 4651 यूनिट्स रह गया। हालांकि किसी भी लिहाज से ये आंकड़े तुलनात्मक नहीं हैं, क्योंकि कोरोना संकट के कारण स्थिति पिछले साल के मुकाबले बिलकुल अलग है। आइए जानते हैं बाकी कंपनियों का हाल।

एमजी मोटर्स की हालत खराब

एमजी मोटर्स की हालत खराब

एमजी मोटर्स ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच सप्लाई चेन में दिक्कतों के बावजूद अपनी हेक्टर एसयूवी की 710 यूनिट्स बेचीं। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने गुजरात में अपने हलोल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोडक्शन फिर से शुरू कर दिया है। देश भर में लगभग 65% शोरूम और सर्विस स्टेशन काम कर रहे हैं, मगर इनमें कर्मचारियो की संख्या कम है।

एस्कॉर्ट्स ने संभाला मोर्चा
फार्म उपकरण निर्माता एस्कॉर्ट्स ने मई में 6,594 यूनिट्स ट्रैक्टर बेचे। कंपनी की मई सेल्स में 3.4% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 6,827 यूनिट्स बेची थीं। इसका एक्सपोर्ट 339 यूनिट्स से 58.7 फीसदी गिर कर 140 यूनिट्स रह गया।

हुंडई की कार सेल्स 79 फीसदी घटी
मई 2019 में 59102 यूनिट्स के मुकाबले मई 2020 में हुंडई 78.7 फीसदी कम सिर्फ 12583 कारें बेच सकी। इसकी भारत में बिक्री 42502 यूनिट्स से 83.8 फीसदी घट कर 6883 यूनिट्स रह गई। वहीं एक्सपोर्ट 16600 यूनिट्स की तुलना में 5700 यूनिट्स रह गया।

महिंद्रा की सेल्स लुढ़की

महिंद्रा की सेल्स लुढ़की

महिंद्रा की कुल वाहन सेल्स 45421 यूनिट्स से 79 फीसदी घट कर 9560 यूनिट्स पर आ गई। इनमें पैसेंजर वाहनों की सेल्स 20608 यूनिट्स की तुलना में 3867 यूनिट्स, कमर्शियल वाहनों की सेल्स 17879 यूनिट्स से गिर कर 5170 यूनिट्स और एक्सपोर्ट 2365 यूनिट्स से घट कर 484 यूनिट्स रह गया। कंपनी ने 70% डीलरशिप खोल दी है और रिटेल सेल्स शुरू कर दी है। आपको बता दें कि महिंद्रा टैक्टर भी बेचती है। खास बात ये है कि इन हालातों में भी कंपनी की ट्रैक्टर सेल्स बढ़ी है। महिंद्रा की ट्रेक्टर सेल्स मई 2019 में 23539 यूनिट्स से 2 फीसदी बढ़ कर मई 2020 में 24017 यूनिट्स रही।

हीरो की सेल्स 83 फीसदी घटी
दोपहिया मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मई सेल्स 83 फीसदी घटी है। कंपनी ने मई 2019 में 652028 मोटरसाइकिलें और स्कूटरें बेचीं थीं, जबकि इस साल समान महीने में ये 112,682 मोटरसाइकिलें और स्कूटरें बेच सकी। देश में कंपनी ने अपने सभी 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में अब सीमित प्रोडक्शन के साथ ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

टोयोटा की सेल्स में भारी गिरावट

टोयोटा की सेल्स में भारी गिरावट

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा मई में सिर्फ 1639 कारें बेच पाई, जबकि पिछले साल मई में इसने 12138 कारों की सेल्स की थी। बाकी कंपनी ने अपना प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। साथ ही इसके डीलर पार्टनर्स भी काम शुरू कर चुके हैं।

टीवीएस का कैसा रहा कारोबार
मई में टीवीएस ने कुल 58906 दोपहिया और तिपहिया वाहन बेचे। इनमें 56218 दोपहिया और 2688 तिपहिया वाहन शामिल हैं। कंपनी ने घरेलू बाजार में 41067 यूनिट्स दोपहिया वाहन बेचे।

CAR : खरीदने से पहले जानें कंपनियों के ऑफर्स, 1 साल EMI पर छूट से लेकर डिस्काउंट तकCAR : खरीदने से पहले जानें कंपनियों के ऑफर्स, 1 साल EMI पर छूट से लेकर डिस्काउंट तक

English summary

Car Sales How auto companies including maruti perform in may know here

Hyundai was able to sell only 12583 cars in may 2020, down 78.7 percent as compared to 59102 units in May 2019.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X